Wednesday Wisdom Shayari Status Quotes in Hindi | वेडनेसडे विजडम शायरी

Wednesday Wisdom Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बुधवार बुद्धिमत्ता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और वेडनेसडे विजडम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

हर दिन खूबसूरत और खास होता है. अगर आप दिन की शुरूआत उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक विचारों से करते है. बुधवार का दिन बड़ा ही उत्साहवर्धक होता है. मेरे गाँव में लोग अक्सर कहते है – “बुध का दिन बड़ा ही शुद्ध होता है.” बुधवार से याद आया कि एक फिल्म का नाम है – “A Wednesday” जिसमें एक आम इंसान की ताकत को दिखाया गया है. इस बेहतरीन और मोटिवेशनल फिल्म ( Motivational Film ) को जरूर देखे। वो लोग अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल करते है जो खुद को कम आँकते है.

#WednesdayWisdom को मैंने पहली बार ट्विटर पर देखा। इस हैश टैग पर लोगो ने अजीबों-गरीब पोस्ट कर रखा था. लोग के विचार निराशा भरे और हतोत्साहित नजर आ रहे थे. अगर आप अपने अंदर के उत्साह को बढ़ाना चाहते है तो कोशिश करें – “हर दिन कुछ नया करने की.” अगर हर दिन नहीं कर सकते है तो आप केवल बुधवार को कुछ नया करने की कोशिश करें। कुछ नया सोचने, पढ़ने और करने से हमारी ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होती है. इस पोस्ट में दिए नए और बेहतरीन विचारों को पूरा जरूर पढ़े.

Wednesday Wisdom Shayari in Hindi

Wednesday Wisdom Shayari in Hindi
Wednesday Wisdom Shayari in Hindi | वेडनेसडे विजडम शायरी

इतने मायूस क्यों होते हो, खुलकर जीना सीखो
जिंदगी की हर चुनौती से लड़ने का तरीका सीखो.


Wednesday Wisdom Shayari
Wednesday Wisdom Shayari | बुधवार बुद्धिमत्ता शायरी

खुशियां आएं तो चख लेना मिठाई समझकर,
जिंदगी में गम आये तो खा लेना दवाई समझकर.


Wednesday Wisdom Shayari Hindi
Wednesday Wisdom Shayari Hindi

कब तक मुक्क्दर रहेगा नाराज हम पर,
आज नहीं तो कल वो भी करेगा नाज हम पर.


Wednesday Wisdom Status in Hindi

Wednesday Wisdom Status in Hindi
Wednesday Wisdom Status in Hindi | वेडनेसडे विजडम स्टेटस

अँधेरे आसामान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है,
जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है.


Wednesday Wisdom Status Hindi
Wednesday Wisdom Status Hindi

इच्छाएँ जहाँ पर समाप्त होती है,
जिंदगी में सुकून वही से शुरू होता है.


Wednesday Wisdom Status
Wednesday Wisdom Status

खुद को सफल बनाना आसान है,
खुद को सरल बनाना मुश्किल है.


Wednesday Wisdom Quotes in Hindi

मेहनत कभी किसी की विफल ना हो,
रूको नहीं जबतक तुम सफल ना हो,
गिरना भी जरूरी है फिर उठने को
मुश्किलें ऐसी नहीं जिसका हल ना हो.


Wednesday Wisdom Quotes in Hindi
Wednesday Wisdom Quotes in Hindi

जो रास्ते कठिन बताये जाते है,
वही मंजिल तक ले जाते है,
जिन्हें आसान कहा जाता है,
वो रास्ता कही नहीं जाता है.


हथेली की चंद लकीरे तय नहीं करती है,
तुम जिंदगी में क्या करोगे,
तुम्हारे बाहों का पौरूष तय करता है
कि तूम जिंदगी में क्या बनोगे.


वेडनेसडे विजडम शायरी

जिंदगी में एक दिन जरूर कामयाबी को पाऊंगा,
जिसने मजाक उड़ाया है उन्हें शर्मिंदा कर जाऊँगा.


ब्रह्मा से कुछ लिखा भाग्य में,
मनुज नहीं लाया है,
अपना सुख उसने अपने
भुजबल से ही पाया है.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’


वेडनेसडे विजडम स्टेटस

मुश्किल रस्ते में आये तो मत घबराना,
जीत के लिए हर मुश्किल से लड़ जाना.


इस दुनिया में अमीर कितना डरते है,
सोचो, वो गरीब कितना हिम्मत रखते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles