Sheet Lahar ( Cold Wave ) Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में शीत लहर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
शीत लहर ( Cold Wave ) ठंड के मौसम में ही पड़ता है. इसके कारण तापमान काफी गिर जाता है और ठंड बहुत अधिक बढ़ जाता है. मुख्यतः शीतलहर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में ही पड़ता है. जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेलसिययस या उससे नीचे हो और लगातार दो दिनों तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम तापमान हो तो शीत लहर की घोषणा की जाती है.
Sheet Lahar Shayari in Hindi
शीतलहर जब आती है,
ठंड को खूब बढ़ाती है,
उँगलियाँ सुन्न कर जाती है
इंसान में साहस भर जाती है.
क्या होता है ठंड में
शीतलहर से हाल!!!
जिनके सिर पर छत नहीं
उनसे करो सवाल।
Sheet Lahar Status in Hindi
शीतलहर जब रातों में ठंड को बढाती है,
मोहब्बत की पुरानी यादें बेचैन कर जाती है.
बूढी हड्डियों के दर्द को बढ़ाती है,
ये बेदर्द शीतलहर बड़ा सताती है.
कुछ हौसलों को काम करने से रोक ना पाएँ,
ये शीतलहर की सरसरी बर्फ जैसी ठंडी हवाएँ।
Sheet Lahar Quotes in Hindi
ठण्ड और शीतलहर का भी
पड़ना जरूरी है क्योंकि इनके
पड़ने से बहुत सारी फसलें किसानों
को अच्छी पैदावार देती है.
ताकत ठण्ड में नहीं,
ताकत शीतलहर में नहीं होता है,
ताकत सिर्फ वक़्त में होता है
ये शीतलहर जून में कहाँ होता है.
शीतलहर की ठंडी हवाएं परेशान करती है,
बहुत लोगो को बीमार भी करती है लेकिन
ये स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है. इंसान को
आराम करने का मौका देती है.
शीत लहर शायरी
ये जनवरी का महीना और कपकपाती
ठंड का धीरे-धीरे बढ़ता असर है,
ये किसी राजनीति दल की लहर नहीं
ये उत्तर प्रदेश की शीत लहर है.
ओढ़ी है सफ़ेद-सी चादर फ़िज़ा ने
जो इस शीत लहर में,
आ देख तू कितना खुशनुमा है
दिसंबर मेरे शहर में.
शीत लहर स्टेटस
तुम्हारी नाराजगी कुछ इस कदर चुभ रही है,
जिस तरह शीत लहर में ठंडी हवाएँ चुभती है.
जिंदगी में दो बात याद रखना –
शीतलहर में नहाना नहीं,
मुश्किल में घबराना नहीं।
शीतलहर जब आता है,
चाय का स्वाद बढ़ जाता है.
Cold Wave Shayari in Hindi
जैसे-जैसे ये काली रात गहरी होती जाती है,
तेरी याद में आँखे शीत-लहरी होती जाती है.
संजय सरोज
शीत लहर-सी यादें तेरी,
जहन को जमा-सी देती है,
मैं आग-सा जलता रहता हूँ
तू ओस में डूबा क्यों देती है.
Cold Wave Status in Hindi
शीत लहर की ठंड रातों में,
हम खोये है तुम्हारी यादों में.
लपेट लेता हूँ तुम्हारे एहसासों की चादर,
जब तुम्हारी यादों की शीतलहर चलती है.
शीतलहर और हवाओं की वजह से जब ठंड बढ़ जाता है तो बाइक ( Bike ) चलाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. ठंड और कुहरे की वजह से सड़क हादसे भी काफी बढ़ जाते है. ऐसे मौसम में धीरे-धीरे चले और पर्याप्त पहन-ओढ़कर चले.
ठंड के मौसम में हर व्यक्ति को अपने खाने में दूध ( Milk ), घी ( Ghee ), पनीर ( Cheese ), अंडा ( Egg ), बादाम ( Almond ), मूँगफली ( Peanuts ), तिल ( Sesame ), गुड़ ( Jaggery ), चना ( Gram ) और अन्य पौष्टिक आहारों का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर को शक्ति मिलेगी और गर्माहट महसूस होगी। खानपान शरीर के तापमान को बढ़ाने में काफी मदत करता है.
ठंड के मौसम हर इंसान को आलस्य आता है लेकिन फिर भी थोड़ा वक़्त निकालकर Morning Walk और Work-out जरूर करना चाहिए। इससे आलस्य दूर हो जाता है और काम करने में मन लगता है. ठंड के मौसम में कार्यक्षमता घटती है. सुबह-सुबह रजाई से बाहर निकलना अपने आप में एक बड़ी जंग होती है. सुबह में स्नान करना दूसरी सबसे बड़ी जंग होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Sheet Lahar ( Cold Wave ) Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –