Money Shayari in Hindi – धन हमारे जीवन की सबसे उपयोगी चीज हैं जिसके माध्यम से हम अपनी सारी जरूरत की चीजों को खरीदते हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन Money Shayari, Wealth Shayari, Paiso Pr Shayari, Dhan Pr Shayari, Paise Pr Shayari आदि दिए गये हैं इन्हें जरूर पढ़े आशा करता हूँ कि आपको यह पसंद आयेंगे…
Best Money Shayari in Hindi | बेस्ट मनी शायरी हिंदी में
इंसान कहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊँ,
और पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊँ.
जो ठोकरों में जहाँ रखते है,
वो जेब में पैसा कहाँ रखते है.
खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता,
मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता,
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के,
अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता…
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता…
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…
आपके पास पैसा है…
तो लोग पूछते है… कैसा हैं?
छोड़ो इन मतलबी लोगो को,
इनका स्वभाव ही ऐसा हैं…
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
पागल हैं ये दीवाने…ये जानते ही नही,
सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं,
पैसा कमाने से ‘हरि’ को ऐतराज नही,
गर कमाया पैसा नाजायज नही…
काला धन से देश होता हैं बदहाल,
काला धर वापस आपने से देश होगा खुशहाल…
कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं.
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं
पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं.