महाकाल शायरी | Mahakal Shayari in Hindi | Mahakal Status

Mahakal Shayri in Hindi for Facebook and Whatsapp – महाकाल के भक्तों के लिए इस पोस्ट में बेहतरीन महाकाल शायरी ( Mahakal Shayri ) और महाकाल स्टेटस ( Mahakal Status ) दिए हुए है। कालों के काल महाकाल को ही भगवान शिव, शंकर, भोलेनाथ, भोले बाबा, नीलकंठ, शिवशम्भू, चंद्रशेखर, महादेव, कैलाशपति, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारीश्वर आदि कई नामों से हम जानते हैं. महाकाल के बारें में जब हम पढ़ते है तो ज्ञात होता है कि इनका स्वभाव बड़ा ही शांत होता है पर गुस्सा आने पर कालों के काल बन जाते है.

भगवान शंकर की कई पौराणिक कहानियाँ है जिनमें उनका कई रूप देखने को मिलता है परन्तु महाकाल का स्वरूप उनका एक रहस्यमयी स्वरूप है. उज्जैन में महाकाल का एक प्राचीन मंदिर है जिसका नाम “महाकालेश्वर” है. शिवलिंग की भस्म से आरती की जाती है. पौराण‍िक कथा के अनुसार आदि काल में दूषण नामक एक राक्षस ने पूरे उज्जैन नगरी में तबाही और आतंक मचा रखा था, राक्षस दूषण के आतंक से मुक्त कराने के लिए भगवन शिव ने उसका वध कर दिया। जब दूषण नामक राक्षस का वध किये तो भगवान शिव बड़े ही क्रोध में थे और उन्होंने दूषण राक्षस के भस्म किया और उसी से अपना श्रृंगार किया। महाकालेश्वर भारत के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है.

महाकाल के भक्तों इस पोस्ट में आपको महाकाल शायरी, महाकाल स्टेटस, महाकाल ऐटिटूड स्टेटस, Mahakal Shayri, Mahakal Status, Mahakal Shayari 2019 2020, Mahkal Status 2019 2020, Mahakal Shayari in Hindi, Mahakal Ki Shayari, Jai Mahakal Shayari आदि मिलेंगे।

महाकाल शायरी | Mahakaal Shayari in Hindi

भक्तों की विनती हमेशा सुनते है महाकाल,
इसलिए हमारे सामने नतमस्तक रहता है काल.


वो डराता है मुझे कहकर कि मैं काल हूँ,
शायद उसको पता नहीं मैं भक्त महाकाल का हूँ.


जो निर्भय होकर जीते है,
वही महाकाल के भक्त होते है.


बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
महाकाल से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बंधन.


मृत्यु से वो डरे जो कर्म करे पाप के,
मृत्यु से हम नहीं डरते, हम भक्त है महाकाल के.


जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।


दुनियादारी से दूर रहता हूँ,
महाकाल की भक्ति में चूर रहता हूँ.
Mahakal Shayari in Hindi


जो पूरी दुनिया में शव के भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते है.
Best Mahakal Shayari


ना जिन्दगी की ख़ुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.


महाकाल स्टेटस | Mahakal Status in Hindi

कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय!!
महाकाल स्टेटस


महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है..!
Mahakal Status in Hindi


जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही!!
#महाकाल स्टेटस


मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है!!
Mahakal Status


तेरे दर पर आते आते महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी!!
जय महाकाल


Shayari on Mahakal in Hindi

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का.


आंधी तूफानों से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं.
Mahakal Shayari in Hindi


कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैं,
शान से जीना सिखाया जिसने ‘महाकाल’ उनका नाम हैं.


मौत का डर उनको लगता हैं,
जिनके कर्मो में दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खून में ही आग हैं.


खुद को महाकाल से जोड़ दो,
बाकि सब महाकाल पर छोड़ दो.


Mahakal Shayari Hindi | Mahakal Shayari

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।


काल की आखों में आँखे दाल के वहीं देख सकता हैं,
जिसकी निगाहों में महाकाल बसते हैं.
Mahakal Shayari


क्या तेरा क्या मेरा सब कुछ यहीं रह जाएगा,
महाकाल के भक्त बनो खुद पर विश्वास बढ़ जाएगा.


झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।


किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।
Mahakal Shayari


महाकाल ऐटिटूड स्टेटस | Mahakal Attitude Status

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।


तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।


महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,
खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।
Mahakal Status in Hindi


कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
क्योंकि हम जिसके बालक हैं, उनका नाम हैं महाकाल।


महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं,
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं।
Mahakal Status


महाकाल शायरी हिंदी | Mahakal Shayari in Hindi

हम तो चेले भी उनके हैं,
जिनका कोई गुरु नहीं था।
जय महाकाल।


चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है.
Mahakal Shayari in Hindi


आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.


हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया,
दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया.


किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर


जय महाकाल शायरी | Jai Mahakal Shayari

मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं.


महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं
मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं.


ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में.
Jai Mahakal Shayari


कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.


जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा


Mahakal Shayari in Hindi 2019

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए.


लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार.


नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण.


ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महाकाल जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.


खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की


Mahakal Status in Hindi 2019

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं


जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ.
Mahakal Status


वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं.


करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी


महाँकाल का नारा लगा कर दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये.
Mahakal Status in Hindi


Mahakal Attitude Status in Hindi

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं


ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं.


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया


अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम.
Mahakal Status in Hindi


माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं.


Mahakal Ki Shayari in Hindi

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं.


सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं.


मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ.
Mahakal Shayari in Hindi


तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी


हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने हैं तान के ‪सीना‬ चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर ‪महाकाल‬ के पलते हैं.
Mahakal Shayari


Mahakal Shayari

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते.


वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.


खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का.


भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.


संक्षिप्त सार

इस पोस्ट में बेहतरीन महाकाल शायरी और महाकाल स्टेटस दिए हुए हैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अपने विचारों को आप हमसे साझा कर सकते हैं. महाकाल के शायरी और स्टेटस को आप अपना WhatsApp और Facebook स्टेटस बना सकते हैं. इन्हे आप शेयर भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles