World Vegetarian Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शाकाहारी दिवस

World Vegetarian Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व शाकाहारी दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

विश्व शाकाहारी दिवस प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य शाकाहारी होने के फायदें और शाकाहारी होने के लिए लोगो को जागरूक करना होता है. सर्वप्रथम यदि आप शाकाहारी है तो आप की वजह से किसी जीव की हत्या नही होती है. किसी जीव को कष्ट नही होता है. अगर आपकी वजह से किसी को कष्ट होगा तो आपको भी जीवन में उतना कष्ट भोगना पड़ेगा. क्योंकि इसी धरती पर ही कर्म का फल मिलता है.

कुछ लोग सोचते है कि मांसाहारी होने से शरीर में ज्यादा ताकत आएगी. लेकिन यह मिथ्या है क्योंकि हाथी शाकाहारी होता है लेकिन वह सबसे ताकतवर जानवर है. बहुत सारी ऐसी बीमारी है जो मांस खाने की वजह से होता है. जागरूकता के अभाव के कारण लोग शाकाहारी भोजन को ज्यादा महत्व नही देते है.

शाकाहारी भोजन करने से शरीर स्वस्थ्य और गठीला होता है. आहार अच्छा होने की वजह से इंसान का व्यवहार भी अच्छा होता है. दिमाग तेज होता है. शरीर में आलस्य नही आता है. दूध को पूर्ण आहार माना जाता है. शाकाहारी लोगो को दूध या दूध से बने खाद्यय पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

मैंने अपने पहचान के 20 लोगो के नाम एक कागज पर लिखे और उनके आगे लिखा कौन माँसाहारी है और कौन शाकाहारी है. फिर मैंने देखा इसमें से कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है और अपने जीवन में क्या कर रहा है. मैंने पाया कि माँसाहारी लोग ज्यादातर अशिक्षित, असफल और अपने जीवन में दुखी है. जबकि शाकाहारी लोग बुद्धिमान, सफल और खुश है. कुछ बुद्धिमान लोगो को भी मैंने माँस-मछली खाते देखा लेकिन जब करीब से जानने की कोशिश की तो यह पता चला कि उन्हें यह खाने में ज्यादा आनन्द नही आता है. और कुछ समय बाद वो छोड़ देते है.

अगर आप शाकाहारी बनना चाहते है तो आप अपने घर बैठकर इस प्रयोग को कर सकते है. आप खुद निर्णय ले सकते है कि Vegetarian होने का मतलब जीवन को खुशियों से भरना है. आहार में बदलाव होने से भी जीवन में बहुत बदलाव आता है. शाकाहारी लोगो के लिए कुछ Motivational शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है.

World Vegetarian Day Shayari in Hindi

जिसका शाकाहारी आहार होगा,
उसका ही उत्तम व्यवहार होगा.


कोशिश करें आपकी वजह से कोई जीव न मरने पायें,
विश्व शाकाहारी दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनायें.


World Vegetarian Day Shayari in Hindi
World Vegetarian Day Shayari Image in Hindi | Happy World Vegetarian Day 2024

माँसाहारी भोजन बुद्धि-विवेक का नाश करता है,
शाकाहारी भोजन रोम-रोम में विश्वास भरता है.


World Vegetarian Day Status in Hindi

शाकाहारी भोजन को अपनाओ,
सारी बीमारियों को दूर भगाओ.


जानवरों की हत्या में भागीदारी न करें,
पूरा जीवन आप शाकाहारी रहे.


आपके अंदर क्या है,
दया है. तो शाकाहारी बने.


World Vegetarian Day Quotes in Hindi

World Vegetarian Day Status in Hindi
World Vegetarian Day Status Image in Hindi | Happy World Vegetarian Day 2024

Happy World Vegetarian Day – असली ताकत इंसान के दिमाग में होती है. जिसका दिमाग तेज और मजबूत होता है उसी का शरीर भी स्वस्थ्य होता है. अगर आप अपने दिमाग को तेज और मजबूत बनाना चाहते है तो शाकाहारी भोजन ग्रहण करें. योग और व्यायाम के लिए समय दें. इससे आपकी काया निरोगी होगी. आप लम्बें समय तक जीवित रहेंगे.

लोग मांस खाते है और सोचते है कि
बैल की तरह ताकतवर हो जायेंगे
लेकिन भूल जाते है कि बैल घास खाता है.


शाकाहारी भोजन हमारे व्यवहार पर
बहुत गहरा प्रभाव डालता है. अगर
विश्व के सभी लोग शाकाहारी
बन जाएँ तो मानवजाति का भाग्य
ही बदल जायेगा.


शायद मांस खाने वालों को यह मालूम नही कि
एक मुर्गे या बकरी के जान की कीमत उतनी ही होती है,
जितनी एक इंसान के जान की कीमत होती है.


अगर आप शाकाहारी बनना चाहते है,
तो शाकाहारी होने के लाभ के बारें में सोचना शुरू कर दीजिये.


World Vegetarian Day Quotes in English

People eat meat and
think they will become
strong as an ox. forgetting
that the ox eats grass.


To my mind, the life of a lamb is no
less precious than that of a human being.


If slaughterhouses had glass walls,
everyone would be a vegetarian.


World Vegetarian Day Shayari

गर्व से कहो कि मैं शाकाहारी हूँ,
जीवों के हत्या का नही व्यापारी हूँ.


इंसान जो जानवर खाता है,
अगला जन्म वही पाता है,
फिर उसे उसके पाप की वजह से
किसी और के लिए काटा जाता है.


World Vegetarian Day Shayari in English

Jiska Shakahari Aahar Hoga,
Uska Hee Uttam Vywahaar Hoga.


Koshish Karen Aapki Wajah Se Koi Jeev Na Marne Paayen,
Vishwa Shakahari Diwas Ki Aapko Haardik Shubhkamnayen.


Mansahari Bhojan Buddhi-Vivek Ka Nash Karta Hai,
Shakahari Bhojan Rom-Rom Me Vishwas Bharta Hai.


World Vegetarian Day Wishes in Hindi

देखते है, इंसान होने का प्रमाण कौन दे पाता है,
याद रखना सिर्फ जानवर ही जानवर को मारकर खाता है.


इंसानियत धीरे-धीरे मर रही है,
तभी इंसान जानवर को मार कर खा रहा है.


World Vegan Day Shayari in Hindi

शाकाहारी खाना खाएंगे,
दुनिया को अपनी ताकत दिखाएंगे,
बेजुबान जीवों को नहीं सतायेंगे
इंसानियत का गीत गाएंगे।


खाने से पहले बिरयानी
उस जीव की चीख सुन लेते,
करूणा के वश होकर तुम भी
शाकाहार को चुन लेते।


विश्व शाकाहारी दिवस पर शायरी

प्रकृति की मार से बचना है,
तो शाकाहारी बनकर रहना है,
इससे होता है इंसान का दिमाग खराब
छोड़ो अंडा, मांस, मछली और शराब।


सोचो कितना दर्द होता है,
जब थोड़ी-सी ऊँगली अपनी कटती है,
उन जीवों का दर्द महसूस करो
जिनके गर्दन पर चाकू चलती है।


World Vegetarian Day Slogan in Hindi

हाथ जोड़कर है विनय हमारी,
तुम भी बन जाओ शाकाहारी।


खुद को स्वस्थ्य रखना है बड़ी जिम्मेदारी,
मांसाहारी भोजन से होती है बड़ी बीमारी।


अपने कर्मों का हर कोई करता है भरपाई,
शाकाहारी बन जाओ तुम भी मेरे भाई।


पाप करने से बचा लो,
खुद को शाकाहारी बना लो।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles