बालों को झड़ने से रोकने के लिए उपाय | Tips to Prevent Hair fall & Hair loss

#2 – “नारियल” का प्रयोग करके बालो को छड़ने से बचाए.

नारियल के दूध में विटामिन, कैल्सियम, मैग्नीशियम, फोस्फोरस और आयरन मिलता हैं. यह बालो की ग्रोथ में लाभदायक होता हैं और बालो का गिरना कम करता हैं.

  • एक ताज़ा नारियल ले, उसको सूक्ष्म पीस ले (इसके लिए सिल या छोटे मूसल का प्रयोग करे) और एक कपड़े में रखकर उसका दूध निकाल ले. नारियल के दूध को गर्म कर ले. लगभग 5 मिनट तक पकाए फिर दूध ठंडा होने दे. एक बार ठंडा हो जाय तो इसे फ्रीज में रख दे और अगले दिन इसका प्रयोग करे.
  • नारियल का प्रयोग खाने में भी करे. यह बालो के लिए लाभदायक होता हैं.

#3-“प्याज का रस” का प्रयोग करके बालो को छड़ने से बचाए.

प्याज के रस में सल्फर पाया जाता हैं जो बालो का गिरना कम करता हैं. इसमें एंटीओक्सिडेंट तत्व होता हैं. बालो में लगाने से जड़ों में खून तेजी से दौड़ता हैं जो बालों को स्वस्थ रखने में मदत करता हैं. यह बालो की जड़ो की पूरी तरह से रक्षा करता हैं और हानिकारक कीटाणु का भी मार देता हैं.

  1. प्याज को “कस” करके उसका रस निकल ले और रस को डायरेक्ट जडो में लगाए. 45 मिनट तक लगे रहने दे फिर शेम्पू कर ले.
  2. एक चौथाई (1/4) कप प्याज का रस ले और उसमे 1 चम्मच मधु अच्छे से मिला ले. इसे बालो में लगा ले और 45 मिनट बाद शैम्पू कर ले.
  3. प्याज के 3 चम्मच रस में 1 चम्मच या डेढ़ चम्मच ओलिव आयल मिलाये. इसे अच्छे से मिलकर अपने बालो में लगाये. 90 मिनट के बाद शेम्पू कर ले.

#4- “आलू का रस” का प्रयोग करके बालो को छड़ने से बचाए.

आलू में विटामिन ए, बी और सी बहुत ही प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इसका रस लगाने से बाल मुलायम और रूखेपन में कमी आती हैं.

  1. आलू को कसकर या पीसकर इसका रस निकाल ले और इसके रस से बालो की जड़ो तक मालिश करे. 60 मिनट के बाद बालो को शैम्पू से धो ले .
  2. बालो का रूखापन दूर करने के लिए, आलू के रस और अंडे को मिलाकर, उसे बालो में लगाये. रूखे और बेजान बालो के लिए बहुत उपयोगी होता हैं.
  3. आलू का रस + अंडा + मधु (Honey) का मिश्रण भी बालो के लिए लाभदायक होता हैं.

Latest Articles