Share Market Poem in Hindi – शेयर बाजार एक ऐसा जगह है जहाँ कुछ लोग बहुत सारा पैसा बहुत कम समय में कमा लेते है तो वही कुछ लोग शेयर बाजार में बहुत सारा पैसा बहुत कम समय में डूबा भी देते है। बाजार की चाल का सभी लोग सिर्फ अनुमान ही लगाते है। इसलिए शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले इसके बारे में जाने और समझे। शेयर बाजार के बारे में आपकी जानकी जितनी अच्छी होगी। पैसा कमाने की संभावना भी उतनी अधिक होगी। इसलिए होशियारी और सतर्कता के साथ पैसे को शेयर बाजार में लगाएं ताकि यहाँ से पैसा कमा कर जाएँ।
Share Market Poem in Hindi
शेयर बाजार में निवेश
करने से पहले पढ़े और सीखे,
क्योंकि पुराने खिलाड़ियों के
अनुभव है बड़े ही तीखे।
शेयर बाजार कब गिरता है,
और गिरकर कब चढ़ता है,
यह कोई नहीं जान पाता है,
हर कोई सिर्फ अनुमान लगाता है।
ऋण और उधारी का पैसा
शेयर बाजार में ना लगाएं,
लालच को कोशो दूर भगाएं,
खुद का कमाया हुआ पैसा
काबू में रहकर लगाएं,
फिर थोड़ा धैर्य बनाएं,
फिर शेयर बाजार से पैसा कमाएं।
समाचार सुनकर या पढ़कर
निवेश की रणनीति ना बनाएं,
धैर्य और बुद्धिमानी से ही
अपने कमाएं हुए पैसे लगाएं।
टॉप और बॉटम का
कुछ पता नहीं,
हर कोई बाजार का
अनुमान लगा रहा है
कोई पैसे कमा रहा है
तो कोई गवाँ रहा है।
गिरता शेयर बाजार देखकर
कबिरा दिया रोय,
लगा सारे अनुमान फेल हो गए,
जब खाते में पैसा बचा न होय।
– दुनियाहैगोल
इसे भी पढ़े –