Tolerance Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सहनशीलता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Tolerance ( टॉलरेंस ) एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है – सहनशीलता, सहिष्णुता, सबर आदि. Tolerate का अर्थ होता है “सहन करना“. मेरा अनुमान है कि ऊपर की लाइन को पढ़कर आपको टॉलरेंस का अर्थ स्पष्ट रूप से समझ में आ गया होगा। कुछ समय पहले Tolerance शब्द एक राजनीतिक मुद्दा बन गया था, जिसपर बड़े-बड़े नेता और अभिनेता ने सत्ता में आई सरकार पर निशाना साधा।
Tolerance Shayari in Hindi
रूढ़िवादी विचार से
विकास के पहियों में
गतिशीलता कैसे होगी,
अगर मन में नफरत है तो
सहनशीलता कैसे होगी।
ईश्वर के सम्मुख इंसान की क्या औकात
फिर भी अहंकार, नफरत, लालच की जद में है,
सहनशीलता तब तक ही अच्छी लगती है,
जब तक सामने वाला अपने हद में है.
दिल से नफरत हटाकर देखना
कुछ देर अकेले में समझाकर देखना
सहिष्णुता कहाँ तक अच्छी है…
नेताओ की बात कहाँ तक सच्ची है?
Tolerance Status in Hindi
जब नफरत का बीज अंकुरित होकर फूट जाता है,
तब इंसान के सहनशीलता का बाँध टूट जाता है.
राजनीति जब नफरत फैलाती है,
तब सहनशीलता का बाँध टूट जाता है.
सहनशीलता इंसान के प्रति होनी चाहिए,
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन होना चाहिए।
Tolerance Quotes in Hindi
सहनशीलता इंसान का सबसे बड़ा गुण है. हर इंसान के अंदर सहन शक्ति या क्षमता होनी चाहिए। बहुत से लोग छोटी-छोटी बातों पर आवेश में आ जाते है जिसका परिणाम उन्हें पूरा जीवन भुगतना पड़ता है. इसलिए सभी अपने अंदर सहनशीलता को बढ़ाना चाहिए। यह जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है. जब आप जीवन में सफल या कामयाब हो जाते है तब आपके अंदर यह गुण होना आवश्यक है.
मैंने ज्यादातर ऐसे लोगो को देखा है जिनमें सहनशीलता की अपार कमी होती है. जो अक्सर अपने पत्नी से झगड़ा कर लेते है या खुद के बच्चों की छोटी-छोटी गलतियों पर हाथ उठा देते है. कुछ लोग में इतनी भी सहनशीलता नहीं होती है कि वे अपने माँ-बाप की बातों को सुन सके. उनके अनुभव का लाभ उठा सके.
सहनशीलता का गुण इंसान को
सुख-शांति और उन्नति देता है.
असहनशीलता का गुण इंसान को
पश्चाताप, दुःख, संताप और जीवन
में असफलता देता है.
किसी से इतना नफरत मत करिये और
किसी को इतना गलत मत समझिये कि
उसके विचारों और भावनाओं को सुनने की
सहनशीलता या सहनशक्ति ना हो.
सहनशीलता कितना अच्छा गुण है,
यह उन लोगो से पूछों जिन्होंने थोड़ा-सा
सहन नहीं किया और पूरा जीवन अदालत
( कोर्ट ) का चक्कर काटना पड़ा.
सहनशीलता पर शायरी
आज के दौर में सहनशीलता अच्छी है तब तक,
कमजोरी नहीं इसे ताकत समझा जाएँ जब तक.
जिसके पास सहनशीलता है,
वह जो चाहे वो पा सकता है.
सहनशीलता स्टेटस
कब तक चुपचाप हर जख्म को सहेगा,
तू कोई पेड़ नहीं जो हर मौसम सहेगा।
सबसे ज्यादा सहनशक्ति औरत में होती है,
इसलिए प्रकृति से सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
सहनशीलता पर सुविचार
इस पोस्ट में सहनशीलता शायरी, सहनशीलता स्टेटस, सहनशीलता सुविचार, सहिष्णुता शायरी, सहिष्णुता स्टेटस, सहिष्णुता पर सुविचार, Tolerance Shayari in Hindi, Tolerance Status in Hindi, Tolerance Quotes in Hindi, टॉलरेंस शायरी, टॉलरेंस स्टेटस, टॉलरेंस कोट्स आदि दिए हुए है.
धर्म का सम्पूर्ण उद्देश्य
धैर्य, सहिष्णुता, मानवता,
क्षमा, प्यार और संवेदना को फैलाना है.
दलाई लामा
जिनमें सहनशीलता का गुण नहीं होता है,
अक्सर उनके रिश्तों में दरार आती रहती है,
असहनशीलता के कारण वो अपने जीवन
में कई बने बनाये कार्य को बिगाड़ लेता है.
अल्पज्ञानी को सहनशीलता का गुण
कमजोरी प्रतीत होता है. लेकिन जब
वह क्रोध के वसीभूत होकर अपने कार्य
को खराब कर लेता है तो उसे सहनशीलता
की अच्छाई का पता चलता है.
सहिष्णुता पर शायरी
अगर फितरत हमारी सहने की ना होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती।
जीवन में दुःख बढ़ जाता है,
जब सहनशीलता घट जाता है.
आशा करता हूँ कि यह लेख Tolerance Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- जीवन का सबक शायरी | Life Lesson Shayari Status Quotes in Hindi
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स
- Good Morning Motivational Image Hindi | गुड मोर्निंग मोटिवेशनल इमेज
- अमिताभ बच्चन की उत्साहवर्धक कविता | Motivational Poem By Amitabh Bachchan
- IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी