पुलवामा अटैक शायरी स्टेटस | Pulwama Attack Shayari Status Quotes in Hindi

Pulwama Attack Shayari Status Quotes Image in Hindi – देश के वीर शहीदों को मेरा शत-शत नमन. इस आर्टिकल में पुलवामा अटैक शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

14 फरवरी, 2019 का दिन था जब कायरता पूर्ण आतंकी हमला हुआ, जिसमें भारत के 45 वीर सैनिक शहीद हो गये. यह जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले CRPF के बाहनों के काफिले पर हुआ. यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था.

किसी देश पर जब आतंकी हमला होता है तो यह पूरे विश्व की हार है. आतंकवाद पूरे दुनिया की एक सबसे बड़ी समस्या है. हर देश इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहता है. इसलिए सभी देशों को मिलकर कुछ ऐसा सोचना चाहिए. कि भविष्य में पूरे विश्व में किसी देश पर कोई आतंकी हमला न हो. किसी के माँ की कोख सूनी ना हो. किसी के पत्नी की मांग सूनी ना हो. कोई बहन राखी के दिन भाई को यादकर आँसू न बहायें.

इस पोस्ट में Pulwama Attack Shayari in Hindi, Pulwama Attack Shayari in Hindi Image, Shayari on Pulwama Attack in English, Pulwama Attack Status in Hindi, Pulwama Attack Shradhanjali in Hindi, Pulwma Attack Shradhanjali Quotes in Hindi, Pulwama Attack Quotes in Hindi, पुलवामा अटैक शायरी, पुलवामा अटैक स्टेटस, पुलवामा अटैक कोट्स आदि दिए हुए है.

Pulwama Attack Shayari in Hindi

Pulwama Attack Shayari in Hindi
Pulwama Attack Shayari in Hindi

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है.


तुम्हारे शौर्य के गीत,
कर्कश शोर में खोये नही,
शहीदों पर गर्व इतना था
कि देर तक हम रोये नही.


वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये.


Pulwama Attack Status in Hindi

Pulwama Attack Status in Hindi
Pulwama Attack Status in Hindi

सिर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में.


जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरो का होगा.


सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे,
बलदानियों ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की.


माँ तेरा वैभव अम्र रहे,
हम दिन चार रहे ना रहे.


Pulwama Attack Quotes in Hindi

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि
नमन एवं श्रद्धांजलि


हर सपूत को कोटि-कोटि नमन
जिन्होंने देश की सुरक्षा और
अखंडता के लिए अपने प्राणों
का बलिदान दिया.
भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि


Pulwama Attack Shayari in English

Pulwama Ke Veero Ne Jo Jaan Desh Par Wari Hai,
Dushman Kee Aukat Nahi, Ye Apno Ki Gaddaree Hai.


Tumhare Shaury Ke Geet,
Karkash Shor Me Khoye Nahi,
Shaheedo Par Garv Itna Tha
Ki Der Tak Hum Roye Nahi.


Vatan Par Mohabbat Is Kadar Luta Gaye,
Mohabbat Ke Din Vatan Par Jaan Ganva Gaye.


पुलवामा अटैक शायरी

भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी,
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी.
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि


अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा है,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा है,
न भाषण से है उम्मीदें न वादों पर भरोसा है
शहीदों के बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है.


पुलवामा अटैक स्टेटस

कट गये सर हमारे तो कुछ गम नही,
सर हिमालय का हमने झुकने ना दिया.


कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,
असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये.


Pulwama Attack Shayari

पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है,
फौजी देश के लिए हर तरह का कष्ट सहते है.


कुर्बान हुए जो उनकी कुर्बानी याद करो,
उनको सब मिलकर धन्यवाद करो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles