ठोकर पर शायरी | Thokar Shayari Status Quotes in Hindi

Thokar Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में ठोकर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

ठोकर जिंदगी में हर किसी को लगती है। किसी को पत्थर से लगती है तो किसी को किसी पर विश्वास करके लगती है। कभी-कभी वक़्त की ठोकर भी लगती है। कुछ इंसान इन ठोकरों से बिखर जाते है तो कुछ इन ठोकरों को खाकर निखर जाते है। जो साहसी, उत्साही और सकारात्मक दृष्टिकोण रखते है। वही ठोकर खाने के बाद जीवन में आगे बढ़ते है।

Thokar Shayari in Hindi

आँधियों से शिकवा न था,
तूफानों से गम न किया,
साहिल को छू लेते मगर
ठोकरों को तूने कम न किया।
साजन


मुश्किलों का कोई गम नहीं हमें,
कि हर रास्ते पर मुस्कुराकर चलते हैं,
ठोकरें हमें क्या ठोकर मारेंगी
हम तो खुद उन्हें ठुकराकर चलते है.
साजन


ये चाहता मैं भी हूँ कि ठोकरें लगती रहें तेरी,
तुझे मैं याद रख सकूं ये आग जलती रहे मेरी ,
मेरे सब्र को मेरी बेबसी की इन्तहां मत समझना
ये तूफ़ान का इशारा है जो इस वक़्त खामोशी है मेरी।
साजन


Thokar Status in Hindi

ठोकर इसलिए नहीं लगती है कि इंसान गिर जाए,
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाएँ।


छोटी से छोटी गलतियों से बचना सीखिए,
हम ठोकर पत्थर से खाते है, पहाड़ से नहीं।


जीवन के ये रास्तें लम्बें हैं सनम,
काटेंगे ये जिंदगी ठोकर खाके हम।


रोज तेरे बगैर चलने की कोशिश करता हूँ,
पर जब ठोकर लगती है तो तेरा साथ ढूँढ़ता हूँ।


Thokar Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की ठोकर सबसे निराली होती है,
जब भी लगती है तो किसी असलियत को
दिखा जाती है या फ़िर कुछ नया सिखा जाती है.


जिंदगी की दौड़ में ठोकर खाकर
सभी गिरते हैं, फिर बहुत लोग उठते है।
लेकिन बहुत कम लोग मुश्किलों से
फिर दुबारा लड़ते है।


अगर ठोकर लेन से कामयाबी
मिलती है तो ऐसे ठोकरों का
जिंदगी में स्वागत करें।


जीवन के हर मोड़ पर
ठोकर मिलती है,
ठोकर खाकर चलने वालों को
ही सफलता मिलती है।


वक़्त लगेगा,
पर संभल जाएंगे,
ठोकर से गिरे हैं
अपनी नजरों से नहीं।


Latest Articles