Women’s Day Status in Hindi ( Womens Day Status in Hindi ) – प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Womens Day ) के रूप में मनाया जाता हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन महिला दिवस स्टेटस ( Mahila Diwas Status ) दिए हुए हैं इसे जरूर शेयर करें.
नारी और पुरूष दोनों समान होते हैं. संविधान के अनुसार नारी को भी पुरूषों के समान ही अधिकार प्राप्त हैं परन्तु आज भी पुरूष प्रधान मानसिकता इस बात को समझने में असफल हैं. भारत सरकार और संविधान ने नारी को शक्तिशाली बानने के लिए कई अधिकार और सुविधाओं को दिया हैं. आज के युग में नारी ने पुरुषो को पछाड़ दिया हैं. विज्ञान, व्यवसाय, बैंकिंग, सुरक्षा, खेल, देश की सुरक्षा, इंजीनियरिंग आदि कई अन्य क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी हैं.
महिला दिवस स्टेटस | Women’s Day Status
नारी में शक्ति अपार हैं,
नारी इस सृष्टि का आधार हैं,
नारी का हमेशा सम्मान करो क्योंकि
नारी ही नर के जीवन का सार हैं.
Happy Womens Day
हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती हैं,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती हैं.
Happy Women’s Day
नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ हैं,
यदि नारी का सम्मान नहीं कर सके तो सब व्यर्थ हैं.
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
स्वयं पर तुम जरूर करना अभिमान,
यदि तुम करते हो नारी का सम्मान.
Happy Women’s Day
गर्भ से निकली आँखें खोली,
पहला शब्द मैं माँ बोली,
जीवन में स्नेह का रस घोली,
पहला शब्द मैं माँ बोली.
वीमेन स्टेटस हिंदी | Women Status in Hindi
औरत की क्या पहचान हैं,
औरत एक माँ हैं,
घर की शान हैं
पूरे परिवार की जान हैं,
Happy Women’s Day
औरत एक “माँ” है – पूजा करो,
औरत एक “बहन” हैं – स्नेह करो,
औरत एक “भाभी” है – आदर करो,
औरत एक “पत्नी” हैं – प्रेम करो,
औरत एक “नारी” है – सम्मान करो.
Happy International Women’s Day
मुस्कुराकर, दिल की बातें छुपाकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी उसकी दुनिया सारी
घर के कोने-कोने को रौशन करने वाली
वो महाशक्ति हैं एक नारी.
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
माँ, बहन, पत्नी, बेटी है वो,
जीवन के हर सुख-दुःख में शामिल है वो.
हैप्पी विमेंस डे
Women’s Day Status for Whatsapp, Facebook and Twitter
अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान,
कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम.
Happy International Women’s Day
औरत एक माँ, बहन, बेटी और पत्नी हैं,
औरत के बिना इस जहान में कुछ भी नहीं हैं.
हैप्पी विमेंस डे
हर घर की जान है औरत,
बेटी, माँ, बहन, भाभी, पत्नी बनकर घर-घर की शान है औरत,
न समझो इसको तुम कमजोर कभी
ये हा रिश्तों की डोर, मर्यादा और सम्मान है औरत
इसे भी पढ़े –