राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 | National Tourism Day Shayari Quotes in Hindi

National Tourism Day 2024 Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi – “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” प्रति वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि लोग पर्यटन के महत्व और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के प्रति जागरूक हो सके. विश्व के हर देश के आर्थिक विकास में पर्यटन का मुख्य योगदान है.

भारत विविधताओं का देश है जहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएं है. आध्यात्मिक और धार्मिक यात्राएं भारत में सबसे ज्यादा की जाती है. इससे मन को शांति और विचारों में शुद्धता आती है. भारत के हर प्रदेश में विभिन्न और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मिल जायेंगे.

इसके अलावा आप अपने रूचि के अनुसार यात्राये कर सकते है. युवा सबसे ज्यादा आगरा, दिल्ली, मुंबई, गोवा, कश्मीर, ऋषिकेष, केरल, अंडमान, बंगलौर, सूरत, गुजरात, राजस्थान आदि जगहों पर विभिन्न एतिहासिक और अन्य प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने जाते हैं.

National Tourism Day Shayari in Hindi

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
निदा फ़ाज़ली


मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
साक़ी फ़ारुक़ी


ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम
गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम
रईस अमरोहवी


Tourism Shayari in Hindi

Tourism Day Shayari in Hindi | Happy National Tourism Day Wishes in Hindi | National Tourism Day Quotes in Hindi

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
ख़्वाजा मीर दर्द


दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.


National Tourism Day Wishes in Hindi

व्यक्ति जितनी यात्रा करता है उसी हिसाब से उसकी दुनिया छोटी और बड़ी होती है, क्योंकि यात्रा का प्रभाव हमारी सोच पर भी पड़ता है.

जो लोग यात्रा पर पैसे और खर्च के बारें में सोचते है वो यात्रा को पूरा आनन्द नही ले पाते है.

पर्यटन करने से स्थान परिवर्तन होता है जिससे दिमाग को नई ताकत मिलती है. मन में सकारात्मक विचार आते है जिससे असीम ख़ुशी मिलती है.

जितना अधिक मैंने यात्रा की, मुझे एहसास हुआ कि डर उन लोगों को अजनबी बनाता है जिन्हें दोस्त बनाना चाहिए.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर शायरी

rashtriya paryatan divas shayari
Rashtriya Paryatan Divas Shayari Images

पर्यटन को आनन्द का दरिया बना सकते है,
पर्यटन को पैसा कमाने का जरिया भी बना सकते है.


हर देश पर्यटन में ला चुके है हर तरह की क्रांति,
मगर भारत में ही मिलती है अध्यात्म और शांति.


National Tourism Day Quotes

“TO TRAVEL IS TO DISCOVER THAT EVERYONE IS WRONG ABOUT OTHER COUNTRIES.” – ALDOUS HUXLEY

THIS HEART OF MINE WAS MADE TO TRAVEL THIS WORLD.

THE IMPULSE TO TRAVEL IS ONE OF THE HOPEFUL SYMPTOMS OF LIFE.

IT DOESN’T MATTER WHERE YOU’RE GOING, IT’S WHO YOU HAVE BESIDE YOU.

पर्यटन पर शायरी

Paryatan Par Shayari
Paryatan Par Shayari Image

इंसान के जिन्दगी के हर रंग हसीन है,
पर्यटन उन सभी रंगो में सबसे बेहतरीन है.


जितना आनन्द बचपन का खेला देता है,
उतना ही आनन्द पर्यटन का मेला देता है.


मैं स्वयं के लिए कुछ कर रहा हूँ,
मैं आजकल पर्यटन कर रहा हूँ.


National Tourism Day Status in Hindi

यात्रा करने पर पैसे खर्च होते है लेकिन उससे कई लाभ मिलते है. जैसे आपकी जानकारी बढ़ती और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. यात्रा करने से विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों, खान-पान की जानकारी मिलती है. इसके दौरान कई लोग मित्र बनते है. यात्राओं से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. किसी नये स्थान पर जाने से आप डरते नही है. अगर दोस्तों के साथ ट्रेवल कर रहे है तो आपको अपने दिल की बात बताने के लिए एक साथी मिल जाता है. जीवन में रोमांच बढ़ जाता है.

जो पैसा आप पर्यटन पर खर्च करते है,
वास्तव में वो आप अपने ऊपर करते है.


यात्रा आपके अनुभव को बढ़ाता है,
और अनुभव आपके ज्ञान को बढ़ाता है.


उम्र चाहे जो हो यात्रा के दौरन हम सीखते है,
जब तक हम सीखते है तब तक जीते है.


उम्र भर ढूँढना दौड़ना,
पाना खोना फिर हँसना रोना,
हाथों में कुछ रहा कुछ छूटना,
जिन्दगी एक यात्रा रोज चलते रहना.


National Tourism Day Quotes in Hindi

अवलोकन के बिना एक यात्री पंखो के बिना पंक्षी है.

National Tourism Day Quotes in Hindi | National Tourism Day Status in Hindi | Tourism Day Shayari

यात्रा करने से आपको यह पता चलता है कि आपने जितना सुना है. उससे कुछ अधिक और ज्यादा खूबसूरत है.

पहाड़ो की यात्राएं करने से अनेकों स्वास्थ लाभ मिलते है और आप खुद को प्रकृति के नजदीक महसूस करते है.

धार्मिक यात्राओं से विचारों में शुद्धता आती है.

National Tourism Day Status

“TRAVELING IS NOT SOMETHING YOU’RE GOOD AT. IT’S SOMETHING YOU DO, LIKE BREATHING.” – GAYLE FOREMAN

“TRAVELING ALLOWS YOU TO BECOME SO MANY DIFFERENT VERSIONS OF YOURSELF.”

“TRAVEL HAS A WAY OF STRETCHING THE MIND.” – RALPH CRAWSHAW

इसे भी पढ़े –

Latest Articles