Sweater Shayari Status Quotes in Hindi | स्वेटर शायरी स्टेटस कोट्स

Sweater Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन स्वेटर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Sweater का हिंदी में अर्थ होता है “पसीना लाने वाला” या ऊनी कपड़ा. इसका प्रयोग ठंड से बचने के लिए गरम पहनावे के रूप में किया जाता है. इसे मुख्य रूप से शर्ट, ब्लाउज या टीशर्ट आदि के ऊपर पहनते है. स्वेटर प्रायः ऊन से बनता है. इसे हाथों से बुनकर भी बनाया जाता है और मशीनों से भी बनाया जाता है.

कुछ दशक पहले की बात करे तो गाँवों में ज्यादातर लोग हाथ का बुना हुआ स्वेटर पहनते थे. बहुत कम लोग स्वेटर को खरीदकर पहनते थे. लेकिन आज के समय में हर कोई खरीदकर पहनता है. किसी के पास इतना समय भी नही होता है कि महीनों तक मेहनत करके स्वेटर बनाये और पहनने वाले को ही ना पसंद आयें.

इस पोस्ट में स्वेटर शायरी, स्वेटर स्टेटस, Sweater Shayari in Hindi, Sweater Status in Hindi, Sweater Quotes in Hindi, स्वेटर शायरी हिंदी, स्वेटर स्टेटस हिंदी, स्वेटर पर शायरी, स्वेटर की शायरी, Shayari on Sweater in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Sweater Shayari in Hindi

Sweater Shayari in Hindi
Sweater Shayari in Hindi | Sweater Shayari Image

कड़ाके की ठंड में भी लड़कियाँ स्वेटर नही पहनती है,
ना जाने उन्हें ठंड सहता है या वो ठंड को सहती है.


गर्मी में स्वेटर की कोई कदर नही होती है,
सर्दी में इसके बिना किसी की बसर नही होती है.


जब किसी को दिल में अपना बनाकर बसाया जाता है,
गाँव में उसके लिए प्यार से बुनकर स्वेटर बनाया जाता है.


ख़्वाबों का स्वेटर बुनने में वक़्त न लगाये,
जल्द तैयार हो ताकि मौसम बदलने न पाये.


Sweater Status in Hindi

Sweater Status in Hindi
Sweater Status in Hindi | Sweater Status Image

कुछ लोग गलतफहमी की कील से,
दोस्ती का प्यारा स्वेटर उधेड़ देते है.


स्वेटर की गाँठों को खोला जा सकता है,
लेकिन कुंठित मन की गाठों को नही.


वो लोग बड़े ही खुशनसीब होते है,
जिनका अजीज हाथों से बुना स्वेटर देता है.


Sweater Quotes in Hindi

Sweater Quotes in Hindi
Sweater Quotes in Hindi | Sweater Quotes Image

माँ रोम-रोम तुम्हारी ही यादों से जुड़ा हुआ है,
जब तुम्हारे हाथों का बुना स्वेटर पहनता हूँ,
लगता है माँ मैं तुमसे ही लिपटा हूँ.


हाथों से बुनी हुई स्वेटर में प्रेम
और अपनेपन का एहसास इतना गहरा होता है.
कि देने वाले की यादें कभी धुंधली नही होती है.


वो हुनर खो गया या वो प्रेम कहीं खो गया,
अब कोई किसी को प्रेम की निशानी में
बुना हुआ स्वेटर नही देता है.


साल बदलने वाला है लेकिन हमारी किस्मत नही बदली,
जो पिछले साल स्वेटर पहना था,
इस साल भी वही स्वेटर पहन रहा हूँ.


Sweater Shayari in English

Garmi Me Sweater Ki Koi Kadar Nahi Hoti Hai,
Sardi Me Iske Bina Kisi Ki Basar Nahi Hoti Hai.


Hathon Se Bunee Hui Sweater Jisane Pai Ho Pyar Ki Nishani,
Usake Pyar Me Thee Sachchai Aur Uski Dilkash Thee Prem Kahani.


Khwabon Ka Sweater Bunane Mein Waqt Na Lagaye,
Jald Taiyar Ho Taki Mausam Badalne Na Paye.


स्वेटर शायरी

हाथों से बुनी हुई स्वेटर जिसने पाई हो प्यार की निशानी,
उसके प्यार में थी सच्चाई और उसकी दिलकश थी प्रेम कहानी.


जब यादें तेरी दिसम्बर में ठंड की तरह बढ़ने लगे,
तुम स्वेटर बन कर मेरे जिस्म से लिपट जाना.


स्वेटर पर शायरी

सर्दी का बारिश भी उलझन में डालता है,
कोई स्वेटर तो कोई रेनकोट निकालता है.


बस कीमतों के टैग लटके मिलते है,
महंगे लेदर जैकेट और ब्लेजरों में
इनमें वो रिश्तों की खुशबू ही नही
जो थी माँ के हाथ से बुने स्वेटरों में.
पंकज पाठक


स्वेटर शायरी हिंदी

जब यादें तेरी दिसम्बर में ठंड की तरह बढ़ने लगे,
तो तुम स्वेटर बनकर मुझे अपने गले से लगा लेना.


अगर ठंड माँ को लगती है,
तो वो बच्चों के लिए स्वेटर लाती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles