उधारी पर शायरी स्टेटस | Udhari Shayari Status Quotes in Hindi

Udhari Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में उधारी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

उधार पैसे देना हर किसी के जिंदगी के एक सबसे बड़ी समस्या है। कुछ लोग पैसा समय पर लौटा देते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो उधार लेने के बाद एक पर एक बहाने बनाने लगते है। उनके बहानों को सुनकर यह समझ में आने लगता है कि वे अप्रत्यक्ष रूप से यह कह रहे है कि मेरे पास पैसा नहीं है इसलिए नहीं दे पाऊंगा। इसलिए आप किसी दोस्तों, रिश्तेदार या किसी ख़ास को उधार देते वक़्त एक बार नहीं हजार बार जरूर सोचियेगा।

Udhari Shayari in Hindi

प्यार गया, पैसा गया
और गया व्यापार,
दर्शन दुर्लभ हो गए
जब से दिया उधार।


वह भी क्या खूबसूरत समय था,
जब सुबह-शाम आता था फोन,
थोड़े से पैसे क्या उधार दे दिए
तब से बंद आ रहा है उनका फोन।


तुम ही हो मेरे आँखों के तारे,
तुम ही हो मेरे जीने के सहारे,
बहुत परेशान हूँ मैं मेरे यार
उधारी के पैसे चुका दो सारे।


Udhari Status in Hindi

जिंदगी में मतलबी से प्यार की बातें,
और बनिये से उधार की बातें नहीं करनी चाहिए।


उधारी देना किसी जादू से कम नहीं है,
उधार लेने वाले अक्सर गायब हो जाते है।


उधार दीजिये लेकिन सोच समझकर,
कहीं अपने पैसों के लिए भिखारी ना बन जाना पड़े।


दोस्तों को उतने पैसे ही उधार दो,
जितना पैसा भूल जाने की ताकत हो।


Udhari Quotes in Hindi

यादाश्त सिर्फ हादसे के
बाद नहीं जाती है,
कुछ लोगों से पैसे उधार लेने
के बाद भी चली जाती हैं।


उधार लेने के बाद
आदमी “विक्रम लेंडर” हो जाता है,
रहता तो पृथ्वी की कक्षा में ही है
पर संपर्क टूट जाता है।


पैसा बड़े कमाल की चीज हैं,
अगर आपको किसी से परेशानी हैं,
तो उसे उधार दे दीजिये
फिर वो आपसे कभी नहीं मिलेगा।


उधारी पर शायरी

है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो मां का प्यार है जो सब पर उधार रहता है।


किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है।


उधारी स्टेटस

मुझे पर अपना इश्क़ यूँ ही उधार रहने दें,
बड़ा हसीन है कर्ज मुझे यूँ ही कर्जदार रहने दे।


नगद वालों को पूछता है कौन,
उधार वालों को भूलता है कौन ?


प्यार और उधार उन्हीं को दो,
जिनसे वापसी की उम्मीद हो।


ब्याज भले ही दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े,
पर उधार अपनों से कभी मत लेना।


Latest Articles