Happy Shayari in Hindi – हमारे होठो की मुस्कान, हमारे दिल की ख़ुशी, मुस्कुराता चेहरा हमारे स्वास्थ को बेहतर बनाता हैं इसके साथ-साथ दूसरों को भी हँसाने में मदत करता रहता हैं. जिन्दगी बहुत छोटी होती हैं. हर हाल में, हर पल, हर किसी को मुस्कुराते रहना चाहिए. मुस्कुरा कर जिन्दगी जिओ, सारी कायनात तुम्हारी होगी…
इस पोस्ट में Happy Shayari, Smile Shayri, Khushi Shayari, Laugh Shayari आदि मिलेगे. इसे जरूर पढ़े और मुस्कुराते रहे…
Best Happy Shayari in Hindi | ख़ुशी पर बेहतरीन शायरी हिंदी में
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…
Smile Shayari
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…
Happiness Shayari
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…
Happy Shayari
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी…
Smile Shayari
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना
Khushi Shayari
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.
Smile Shayari
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
Happy Shayari
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.
Smile Shayari
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं…
Happy Shayari
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…
Smile Shayari