Borrow Shayari in Hindi
हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते है साहब,
कोई वक़्त पर लौटाता नहीं
इसलिए घाटे में चल रहे है।
सिलसिला ख़त्म क्यों करना,
जारी ही रहने दो,
इश्क में बाकी थोड़ी-बहुत
उधारी भी रहने दो.
Borrow Status in Hindi
जीवन के उलझनों से फरार होना चाहता हूँ,
बिना काम किये जिंदगी बीत जाएँ इतना उधार चाहता हूँ।
देश में रहने के लिए आधार और
भागने के लिए उधार बहुत जरूरी है।
किस कदर चुकाया उसने वो उधारी भूल गए,
बेटे आज कांधे की सवारी भूल गए
पारस बिर्ला
Borrow Quotes in Hindi
उधार लेने वालों को
सिर्फ एक बार माँगना पड़ता है,
लेकिन उधार देने वालों को
कई बार माँगना पड़ता है।
पैसे की उधारी पर शायरी
गलत आदमी को उधार देने पर
केवल पैसा ही डूबता है,
पर गलत आदमी को वोट देने पर
पूरा देश डूब जाता है।
सैलरी कम बताओ
तो रिश्तेदार इज्जत नहीं करते है
और ज्यादा बताओ तो
उधार मांगने लगते है।
इसे भी पढ़े –