उधार शायरी उर्दू में
कोई तो सूद चुकाए कोई तो ज़िम्मा ले
उस इंक़लाब का जो आज तक उधार सा है
कैफ़ी आज़मी
उधार शायरी
बदन है मिट्टी का साँसे सारी उधार है,
किसी और के हाथ में जिंदगी की पतवार है,
घमंड भी है तो किस बात का
यहां हम सब किरायेदार है।
कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है,
कभी-कभी जिंदगी मौत
आने से पहले मार देती है।
उधार स्टेटस
दिल में चाहत का होना जरूरी है साहब,
वरना याद तो उधार देने वाले भी करते है।
हमारे देश में आधा से ज्यादा रिश्तें
तो उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने में टूट जाते है।
अपमान वो उधार है जो अवसर मिलने पर
हर कोई ब्याज सहित चुकाता है।
ख़ुशी दुसरे से उधार नहीं ली जाती,
अपने अंदर से ही खोजनी पड़ती है।
Udhari Jokes in Hindi | उधारी पर जोक्स
गर्लफ्रेंड से दस हजार उधार लिए थे,
आज 3 साल हो गए है,
अब तक एक बार भी ब्रेकअप का
नाम तक नहीं लिया है।
मैं सभी पुरानी बातें भुलाकर
जीवन नये सिरे से जीना चाहता हूँ,
लेकिन जिसने उधार दिया है
वो मानते ही नहीं…
बढ़ती हुई महंगाई और घटती हुई कमाई को
देखकर आधार कार्ड की नहीं
अब जनता को “उधार कार्ड” की जरूरत
महसूस होने लगी है।