Whatsapp Online Shayari Status Quotes Images in Hindi – क्या आप अब Whatsapp के बिना रह सकते है? व्हाट्सऐप जिसे लगभग सभी लोग प्रयोग करते है. इसका सबसे ज्याद प्रयोग आशिक करते है. आजकल प्यार, इन्तजार, मोहब्बत, इंकार, इकरार, दीदार सब कुछ Whatsapp पर ही हो रहा है. आइयें पढ़ते है कुछ बेहतरीन Whatsapp Online Shayari.
इस आर्टिकल में Online Shayari, Online Shayari Images, Whatsapp Online Shayari, Online Hone Par Shayari, Online Shayari Pic, Online Aane Ki Shayari, Online Shayari Facebook, Dard Shayari on Line, ऑनलाइन आने की शायरी, ऑनलाइन शायरी पिक, ऑनलाइन शायरी इमेजेज, ऑनलइन शायरी फेसबुक आदि दिए हुए हैं.
Whatsapp Online Shayari

पहले लोग नाराज होते थे तो घर नहीं आते थे,
अब नाराज होते है तो ऑनलाइन नहीं आते है.
अब टेक्नोलॉजी वाला प्यार होने लगा है,
अब महबूबा का व्हाट्सऐप पर इन्तजार होने लगा है.
ऑनलाइन होकर वो रिप्लाई नही करती है,
जालिम हसीनों की अदाएं बड़ी तड़पाती है.
Whatsapp Online Shayari Image

व्हाट्सऐप पर हजार सवालों का एक जवाब देती हो,
एक बार में कितने आशिकों को हैंडल करती हो.
मोबाइल से मैंने अपना व्हाट्सऐप ही हटा दिया है,
ऑनलाइन न आकर तुमने बहुत सता लिया है.
नए दौर का कुछ ऐसा इश्क है,
बातें किसी और से हो रही है,
व्हाट्सऐप चैट किसी और से हो रही है,
दिल में मोहब्बत किसी और के लिए है.
दिल भी हमारा वो तोड़ गई,
और उनके व्हाट्सऐप ने हमे बेवफा भी बना दिया।
इसे भी पढ़े –
- Twitter Shayari in Hindi | ट्विटर शायरी
- Winter Quotes in Hindi | ठंड पर अनमोल विचार
- Bravery Quotes in Hindi | वीरता पर अनमोल विचार
- लीडर का वास्तविक अर्थ | Leader Meaning in Hindi
- औरत पर अनमोल विचार| Quotes on Women in Hindi