National Tourism Day Slogan Image in Hindi & English – “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देना है. विश्व पर्यटन दिवस ( World Tourism Day ) हर साल 27 सितम्बर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देना है.
पर्यटन अनुभव को बढ़ता है और विचारों को शुद्ध बनाता है. इससे विभिन्न तरह की जानकारियाँ मिलती है जो कि मात्र एक किताब पढ़ कर कभी नही मिल सकती है. पर्यटन से विभिन्न संस्कृतियों और संस्कारों को देखने और उन्हें समझने का मौका मिलता है. इससे लीडरशिप स्किल बढ़ती हैं.
इस आर्टिकल में पर्यटन पर नारे, पर्यटन पर स्लोगन, Slogan on Tourism in Hindi, Tourism Slogan in Hindi, National Tourism Day Slogans in Hindi, World Tourism Day Slogans in Hindi, Slogans on Tourism Day in Hindi आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
Slogans on Tourism Day in Hindi
विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है,
पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है.
अनुभव से संतुष्टि आती है,
पर्यटन से ही अनुभव मिल पाती है.
कम पैसे में बड़ा आनन्द आता है,
जो भारत देश घूमने आता है.
National Tourism Day Slogan in Hindi
विभिन्नता को देखिये कई वेश में,
कुछ दिन गुजारिये भारत देश में,
भारत देश महान है,
पर्यटन से बढ़ता ज्ञान है.
भारत देवो की भूमि कहलाती है,
गंगा में नहाने से मन को शांति मिल जाती है.
Slogan on Indian Tourism in Hindi
भारत विभिन्न धर्मो का नूर है,
कुम्भ का मेला पूरी दुनिया में मशहूर है.
पर्यटन से मन को मिलती शांति है,
भारत को पूरी दुनिया जानती है.
नये-नये पर्यटन स्थल बनाये जा रहे है,
हम भारतीय पूरी दुनिया में छाये जा रहे है.
Slogan on Tourism in India
Travel is the only thing you
buy that makes you richer.
The more I traveled the more I
realized that fear makes strangers of people
who should be friends
Travel makes a wise man better,
and a fool worse.
One’s destination is never a place,
but a new way of seeing things.
A journey is best measured in
friends, rather than miles.
Tourism Day Slogan in Hindi
भारत अध्यात्मिक पर्यटन का देश है,
आत्मा को शांति मिले ऐसा परिवेश है.
पर्यटक का करे सम्मान,
तभी बनेगा देश महान.
पर्यटन पर नारें
पर्यटन का मजा जरूर लीजिये,
ऑफिस में कैद कर खुद को सजा न दीजिये.
ताजमहल भारत का गर्व है,
यहाँ हर दिन एक पर्व है.
Happy National tourism Day Slogan in Hindi
बहुत से युवा पर्यटन (यात्रा) का शौक रखते है लेकिन पैसा न होने की वजह से वो यात्रा नही कर पाते है. ऐसे पढ़े-लिखे युवाओ को Tourism Company में नौकरी ढूँढनी चाहिए. इससे वो कुछ पैसा भी कमा लेंगे और यात्रा भी कर लेंगे. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के बहुत सारे अवसर है. इसमें युवा अपना करियर भी बना सकते है. टूरिज्म से सम्बन्धित छोटे-छोटे कोर्स करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
पर्यटन की थकान में ही
जीवन का परम आनंद है.
बहता जल जैसे पवित्र होता है,
पर्यटक स्वयं का मित्र होता है.
खुद से मिलकर आते है,
जब भी यात्रा करने जाते है.
यात्रा पर नारे
जिम्मेदारियों का बोझ उतारकर,
मैं हर बार निकलता हूँ यात्रा पर.
जब भी यात्रा पर जाता हूँ,
मैं परम आत्मशांति पाता हूँ.
पर्यटन करके बनाओ विशेष,
अगर जीवन में कुछ दिन है शेष.
Tourism Slogan in Hindi
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन के बहुत सारे स्थान होते है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वहां अच्छे सड़को का निर्माण करवाना चाहिए. ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए कि विदेशी गावों में भी घूमने जाएँ. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की आय बढ़ेगी. बिज़नस और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
जो पर्यटक भारत के गावों को घूमा है,
उसने ही भारत के माथे को चूमा है.
माना आज भी साधनों का अभाव है,
मगर पर्यटन का उत्कृष्ट स्थान गाँव है.
इसे भी पढ़े –
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस | National Tourism Day Shayari Quotes in Hindi
- World Tourism Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व पर्यटन दिवस
- Slogan on Friendship in Hindi | दोस्ती पर स्लोगन्स
- उत्तर प्रदेश टूरिज्म स्लोगन | Uttar Pradesh Tourism Slogan in Hindi
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Science Slogan in Hindi | विज्ञान पर नारें
- पटना और उसके आस-पास के पर्यटन स्थल | Patna in Hindi
- जीवन का उद्देश्य क्या हैं? | Aim of Life in Hindi