शेयर मार्केट क्रैश शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Share Market Crash Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शेयर मार्केट शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं।

शेयर मार्किट एक ऐसा जगह है जहाँ पैसा लगाने की चाहत हर किसी की होती हैं। हर कोई चाहता है कि शेयर मार्किट में पैसा लगाकर जल्दी से ढेर सारा पैसा कमा ले। कुछ लोग ऐसा करने में सफल भी होते हैं लेकिन बहुत से लोग अपना पैसा गंवा देते हैं।

शेयर मार्किट क्रैश का मुख्य कारण आर्थिक मंदी, राजनीतिक अस्थिरता, विेदेशी निवेशकों की बिकवाली, प्रकृतिक आपदाएं आदि हैं। मार्केट में क्रैश का कारण निवेशकों के बीच घबराहट या विश्वास की कमी भी हो सकती हैं।

Share Market Crash Shayari in Hindi

शेयर मार्केट से कमाने के चक्कर में
अपनी जेब का पैसा खो देते हैं,
जब मार्केट क्रैश करता है
उस समय बड़े-बड़े शेर रो देते हैं।


शेयर मार्केट उस लव मैरिज की तरह होती है,
घर आई उस नई नवेली दुल्हन की तरह होती है,
जो शुरुआत में दिल को खूब लुभाती है
लेकिन बाद में खूब ज्यादा पैसे खर्च करवाती है।


राकेश झुनझुनवाला बनने के चक्कर में
झुनझुना बेचने वाला मत बन जाना,
कम समय में खूब पैसा कमाने के चक्कर में
मेहनत से कमाएं हुए पैसे मत गंवाना।


Share Market Crash Status in Hindi

यदि आप जीवन में शांति चाहते है,
तो शेयर मार्केट से उचित दूरी बनाएं रखें।


जिसके बारें में जानते नहीं हैं,
उसमें पैसा कभी लगाते नहीं हैं।


बाजार जब तेजी से गिरता है,
तो कितनों का आत्मविश्वास गिरा देता है।


Share Market Crash Quotes in Hindi

शेयर बाजार में पैसा लगाने से अच्छा है,
कि उस पैसे को आप पाने व्यापार में लगाएं
या कोई नया व्यापार शुरू करें। क्योंकि
बाजार किसी के मन मुताबिक़ नहीं चलता है।


शेयर बाजार में खुद की कमाई
लगानी चाहिए ताकि पैसा खोने
पर कुछ सीखने को मिले यदि
माँ- बाप का कमाया हुआ पैसा
लगाएंगे तो जीवन में तनाव
बढ़ेगा और आत्मविश्वास की
भारी कमी होगी।


जब शेयर मार्केट क्रैश
करता है, जब सभी लोग
निवेश करने से डरने
लगते हैं तभी निवेश करने
का सही समय होता है।


शेयर मार्केट क्रैश शायरी

जितनी तेजी से गिरता है,
उतनी ही तेजी से उठता है,
शेयर बाजार में जोखिम है
जिसे कोई नहीं समझता है।


कलेजा बड़ा होना चाहिए
दूसरे के व्यापार में पैसा लगाने के लिए,
शेयर बाजार आसान नहीं होता
दिमाग और धैर्य होना चाहिए कमाने के लिए।


शेयर मार्केट क्रैश स्टेटस

सावधान रहें!!! शेयर बाजार खुलते ही
करोड़पति बनने के सपने सबको आते हैं।


कमाने के चक्कर में ही गंवाते हैं,
शेयर मार्केट में जो पैसा लगाते हैं।


जब शेयर मार्केट गिरता है धड़ाम,
तब करोड़ो के निवेश का काम तमाम।


Share Market Crash Shayari

शेयर मार्केट जब क्रैश होता है,
तो समझदारी धरी की धरी रह जाती है,
धैर्य जब जवाब दे देता है तो
मेहनत की कमाई भी डूब जाती है।


पैसा कमाने से ज्यादा
मेहनत बचाने के लिए
करना पड़ता है,
बाजार से पैसा
बनाने के लिए जोखिम
उठाना पड़ता है।


आशा करता हूँ आपको यह लेख Share Market Crash Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles