Twitter Shayari in Hindi – इस पोस्ट में दिए शायरी ट्विटर से लिए गये हैं. इसमें बहुत ही बेहतरीन शायरी दिए गये हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
बेस्ट ट्विटर शायरी | Twitter Shayari in Hindi
सुबह की ख्वाहिश शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह जिन्दगी हमने तेरे बिन सम्भाली हैं.
वो चाय ही क्या जिसमें उबाल ना हो,
वो इश्क ही क्या जिसमें बवाल न हो.
Twitter Shayari
अपनी जीत रख दूँ तुम्हारी हार के आगे,
कुछ बढ़कर नहीं तुम्हारे प्यार के आगे.
शब्द-शब्द सब कोइ कहे,
शब्द के हाथ न पांव;
एक शब्द औषधि करे
और इक शब्द करें सौ घाव.
Shayari on Twitter
हमारी पसंद अपनी, निगाह से न तोलिये
यह दिल के मामले है, इनमें न बोलिये.
मैं यूं मिलूँ तुझसे कि तेरा लिबास बन जाऊं,
तुझे बना के सागर खुद प्यास बन जाऊं.
Twitter Shayari in Hindi
ये जो तुम लफ्जों से बार-बार चोट देते हो,
दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो.
प्रेम अनकहे शब्दों का संसार है,
जिसे सिर्फ दिल ही समझता हैं.
Twitter Shayari
तू ही मेरा इश्क और तू ही मेरा खुदा है,
भले ही यह जिस्म तुझसे जुदा है.
‘तू’ मुझमें पहले भी था, ‘तू’ मुझमें अब भी है,
पहले मेरे लफ्जों में था, अब मेरी खामोशियों में हैं.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान में जायेगा,
होशियार रहना कोई पंख काटने जरूर आयेगा.
जिनके वजूद होते है,
वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं.
हर तकलीफ में इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत हैं.
अन्जाने ही रास्तों को खोजा करते हैं,
जिन्हें हो रब पर भरोसा वो कब डरा करते हैं.
जीवन की किताबों पर
बेशक नया कवर चढ़ाइये,
परन्तु बिखरे पन्नों को,
पहले प्यार से तो चिपकाइये.
Shayari on Twitter
बड़े अजीब से आजकल इस दुनिया के मेले हैं,
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं.
तजुर्बा कहता है, मोहब्बत से किनारा कर लूँ,
दिल कहता है कि – ये तजुर्बा दुबारा कर लूँ.
दर्द लेकर भी उफ़्फ़ ना करना दस्तूर हैं,
चल ये इश्क़ तेरी ये शर्त भी मंजूर हैं.
क्यों ना सजा मिलती हमें मोहब्बत में आखिर,
हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस शख्स की खातिर.
Shayari on Twitter
इसे भी पढ़े –