Super Shayari Status Quotes in Hindi | सुपर शायरी स्टेटस कोट्स

Super Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सुपर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

Super Shayari में आपको उर्दू शायरों के बेहतरीन शेर मिलेंगे जो आपके दिल को छू लेंगे. कुछ लाइनो में कोई बड़ी बात कह देना कितना मुश्किल काम है. शायर दुनिया की हकीकत को कुछ शब्दों में पूरी दुनिया को बता देता है. अधिकत्तर शायरी तो शायर के निजी जीवन का हिस्सा होता है.

Super Shayari in Hindi

भोले बन कर हाल न पूछ बहते हैं अश्क तो बहने दो
जिस से बढ़े बेचैनी दिल की ऐसी तसल्ली रहने दो
आरज़ू लखनवी


बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं
इरफ़ान सिद्दीक़ी


सरहदें अच्छी कि सरहद पे न रुकना अच्छा
सोचिए आदमी अच्छा कि परिंदा अच्छा
इरफ़ान सिद्दीक़ी


दानिस्ता हम ने अपने सभी ग़म छुपा लिए
पूछा किसी ने हाल तो बस मुस्कुरा दिए
आफ़ाक़ सिद्दीक़ी


सुपर शायरी

जिस दिन तुम पर दिल आया था,
मुझे क्या पता मैं मौत को गले लगाया था.


तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
अगर हम बुरे है तो हमसे दूर रहो.


इश्क़ भी ठंड जैसी होती है,
लग जाए तो बीमार कर देती है.


Super Shayari in Urdu

जाती है धूप उजले परों को समेट के
ज़ख़्मों को अब गिनूँगा मैं बिस्तर पे लेट के
शकेब जलाली


Super Shayari in Hindi | Super Status in Hindi | Super Quotes in Hindi | Super Status | Super Shayari | सुपर शायरी

जाती है दूर बात निकल कर ज़बान से
फिरता नहीं वो तीर जो निकला कमान से
मुनीर शिकोहाबादी


बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका
हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका
शकेब जलाली


क्यूँ रातों का जागिए कर के उस को याद
पत्थर दिल पर कब असर करती है फ़रियाद
ए.डी.राही


Super Status in Hindi

खुदा ने ये कैसी दुनिया बनाई है,
बड़ा दर्द, छोटे दर्द की दवाई है.


अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो,
तो कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता.


हमेशा मेहनत इतनी ज्यादा करना कि
जिस भी महफ़िल में जाओ वहाँ कोई तुमसे बड़ा न हो.


डर सा लगता है अब रिश्तों से,
लोग थोड़ा देकर बहुत कुछ ले जाते है.


Super Quotes in Hindi

सिर्फ उतना ही झुको जितना जरूरी हो,
बेवजह झुकना दुसरे के अहम को बढ़ावा देता है.


मुझे परखने में पूरी जिन्दगी लगा दी उसने,
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता.


उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है.


नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो.


Super Shayari

कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है,
फिर होता है वो भी एकदिन पत्थर दिल बन जाते है.


Super Shayari in Hindi | Super Status in Hindi | Super Quotes in Hindi | Super Status | Super Shayari | सुपर शायरी

धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है,
धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है.


नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे,
तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे.


किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर,
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख दो.


Super Status

धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब,
एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है.


जो दूसरों पर हँसता है,
वो भी वक़्त की मार सहता है.


छीन कर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता,
और बांटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं रहता.


सुपर शायरी हिंदी

मेरी नींद का किसी के साथ चक्कर है,
सारी की सारी रात गायब रहती है.


सफल रिश्तों का यही उसूल है,
वो बातें भूलिये जो फिजूल है.


उनका बस इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
कि उनका छोटा सा दिल धड़कता है मेरे सीने में.


सुनो तुम मेरी जिद नही जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो.


सुपर स्टेटस

हम ने तो हाथ फैलाकर इश्क़ माँगा था,
आप ने तो हाथ चूमकर जान ही निकाल दी.


हंस के फरमाते है वो देख के हालत मेरी,
क्यूं तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी.


लफ्जों का क्या मुक़ाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का.


मैं ढूँढ रहा था शराब के अंदर,
नशा निकला नकाब के अंदर.


Super Shayari in Hindi for Motivation

Super Shayari in Hindi | Super Status in Hindi | Super Quotes in Hindi | Super Status | Super Shayari | सुपर शायरी

उठ खड़ा हो आगे बढ़ किस डर में है,
तेरी मंजिल का सफर तेरी ही नजर में है.


अपनी आँखों में एक सपना बसा लो,
और उस सपने को पूरा करने में अपनी जी जान लगा लो.


जो लोग अपनी जिन्दगी में कुछ नहीं करते है,
वही आपकी असफलता पर बेवजह हँसते है.


Super Shayari in Hindi for Love

तेरे बगैर सब होता है,
बस गुजारा नहीं होता है.


आँखों में देखी जाती है प्यार की गहराईयाँ,
शब्दों में तो छुप जाती हैं बहुत सी तन्हाईयाँ.


कैसे न इतराऊं किस्मत पर अपनी,
कोई चाहता है मुझे खुद से ज्यादा.


सुनो तुम अपना ख्याल रखना,
और ख्यालों में मुझे रखना.


Super Shayari Hindi

आस्तिक हूँ… कभी नास्तिक हूँ,
पर मैं जितना भी हूँ वास्तिक हूँ.


खा कर ठोकर जमाने की फिर लौट आये मयखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले, बड़ी देर लगा दी आने में.


बहुत ही खूबसूरत है तेरे एहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है उतना ही महक जाते है.


Super Shayari in Hindi for Life

दुनिया का यही दस्तूर है,
साथ वहाँ तक, मतलब जहाँ तक.


कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद के बातें
ये गमले में उगे हुए लोग.


मोहब्बत करने वाले कम न होंगे,
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे.


Super Quotes Hindi

Super Shayari in Hindi | Super Status in Hindi | Super Quotes in Hindi | Super Status | Super Shayari | सुपर शायरी

दुनिया को हकीकत मेरी पता कुछ भी नहीं,
इल्ज़ाम हजारों है और खता कुछ भी नहीं.


किसी को देना है तो जहर दे दो,
मगर किसी को कोई झूठी उम्मीद मत दो.


खुद ही पागल करती हो,
फिर कहती हो पागल हो.


मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए,
समझ बढ़ी तो देखा लोगो पे है चढ़े हुए.


सुपर स्टेटस हिंदी

Super Shayari in Hindi | Super Status in Hindi | Super Quotes in Hindi | Super Status | Super Shayari | सुपर शायरी

दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही मर जाते है.


इम्तिहान समझकर सारे गम सहा करो,
शख्सियत महक उठेगी बस खुश रहा करो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles