Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी सुविचार

Husband Wife Love Quotes in Hindi – पति पत्नी के रिश्तें में प्यार और विश्वास का होना उतना ही आवश्यक है जितना जीने के लिए ऑक्सीजन और पानी की आवश्यकता हैं. पति पत्नी एक दुसरे के सुख-दुःख के साथी होते हैं. परन्तु आज के समय में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा हो जाना या मनमुटाव हो जाना, आम बात है. रिश्तों के अहमियत को समझिये और हमेशा एक संतुलित और बेहतर रिश्ता बनाने का प्रयास करें.

इस पोस्ट में बेहतरीन Husband Quotes in Hindi, Husband Wife Quotes in Hindi, Wife Quotes in Hindi, Husband Wife Love Quotes in Hindi, Love Quotes for Husband in Hindi, Love Quotes for Wife in Hindi, Pati Patni Quotes in Hindi, Pati Quotes in Hindi, Patni Quotes in Hindi, लव स्टेटस फॉर हस्बैंड इन हिंदी, हस्बैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी, Husband Wife Love Status in Hindi, Husband Status in Hindi, Wife Status in Hindi, लव कोट्स फॉर हस्बैंड विथ इमेजेज इन हिंदी, Love Quotes for Husband with images in hindi, Love Quotes for Wife with Images in Hindi आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

Love Quotes for Husband and Wife in Hindi

हस्बैंड वाइफ लव कोट्स इन हिद्नी | Husband Wife Love Quotes in Hindi

आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.


जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.


हमशे नाराज मत होना कभी, यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है.


बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.


मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं.
Husband Wife Love Quotes in Hindi


मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.


वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.


हस्बैंड कोट्स इन हिंदी | Husband Quotes in Hindi

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.


दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा”.


माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.


इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.
Husband Quotes in Hindi


वाइफ कोट्स इन हिंदी | Wife Quotes in Hindi

तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.


तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
Wife Quotes in Hindi


Romantic Love Quotes Images for Wife in Hindi
Romantic Love Quotes Images for Wife in Hindi

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.


मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
वाइफ कोट्स इन हिंदी


Romantic Love Quotes for Wife and Husband in Hindi

पति पत्नी के लिए बेहतरीन कोट्स, शायरी, इमेजेज इस पोस्ट में आपको मिलेंगे. अपने दिल के जज्बात को जताने के लिए अपने प्राणप्रिया को जरूर भेजे. इसमें आपको 2019, 2020 के नये और बेहतरीन शायरी और कोट्स मिलेंगे.

तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.


कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.


जब-जब तेरी याद आई है,
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है.
Romantic Love Quotes for Husband and Wife In Hindi


Pati Patni Quotes Images in Hindi
Pati Patni Quotes Images in Hindi

तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.


पति पत्नी कोट्स इन हिंदी | Pati Patni Quotes in Hindi

जहाँ टकरार होता है,
वहाँ प्यार भी होता हैं.


हम कहें तुम जान जाओ,
ये भी कोई मुहब्बत है
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.


मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
ये जब-जब कहता हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो.
Husband Wife Quotes in Hindi


इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ,
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू
मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ


तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.


Love Quotes for Husband in One line

जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,
उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.


प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,
और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में.


मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.


प्यार करो तो ऐतबार भी करों,
वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है.
One Line Love Quotes for Husband in Hindi

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.


मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”


मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें.


Husband Wife Quotes Images in Hindi
Husband Wife Quotes Images in Hindi

Sweet Love Quotes for Husband and Wife in Hindi

मेरे इश्क की जान तुम हो,
मेरे इश्क की पहचान तुम हो,
मेरे इश्क की भाषा तुम हो,
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो.


रिश्तें हमारा पति पत्नी का है,
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो.
Love Quotes for Husband in Hindi


जब तक इश्क की बातें करते हैं
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,
जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं.


नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं.
Wife Quotes in Hindi


तुम्हारें दिल में, मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी.


पैसे से अमीर तो लोग बेईमानी करके भी बन जाते हैं,
पर दिल का अमीर बनने के लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं.


जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका,
वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका.


Love Quotes for Husband with Images in Hindi

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो.


तुझे ऐसी निशानी दूँ जो तेरे पास रहे,
मेरी मोहब्बत का हमेशा एहसास रहे.


तुझ पर सब कुछ लुटा कर,
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ.


जिस इश्क़ को जानती और महसूस करती हूँ,
वो तुम्हारी वजह से है – ILove You So Much…


सोने से पहले, उठने के बाद आता है तेरा ही ख्याल,
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं.
Husband Wife Love Images


वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो.
आई लव यू


Love Quotes for Wife with Images in Hindi

लव कोट्स फॉर हस्बैंड ऑन एनिवर्सरी, Love Quotes for Husband on Anniversary, Husband Wife Love Quotes in Hindi, Husband Wife Love Status in Hindi, हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी, लव स्टेटस फॉर हुसबंद इन हिंदी, Love Status for Husband in Hindi, हस्बैंड वाइफ कोट्स इन हिंदी ,Husband Wife Quotes in Hindi.

इश्क़ को न जाने लोग क्या क्या कहते हैं,
मेरी जान हम तो तेरे नाम को ही इश्क़ कहते हैं.


तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर,
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं.


दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो.


काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता.


जिन्दगी भर तुम्हारे पास रहूँगा, तुम्हारा साथ दूँगा,
तुम्हारे मुस्कान के लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा,


तुमसे मिला तो ऐसा लगा
जैसे जिन्दगी से मिला गया,
सदियों से जो खोया था
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles