विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विचार | World Thalassaemia Day Quotes Status Shayari

World Thalassaemia Day Quotes Status Shayari Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विचार स्टेटस शायरी थॉट्स स्लोगन इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

विश्व थैलेसीमिया दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है. यह रक्त विकार सम्बंधित बीमारी है. यह एक अनुवांशिक बीमारी है जो बचपन में होता है. थैलेसीमिया के कारण एनीमिया हो जाता है. इसमें मरीज को हर दो-तीन सप्ताह के बाद रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है.

World Thalassaemia Day Quotes in Hindi

World Thalassaemia Day Quotes in Hindi
World Thalassaemia Day Quotes in Hindi | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे कोट्स इन हिंदी

रक्तदान के लिए खुद को जागरूक करें,
आइये हम मिलकर थैलेसीमिया से
पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान करें।
इनकी इस लड़ाई में मदत करें।
हैप्पी वर्ल्ड थैलेसीमिया डे


विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर
हम मिलकर उन लोगो का हौसला बढ़ाएं,
जो इस बीमारी से लड़ रहे है.
विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुभकामनाएं


हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए
कि थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों
के लिए यह कितना संघर्षपूर्ण है.
हमें उनकी हर तरह से सहायता करनी चाहिए
और उनके इस जीवन को आसान बनाएं।
Happy World Thalassaemia Day 2022


World Thalassaemia Day Status in Hindi

World Thalassaemia Day Status in Hindi
World Thalassaemia Day Status in Hindi | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे स्टेटस इन हिंदी

हर कोई अपने जीवन में हीरो बन सकता है,
रक्तदान करके कई जिंदगियों को बचा सकते है.
विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुभकामनाएं


किसी की जान बचाकर देखिये,
बड़ी ख़ुशी मिलती है रक्तदान करके देखिए।
8 मई – विश्व थैलेसीमिया दिवस


खुद को भाग्यशाली माने अगर रक्तदान किया है,
क्योंकि आप किसी के जीवन में ख़ुशी का कारण बने है.
Happy World Thalassemia Day 2022


World Thalassaemia Day Shayari in Hindi

World Thalassaemia Day Shayari in Hindi
World Thalassaemia Day Shayari in Hindi | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे शायरी इन हिंदी

खुद को बनाये दूसरों के लिए वरदान,
अपने जीवन में जरूर करें रक्तदान,
उन लोगो पर होगा आपका एहसान
जो थैलेसीमिया से पीड़ित है इंसान।
हैप्पी वर्ल्ड थैलेसीमिया डे 2022


रक्तदान करने के लिए खुद को
और दूसरों को भी जागरूक बनाएं,
आओ हम सब मिलकर कुछ इस तरह से
विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाएं।


World Thalassaemia Day Shayari
World Thalassaemia Day Shayari | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे शायरी

रक्तदान करके भी चेहरों पर
ख़ुशी लाया जा सकता है,
नफरत से भरी दुनिया को मानवता का
पाठ पढ़ाया जा सकता है.
विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुभकामनाएं


World Thalassaemia Day Wishes in Hindi

World Thalassaemia Day Wishes in Hindi
World Thalassaemia Day Wishes in Hindi | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे विशेस इन हिंदी

उन लोगो के लिए हीरो बनने का मौका है,
जिन्हें खून की जरूरत है. आइये रक्तदान करें
और पूरे विश्व को मानवता की प्रेरणा दें.
8 May – World Thalassemia Day


ऐसे बहुत से लोग है जो थैलेसीमिया से पीड़ित है
और उन्हें हमारी मदद की जरूरत है. आइये हम
बाहर निकलें और रक्तदान करें।
सभी को विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुभकामनाएं


World Thalassaemia Day Message in Hindi

World Thalassaemia Day Message in Hindi
World Thalassaemia Day Message in Hindi | वर्ल्ड थैलेसीमिया डे मैसेज इन हिंदी

हम सभी नियमित रूप से रक्तदान करके,
थैलेसीमिया से लड़ रहे लोगो की मदत कर सकते है.
हैप्पी वर्ल्ड थैलेसीमिया डे – 8 मई 2022


रक्तदान करना एक अच्छी आदत है,
क्योंकि इससे कई चेहरों पर मुस्कान आती है.
विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुभकामनाएं


World Thalassaemia Day Slogan in Hindi

World Thalassaemia Day Slogan in Hindi
World Thalassaemia Day Slogan in Hindi | विश्व थैलेसीमिया दिवस पर नारे

थैलेसीमिया से लड़ रहे लोगो का साथ दे,
हम सभी रक्तदान करके आओ इसे मात दे.
World Thalassaemia Day – 8 May 2022


कुछ लोग छोटी-छोटी समस्याओं से डर जाते है,
कुछ लोग जिंदगी की बड़ी समस्या से भी लड़ जाते है.
8 मई – विश्व थैलेसीमिया दिवस


थैलेसीमिया क्या है? | What is Thalassemia?

  • थैलेसीमिया एक स्थायी रक्त विकार ( Chronic Blood Disorder ) है.
  • थैलेसीमिया माता-पिता के जींस के माध्यम से बच्चों को मिलने वाला रक्त से सम्बंधित अनुवांशिक विकार है.
  • इस रोग से पीड़ित लोगो में खून की कमी होती रहती है इसलिए हर दो-तीन सप्ताह के बाद रक्त चढ़ाने के आवश्यकता होती है.
  • हर एक लाल रक्त कण में हमोग्लोबिन के अणुओं की संख्या 240 से 300 मिलियन के बीच हो सकती है.

थैलेसीमिया मरीजों में खून की कमी के साथ-साथ शरीर की हड्डियाँ भी कमजोर होती है. शारीरिक विकास धीमी गति से होता है. पर्याप्त भूख नहीं लगती है. शरीर में लौह की अधिकता होती है. त्वचा लगभग पीली पड़ जाती है.. इसके साथ-साथ और भी कई प्रकार की शारीरिक समस्सयाएं हो सकती है.

भारत में पहला थैलेसीमिया का मामला 1938 में लोगो की जानकारी में आया. थैलेसीमिया के सबसे अधिक मरीज भारत में ही पाए जाते है. लगभग 4 करोड़ थैलेसीमिया से पीड़ित है और 1 लाख से अधिक ऐसे थैलेसीमिया से पीड़ित लोग है जिन्हे हर महीने खून चढाने की आवश्यकता पड़ती है. इलाज की कमी के कारण देश भर में 1 लाख से अधिक मरीज 18 वर्ष की आयु से पहले ही मर जाते है.

आशा करता हूँ यह लेख World Thalassaemia Day Quotes Status Shayari Wishes Message Slogan Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles