World Contraception Day Shayari Status Quotes | विश्व गर्भनिरोधक दिवस

World Contraception Day Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व गर्भनिरोधक दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

प्रतिवर्ष 26 सितम्बर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है. शादी शुदा पुरूषों और महिलाओं को गर्भनिरोधक तरीको के बारे में जागरूक करना और उन तक उनकी पहुँच सुनिश्चित करना.

हर महिला और पुरूष को Family Planning के बारें में पूरी जानकारी हो और महिलाओं को यह अधिकार होना चाहिए कि वह सुनिश्चित करें कि कब और कितने बच्चे करने है. भारत सरकार परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए “हम दो हमारे दो” का नारा देती है. अगर आप दो बच्चे की फैमिली प्लानिंग कर रहे है तो दोनों बच्चों के जन्म में उचित अंतराल होना चाहिए.

गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करने से परिवार नियोजित रहता है, जिसके कारण परिवार बच्चे और माँ का स्वास्थ्य अच्छा होता है. बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा मिलती है. परिवार की गरीबी दूर होती है. इससे परिवार, समाज और देश अधिक मजबूत और समृद्धि होता है.

World Contraception Day Shayari in Hindi

World Contraception Day Image in Hindi
World Contraception Day Image in Hindi | World Contraception Day 2020

दो से अधिक बच्चों की जिम्मेदारी गरीबी बढायें,
गर्भनिरोधक तरीको को अपनाएँ बिना शरमायें.


World Contraception Day Shayari in Hindi
World Contraception Day Shayari Image in Hindi | World Contraception Day 2020

परिवार नियोजन से घर-आँगन में खुशियाँ लायें,
आपको विश्व गर्भनिरोधक दिवस की शुभकामनाएं.


परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक पर बात करने से कतराते है,
शिक्षित हो या अशिक्षित सभी थोड़ा बहुत शरमाते है.


World Contraception Day Status in Hindi

आज भी भारत में शिक्षित होने के बावजूद लोग परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक के बारें में बात करने से घबराते और शरमाते है. इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है. जिसकी वजह से जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ गई है. सरकार को गर्भनिरोधक उपायों के बारें में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग जनसंख्या नियंत्रण में अपना सहयोग दे सके.

जागरूक बने और जागरूक करें,
गर्भनिरोधक का इस्तेमाल जरूर करें.


एक बच्चे की बाद महिला की इसमें भलाई,
जिसने बिना शर्मायें गर्भनिरोधक अपनाई.


परिवार नियोजन महिलाओं का अधिकार हो,
जब पति-पत्नी संबंध बनाये तो गर्भनिरोधक का इस्तेमाल हो.


World Contraception Day Quotes in Hindi

World Contraception Day Wishes in Hindi
World Contraception Day Wishes Image | World Contraception Day 2020

गर्भनिरोधक तरीकों में पुरूष नसबंदी को सबसे कारगर माना जाता है. कंडोम, डायाफ्राम का इस्तेमाल भी गर्भनिरोधक के रूप में करते है. लेकिन यह बहुत ज्यादा सुरक्षित नही माना जाता है. गर्भनिरोधक गोलियों से बचना चाहिए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है. गर्भनिरोधक के और भी कई तरीके होते है.

सराकर जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए
दो से अधिक बच्चों वाले परिवार को आरक्षण और
कई प्रकार के अधिकार से वंचित कर रही है. तकि लोग
लोग जनसंख्या नियंत्रण में अपना सहयोग दें.


भारत में बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें
गर्भनिरोधक तरीकों के बारें में उचित जानकारी नही है.
जिसकी वजह से वो बच्चे पर बच्चा पैदा करते जाते है.


World Contraception Day Slogans in Hindi

गर्भनिरोधक का उपयोग करें,
ताकि गरीबी का बोझ ना बढ़े.


बच्चा एक हो पर अच्छी शिक्षा पाये,
जागरूक बन गर्भनिरोधक को अपनाये।


ज्यादा बच्चे ज्यादा खर्चा,
इससे बढ़ जाता है कर्जा।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles