Silent Sad Love Shayari in Hindi – मौन या खामोश होकर सब कुछ बयाँ कर देना एक कला हैं. कभी-कभी व्यक्ति जो शब्दों से नहीं कह पाता हैं, वो उसका मौन होना या ख़ामोशी कह देता हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन मौन शायरी, खामोश शायरी, ख़ामोशी शायरी, Silent Shayari, Silent Status in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
Best Silent Shayari | ख़ामोशी शायरी
जरूरी नहीं प्यार में सब कुछ कहना,
प्यार जताने का नया तरीका है चुप रहना.
Silent Boy Shayari
नाम ना लेना बस इतना कहना उनसे ऐ हवा,
तुम्हे वो आज भी याद करता है जिससे तुम हो खफ़ा.
खामोश रहकर भी मोहब्बत की जाती हैं,
जब इश्क़ हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं.
यूँ चुपचाप क्यों हो, इसका राज बता दो,
इश्क़ में गुस्ताखी हो गयी हो तो सजा दो.
Silent Shayari Facebook
इतने खामोश से क्यूँ रहते हो,
अगर इश्क है तो क्यूँ नही कहते हो.
अगर लड़कियाँ दिल की बात समझती,
तो सच्ची मोहब्बत करने वालों को इनसे शिकायत न रहती.
कुछ मत कहना चुप रहना, तेरे दिल की बात जान लेंगे,
अगर दिल में मोहब्बत होगी तो आँखों से पहचान लेंगे.
Silent Love Status in Hindi
काश दिल के पास भी जुबान होता,
कुछ कहने के लिए होठो का मुहताज न होता.
Silent Love MSG in Hindi
चुप रहकर इजहार कैसे करें,
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें.
तेरी खामोशी… अगर तेरी मजबूरी हैं,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं.
इसे भी पढ़े –
- ख़ामोशी शायरी | Khamoshi Shayari
- Silence Quotes in Hindi | मौन पर अनमोल विचार
- दिल की बात शायरी | Dil Ki Baat Shayari
- Shayari Ki Diary | शायरी की डायरी
- Amrita Pritam Shayari | अमृता प्रीतम शायरी
- चुप पर शायरी | Chup Shayari Status Quotes in Hindi