Silence Quotes Thoughts Suvichar in Hindi – मौन (Silence) के बहुत सारे फायदें हैं – मन को शन्ति मिलती हैं, ऊर्जा की बचत होती हैं और विचार सकारात्मक रहते हैं, अपने कार्य को कम समय में अच्छे से पूरा कर लेते हैं, फिजूल बात करके ना तो किसी को दुःख देते हैं ना तो दुखी होते हैं. जो व्यक्ति शांत रहते है उनका सभी सम्मान करते हैं. इस प्रकार मौन रहने के बहुत सारे लाभ और फायदें हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन मौन पर विचार ( Quotes on Silence in Hindi ) दिए हुए हैं. इन विचारों को जरूर पढ़े और मौन रहने से होने वाले लाभों के बारे में जाने.
Silence Quotes in Hindi

जितना जरूरी हो उतना ही बोले
इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और
बुद्धि भी तीव्र होता हैं.
दुनियाहैगोल
जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत
शांत व गंभीर होता हैं.
शेक्सपियर
भरे बर्तन की अपेक्षा,
खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है.
जॉन ज्वेल
अगर आप “फ़िजूल की बातें करना”
अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे.
दुनियाहैगोल
मौन पर अनमोल विचार

इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा
सुखी और समृद्धि होता है जो
क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके.
दुनियाहैगोल
मौन और एकांत
आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं.
लांगफेलो
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं. तब अज्ञान नहीं रहता.
प्लेटो
Silent Quotes in Hindi

अगर आप दूसरों के विचारों पर नियन्त्रण पाना चाहते है
तो सर्वप्रथम अपने विचारों पर नियन्त्रण करियें.
अपने विचारों पर नियंत्रण करने का सबसे आसान तरीका है
कम बोलना या मौन रहना.
दुनियाहैगोल
जहाँ विचारों का सम्मान न हो और
सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो.
फुलर
विपत्ति में मौन रहना
सबसे उत्तम हैं.
ड्राइडेन
मौन पर महापुरुषों के विचार

मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा, परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा.
साइरस
अल्पभाषी मनुष्य सर्वोत्तम हैं.
शेक्सपियर
हमारे पवित्र विचारों का
मन्दिर मौन हैं.
श्रीमती हेल
Quotes on Silence in Hindi

खामोश रहो या ऐसी बात कहो
जो खामोशी से बेहतर हो.
पाईथागोरस
मौन नींद की तरह है,
वह विवेक को ताजा रखता हैं.
बेकन
मौन और दृढ़ विश्वास
यहीं तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं.
ओल्ड टेस्टामेंट
जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है
वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है;
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नहीं,
वह नाश को प्राप्त होता हैं.
बाइबिल
मौन पर विचार

मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की
जितनी सहायता करता है, उतना अन्य कोई
नहीं सहायता करता हैं.
महात्मा गांधी
सर्वज्ञो के समाज में मूर्खों का
मौन रहना शोभा देता है.
भर्तहरि
मौन रहकर मैं अन्य लोगों की
कमियों को सुन लेता हूँ और
अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ.
आस्कर वाइल्ड
यदि तुम चाहते हो कि लोग तुम्हें
तुम्हारी वास्तविक योग्यता से अधिक
योग्य व्यक्ति समझें तो कम बोलो.
बुद्धिमानी की बात कहने की अपेक्षा
बुद्धिमान प्रतीत होना अधिक आसान हैं.
ब्रुएरे
Maun Par Suvichar

मौन की भाषा सबसे प्रभावी भाषा हैं
पर व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत
कम करता हैं.
अज्ञात
मौन के वृक्ष पर
शान्ति के फल फलते हैं.
अरबी लोकोक्ति
वाणी का वर्चस्व रजत हैं,
किन्तु मौन कंचन हैं.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
तिरस्कार दिखाने का
सबसे अच्छा ढंग हैं – मौन.
बर्नार्ड शॉ
कम बोलिए और अपने कार्य पर ज्यादा ध्यान दीजिये.
कुछ ही दिनों में आप मौन की शक्ति को पहचान लेंगे.
दुनियाहैगोल
Silence Shayari in Hindi

तुम अच्छे मैं अच्छा,
तो यहाँ बुरा कौन है
दूसरों की गलती पर खुदा
और अपनी गलती पर
सारा जहाँ मौन है.
Mum Quotes in Hindi

कब और कहाँ मौन रहना है,
अगर इंसान यह सीख ले तो
उसके जीवन की आधी समस्याएं
अपने आप खत्म हो जाएँगी।
बहुत से लोग जिंदगी से
परेशान होकर मौन का चादर ओढ़
लेते है लेकिन उनके अंदर
बहुत ज्यादा शोर होता है.
मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है, इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है.
यदि किसी प्रश्न का उत्तर
आपको पता नहीं है तो ऐसे में
मौन रहना ही बुद्धिमानी है.
Silent Status in Hindi

कुछ लोग मौन रहकर भी सब कह देते है,
कुछ लोग सब बोलकर भी कुछ नहीं कह पाते है.
मौन तो बस एक बहाना है,
वजह तो ये सारा जमाना है.
दोस्त, वहाँ पर मौन रहना ही सही है,
जहाँ बात-बात पर बात का बतंगड़ बन जाता हो.
खामोश है वो और मौन हूँ मैं,
पूछती हिअ दुनिया उनका कौन हूँ मैं.
शोर एक समस्या है,
मौन एक तपस्या है.
Silent Love Quotes in Hindi

कभी मौन रहकर देखो,
इससे भी चमत्कार होता है,
सही और जरूरत भर जो बोलते है
लड़कियों को अक्सर उन्हीं से
प्यार होता है.
शायद मैं तेरे लायक नहीं हूँ,
कोशिश जब भी करता हूँ
बताऊँ तुझे अपने दिल की बात
तभी तुझे खोने का डर लगता है
और मैं मौन हो जाता हूँ.
जिंदगी खूबसूरत है
जब तक एक खामोश मूरत है,
सुननी हो गर दिल की बात
तो मौन की जरूरत है.
Silence Thoughts in Hindi

जिन्हें आपको गलत ही
समझना है वो लोग
आपके मौन का भी गलत
अर्थ निकाल ही लेंगे।
विधाता की अदालत में
वकालत बड़ी न्यारी है,
खामोश रहिये, कर्म कीजिये
सबका मुकदमा जारी है.
इतना मत बोलिये कि
लोग चुप होने का इन्तजार करें,
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये
कि लोग दोबारा बोलने का
इंतज़ार करें।
मौन से दोस्ती करें।
जिसे आप समझना चाहते है,
उसके साथ आपको बैठना तो पड़ेगा ना
तभी तो आप उसे समझ पाएंगे
तो खुद के साथ मौन में बैठना शुरू करें।
मौन होकर अपने कर्म को
कीजिये क्योंकि कर्म की
आवाज दूर तलक जाती है.
आशा करता हूँ यह लेख Silence Quotes Thoughts Suvichar in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –