Fasle Shayari Status Quotes in Hindi | फासले शायरी स्टेटस

Fasla Fasle Shayari Status Quotes Image in Hindi – हेलो दोस्तों, इस अर्तिकल में बेहतरीन फासला शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

जिन्दगी में गलतफहमी की वजह से सबसे अधिक फासले लोगो के रिश्तों में आते है. जब आपको किसी से बेहद प्यार हो और उसी से दूरी बढ़ जाती है तो रिश्तों में और दिलों में फासले आ जाते है. ये फासलें बेचैनियाँ बढ़ाते और बड़ा ही सताते है. ऐसे वक्त की नजाकत पर लोग अक्सर शायरी कहते है.

यदि किसी से प्यार करते हो और थोड़ा झुकने से रिश्तों के फासले को मिटाया जा सकता है तो उसे मिटा देना चाहिए. जिंदगी एक बार मिलती है. खुद को इस लिए परेशान न करें. खुद को तकलीफ न दे कि आपका प्यार आपसे फासला बना लिया है. खुश रहे और जीवन में आगे बढ़ते रहे.

फासला शायरी/ फासले शायरी

Fasle Shayari in Hindi | फासले शायरी | Fasla Shayari in Hindi | फासला शायरी | Faasle Shayari in Hindi

माना सफलता और मुझमें बड़ा फासला है,
पर ये भी तो देख मुझमें कितना हौसला है.


फासला देखकर हम फैसला नहीं बदलते है,
मुश्किल राहों पर भी मुस्कुराकर आगे बढ़ते है.


पहले फासलों को मिटाया जाएँ,
फिर किसी से दिल लगाया जाएँ.


Fasle Love Shayari in Hindi

Fasle Love Shayari in Hindi
Fasle Love Shayari in Hindi | फासले लव शायरी इन हिंदी

मोहब्बत है तो दिल का मिलना भी जरूरी है,
फासलों की वजह से भी कुछ मोहब्बत अधूरी है.


पहले लोग दूरियाँ दिलों में बनाते है,
फिर धीरे-धीरे फासला बढाते है.


हमसे आया न गया उनसे बुलाया न गया,
फासला प्यार में दोनों से मिटाया न गया.


Fasla Shayari

Fasla Shayari
Fasla Shayari | फासला शायरी

दूरी हुई तो उसके करीब और हम हुए,
ये कैसे फासले थे जो बढ़ने से कम हुए.


परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता,
किसी भी आईने में देर तक एक चेहरा नहीं रहता.


दिल से दिल का फासला कुछ यूँ तय हो जायें,
दिल मेरा धड़के और तुझे खबर हो जायें.


Fasle Shayari

हम दोनों के दरमियाँ फासला सिर्फ दो कदमों का था,
किसी ने न कदम बढाया और न कभी ये खत्म हो सका.


यूँ तो बहुत से हैं रास्तें मुझ तक पहुँचने के,
राह-ए-मुहब्बत से आना फासला कम पड़ेगा.


फासले के बाद भी मैं तकलीफ में रहा,
क्योंकि वो अजनबी हमेशा मेरे दिल में रहा.


Fasla Shayari in Urdu

ज़ेहन ओ दिल के फ़ासले थे हम जिन्हें सहते रहे
एक ही घर में बहुत से अजनबी रहते रहे
इफ़्फ़त ज़र्रीं


बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
बशीर बद्र


फासलें ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था.
अदीम हाश


Fasle Shayari in Urdu

पहले हम ने घर बना कर फ़ासले पैदा किए
फिर उठा दीं और दीवारें घरों के दरमियाँ
बशीर फ़ारूक़ी


कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो
बशीर बद्र


Fasla Shayari in Hindi

फासले हमारे दिलों के दरमियाँ बेवजह है,
मोहब्बत को तो कोई हद, कोई सरहद नहीं होती.


उनसे फासला भी बड़ा अजीब था,
हालातों से दूर वो दिल के करीब था.


किस्मत बुरी या मैं बुरा
ये फैसला न हो सका,
मैं हर किसी का हो गया
कोई मेरा न हो सका.


फासला शायरी हिंदी में

इश्क करने से पहले आ बैठ फैसला कर लें,
सुकूँ किसके हिस्से होगा, बेकरारी किसके हिस्से.


जीवन में ऐसा फैसला मत लेना,
कि रिश्तों में फासला बढ़ जाएँ.


फासले शायरी इन हिंदी

फासला बढ़ा लिया तुमने मैं दीवार पक्की कर ली,
जरा सी गलतफहमी ने देखो कितनी तरक्की कर ली.


सिर्फ तुझे ही इश्क किया और तेरे बारें में सोचता रहा,
जब हमारे दरमियाँ फासला बढ़ा तो मैं खुद को कोसता रहा.


Fasla Status in Hindi

जब हवाएं साथ देती है,
तो हर दिया जलता है.


सबका ख़ुशी से फासला एक क़दम है,
हर घर में बस एक ही कमरा कम है.


ख़ामोश आँखों में और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम को ही चाहूँ और तुम्हीं से फासला रखूँ.


Fasla Quotes in Hindi

जब हमारे बीच फासलें थे तब एक उम्मीद थी,
आज तू करीब है फिर भी कोई उम्मीद नहीं.


दूरियों का गम नहीं अगर फासलें दिल में न हो,
नजदीकियाँ बेकार है अगर जगह दिल में न हो.


वो मेरा हमसफर भी था वो मेरा राहगुजर भी था,
मंजिलें ही एक न थीं, दरमियाँ ये फासला भी था.


फासला इसलिए रखा मैंने,
वो किसी और के करीब था.


फासला भी जरूरी है चिराग रौशन करते वक्त,
तजुर्बा ये हुआ हाथ जल जाने के बाद.


फासले शायरी

ये कैसा सिलसिला है, तेरे और मेरे दरमियाँ
फासले भी बहुत है और मुहब्बत भी बहुत है.


आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊं तो कोई रिश्ता निकाल लेना.


याद रखो तो दिल के करीब है हम,
भूल जाओ तो फासला ही फासला है.


फासला नजरों का धोखा है पर्दा हटा कर तो देखो,
चाँद की चांदनी में कोई प्यारा सा गीत गुनगुना कर तो देखो.


Fasla Shayari in English

Mana Saflta Aur Mujhme Bada Fasla Hai,
Par Ye Bhi To Dekh Mujhme Kitna Hausla Hai.


Fasla Dekhkar Hum Faisla Nahi Badalte Hai,
Mushkil Rahon Par Bhi Muskurakar Aage Badhte Hai.


Pahle Faslon Ko Mitaya Jayen,
Phir Kisi Se Dil Lgaya Jayen.


Fasla Shayari 2 Line

तेरे मेरे दरमियाँ जो फासला है,
वो तेरी मर्जी है या दुनिया का फैसला है.


फासले बढ़ते है तो गलत फहमिया भी बढ़ जाती है,
फिर वो भी सुनाई देता है जो कहा भी नहीं जाता है.


चाँद से नजदीकियाँ बढने लगी है,
आदमी में फासला था, फासला है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles