Pyar Mein Thokar Shayari
आज किसी ने बातों-बातों में,
जब उन का नाम लिया,
दिल ने जैसे ठोकर खाई
दर्द ने बढ़कर थाम लिया।
खा कर ठोकर इश्क़ की
फिर लौट आये मयखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले
बड़ी देर कर दी आने में।
Thokar Status
दुनिया में संभलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर उसी पत्थर से लगी जिसे अपना मानते थे।
अगर हर कोई सिखाने से सीख लेता,
तो जिंदगी में ठोकरें नहीं खानी पड़ती।
ठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा अच्छी तन्हाई लगती है।
ठोकर लगना शायरी
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंजर नहीं हूँ मैं,
उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते है,
मंजिल ना मिले तो मुकद्दर को दोष देते है,
खुद तो सम्भल कर चल नहीं सकते लगो
जो ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते है।
इसे भी पढ़े –