World Malaria Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मलेरिया दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
विश्व मलेरिया दिवस ( World Malaria Day ) हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है. यह एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से होता है. इसलिए मलेरिया से बचने के लिए घर और घर के आस-पास साफ़-सफाई रखें। मच्छरदानी का पय्रोग करें।
World Malaria Day Shayari in Hindi
कितनी रंगीन शाम है,
मेरे हाथों में तेरा हाथ है,
लेकिन अब हमे चलना पड़ेगा
क्योंकि यहाँ मच्छरों की बारात है.
25 अप्रैल – मलेरिया दिवस
करवट बदलते रहे,
सारी रात भर हम,
मच्छर काटते रहे क्योंकि
आलआउट था खत्म।
25 April – World Malaria Day
रात का आऊंगा मैं,
कान के पास भुन-भुनाऊँगा मैं,
मच्छरदानी नहीं लगाओगे
तो सुई चुभा कर भाग जाऊँगा मैं.
Happy World Malaria Day
World Malaria Day Status in Hindi
मच्छर धर्म-जाति देखकर नहीं काटते है,
कितने धर्म निरपेक्ष बेचारे मच्छर होते है.
विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल
कल रात कत्ल किया उसका,
जिसके रगों में मेरा ही खून था.
25 अप्रैल – विश्व मलेरिया दिवस
मच्छर को देखकर ये समझ गए हम भी,
रिश्ते खून के भी नींद हराम कर देतें है.
World Malaria Day Quotes in Hindi
एक मच्छर हमको
बड़ा घूर-घूर के देख रहा था,
तो मैंने भी कह दिया ऐसे मत देखो
वरना तुमको लवेरिया हो जायेगा,
और हमको मलेरिया हो जायेगा।
विश्व मलेरिया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये मच्छर कहीं पिछले जन्म की
प्रेमिकाएं तो नहीं है जो
पिछले जन्म में लवेरिया का रोग दी थी
और इस जन्म में मलेरिया का.
25 अप्रैल – मलेरिया दिवस
World Malaria Day Message in Hindi
मच्छर ने मुझे काटा
यह उसका जुनून था,
मैंने उसे जोर से मारा
मेरा यह सुकून था.
विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल
कुछ मच्छर होते बड़े शैतान है,
उनमें भी होती इक नन्हीं जान है,
पर जिसे डंक अपना चुभा देता है,
वो मलेरिया पीड़ित कहलाता है.
25 अप्रैल – वर्ल्ड मलेरिया डे
परिवार को मच्छरों से बचाएं
मलेरिया को दूर भगाएं।
विश्व मलेरिया दिवस की शुभकामनयें
इसे भी पढ़े –