गुरूवार शायरी स्टेटस कोट्स | Thursday Shayari Status Quotes in Hindi

Thursday ( Guruvar ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गुरुवार ( बृहस्पतिवार ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

जिंदगी की शुरूआत हो या दिन की, हमेशा सकारात्मक विचारों के साथ करनी चाहिए। एक-एक पल मिलाकर, एक-एक घड़ी मिलाकर ही हमारा जीवन बनता है… इसे व्यर्थ ना करें। इसका सदुपयोग करें। जीवन के कार्यों और जिम्मेदारियों को बोझ ना माने वरना आपका जीवन मुश्किल हो जायेगा। बल्कि इन्हें करने के लिए हमेशा तैयार रहे. बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार रहे. जब आप अपने किये कार्य को देखे तो आपको गर्व महसूस हो. इस लेख में शुभ गुरूवार पर प्रेरणादायक और उत्साहवर्द्धक शायरी स्टेटस कोट्स को पढ़े.

Thursday Shayari in Hindi

Thursday Shayari in Hindi
Thursday Shayari in Hindi | थर्सडे शायरी इन हिंदी | गुरूवार पर शायरी

जब आँखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया,
है मुश्किल क्या आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।


ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हकीकतें सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं
मुझे मुश्किलें ही मजा देती है.


रूकावटे आती है सफलता की राह में
यह कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता।


Thursday Status in Hindi

Thursday Status in Hindi
Thursday Status in Hindi | थर्सडे स्टेटस इन हिंदी | गुरूवार स्टेटस

ईश्वर के दर्शन और मित्र के मार्गदर्शन
दोनों ही जीवन को प्रकाशित कर देते है.


जहाँ सज्जन होते है, वहाँ संवाद होता है,
जहाँ दुर्जन होते है, वहाँ विवाद होता है.


जब भी जवाब दो लाजवाब दो,
वरना अपनी ख़ामोशी सामने वाले पर लाद दो.


Thursday Quotes in Hindi

Thursday Quotes in Hindi
Thursday Quotes in Hindi | थर्सडे कोट्स इन हिंदी | गुरुवार पर सुविचार

जीवन आपको वो नहीं देता
जो आपको चाहिए,
बल्कि आपको वो मिलता है
जिसके आप काबिल है.


जब “Why” क्लियर होता है
कि क्यों करना है,
तो “How” कैसे करना है
इसका रास्ता अपने आप मिल जाता है.


खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर इक जमाना है.


गुरुवार शायरी

गुरुवार शायरी
गुरुवार शायरी | Guruvar Shayari | Thursday Shayari

अपने आप कुछ नहीं होगा,
कुछ तो करना पड़ेगा
जीतने के लिए आपको
थोड़ा तो लड़ना पड़ेगा।


दो शब्द ही कहो
लेकिन प्रभावी होने चाहिए,
शब्द शांत ना रहे
लोगो पर हावी होने चाहिए।


गुरूवार स्टेटस

ठहरों मत अपने जूनून को उफान दो,
वक़्त आ गया है अपने सपने को उड़ान दो.


ये समय विपरीत है तो क्या हुआ टल जाएगा,
सूर्य कितना ही चमक ले सांझ तक ढल जायेगा।


जिंदगी का सबसे कठिन काम है
स्वयं को पढ़ना, लेकिन प्रयास अवश्य करें।


गुरुवार पर सुविचार

संगत में शुद्ध विचार
और पंगत में शुद्ध आहार न हो
तो छोड़ देने में ही बुद्धिमानी है.


प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है,
जिसे आप दूसरों पर छिड़कते है
तो कुछ बूंदें आप पर भी पड़ती है.


ज्ञान अर्जित करने के तीन माध्यम है –
पहला :
चिंतन करके – यह उत्तम माध्यम है.
दूसरा :
अनुकरण करके – यह सरल माध्यम है.
तीसरा :
अनुभव से – यह कष्टकारी माध्यम है.


बृहस्पतिवार शायरी

जो पिता के पैरों को छूता है,
वो कभी गरीब नहीं होता
जो माँ के पैरों को छूता है
वो कभी बदनसीब नहीं होता।


संसार में केवल मनुष्य ही
एकमात्र ऐसा प्राणी है,
जिसका जहर और मिठास
उसके दांतों में नहीं,बातों में है.


Guruvar Shayari

खुली किताबे खाली कमरा
बिखरा कुछ सन्नाटा है,
मन में कुछ सुलझे सपने है
और सपनों में कुछ आशा है.


जिस राह पर
मुश्किलों का बहाव होगा,
उसी राह पर चलकर
आपकी जिंदगी में बदलाव होगा।


Guruvar Status

जिस बात पर हर कोई खिलखिला उठे,
वही बात सब से खूबूसरत एवं आनंदमय है.


अपने किरदार से महकता है इंसान,
चरित्र पवित्र करने का इत्र नहीं आता.


लक्ष्य यदि सर्वोपरि है तो फिर आलोचना,
विवेचना और प्रशंसा कोई मायने नहीं रखती है.


बनना है तो ताज बनो,
धोखे बाज नहीं।


शुभ गुरूवार शायरी

शुरूआत करने के लिए
महान बनने की जरूरत नहीं है,
लेकिन महान बनने के लिए
शुरूआत करने के जरूरत है.


अनुभव इंसान को गलत फैसलों से बचाता है,
मगर अनुभव भी गलत फैसलों से ही आता है.


शुभ बृहस्पतिवार

आमदनी पर्याप्त ना हो तो
खर्चे पर लगाम रखनी चाहिए,
और जानकारी पर्याप्त ना हो तो
शब्दों पर लगाम रखनी चाहिए।
शुभ गुरूवार


अपनी शिकायत या
आलोचना को धैर्य से सुने,
यह हमारी जिंदगी की मैल हटाने
में साबुन का काम करती है… !


पहचान से मिला काम,
कम समय के लिए ही चलता है,
लेकिन काम से मिली पहचान,
जिंदगी भर रहती है.


शुभ गुरुवार स्टेटस

दुनिया की सबसे अच्छी दवा जिम्मेदारी है,
एक बार पी लीजिये जिंदगी भर थकने नहीं देगी।
शुभ गुरूवार


यदि सम्बन्ध थोड़े समय के तक रखना है तो मीठे बनिये,
यदि लम्बे समय तक रखना है तो स्पष्ट बनिए।


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है.


बृहस्पतिवार स्टेटस

सफलता की लिफ्ट खराब हो सकती है,
लेकिन सफलता की सीढ़ियां कभी नहीं।


जिंदगी में यादें बनाओ,
यादों को जिंदगी नहीं।


बृहस्पतिवार पर सुविचार

वक़्त पर ना कही गई बात,
एक वक़्त के बाद,
वक़्त वक़्त पर चुभती है.
शुभ गुरूवार


जब हम बच्चे थे,
तो बड़ो की बात मानने का कल्चर था,
जब हम बड़े हुए तो
अब बच्चों की बात मानने का कल्चर आ गया.
हमारी तो किसी ने सुनी नहीं।


दुनिया का सबसे अच्छा गहना है – “परिश्रम
और सबसे अच्छा जीवन साथी है – “आत्मविश्वास“.
शुभ गुरूवार


शुभ गुरूवार शायरी स्टेटस

कमियाँ निकाल दी लोगों ने इस कदर कि
बस अब खूबियाँ ही बच गयी है मुझमें दोस्तों।


इंसान वह नहीं जो चेहरे से दिखता है,
इंसान तो वह है जो सोच से दिखता है.


“विश्वास” में विष भी है और आस भी है,
ये स्वयं पर निर्भर करता है कि क्या ग्रहण करना है.


आशा करता हूँ यह लेख Thursday ( Guruvar ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर पढ़े.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles