Tea Lover Funny Jokes and Chutkule in Hindi – इस आर्टिकल में चाय पर चुटकुले, चाय लवर जोक्स, चाय जोक्स, Tea Jokes in Hindi, Chai Jokes, Chai Pe Chutkule आदि दिए हुए है. आशा करता हूँ कि ये जोक्स चाय प्रेमियों को जरूर हसायेंगे।
Tea Jokes in Hindi

पति पत्नी से – आज ऐसा चाय बनाओ जिसे पीने के बाद
मन झूम उठे और तन नाचने लगे।
पत्नी पति से – हमारे यहाँ भैस का दूध आता है… नागिन का नहीं…
Chai Jokes

कुछ लोग जिंदगी में हारने पर
भी उतना दुखी नहीं होते है
जितना दुःख…
.
.
.
चाय में बिस्कुट टूट कर
गिरने से उन्हें होता है.
चाय पर चुटकुले

चाय का कारोबार है,
हमें छोटा ना समझे साहब…
.
.
.
.
किसी दिन प्रधानमंत्री भी
बन सकते है.

कभी-कभी अनजाने में खुद से ऐसी चाय बन जाती हैं
जिसको पीकर एहसास होता है कि अगर…
.
.
.
.
शाहजहाँ पी लेता तो हाथ ही कटवा लेता
Tea Jokes

ऑनलाइन लड़का-लड़की चैट –
लड़का – मुझसे शादी करोगी?
लड़की – नहीं, मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो
.
.
लड़का – अरे मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है, अब तो कर ले!!!
ब्लॉक्ड
चाय से मेरी पहली मुलाक़ात
चाय से मेरी मुलाकात बचपन में उस वक़्त हुई जब मैं तोतली जुबान में बोलता था और धीरे-धीरे चलना पड़ता था. तब मेरे साथ साथ बहुत अन्याय हुआ. मुझे चाय दिखाकर दूध पिलाया गया. यह अत्याचार कुछ दिनों तक चला. फिर मैं घरवालों की चाल समझने लगा. फिर उन्होंने दूध में “Bourn Vita” मिलाकर मुझे बेवक़ूफ़ बनाया। खुद चाय के मजे लेते थे और मुझ मासूम को दूध पिलाते थे. मेरे हृदय में चाय के प्रति प्रेम इतना बढ़ता गया कि मैं बड़ा होकर चाय का दीवाना बन बैठा।
Jokes On Tea Lovers

आज भी मेरे कदम
वहीं रूक जाते है…
.
.
.
.
जहाँ कोई कह देता है
चाय बना रही हूँ…
पीकर जायेगा।

Funny Tea Jokes in Hindi
पति – क्यों ना आज बाहर
चाय पी जाएँ।
पत्नी– क्यों? तुम्हें क्या लगता है कि
मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूँ.
पति – नहीं, पर मैं प्लेट और कप साफ़
करते-करते तंग आ गया हूँ.
Tea Jokes on Politics | चाय की राजनीति पर जोक्स
एक बार केजरीवाल के घर पर
उद्धव ठाकरे
राज ठाकरे
राहुल गाँधी
आठवले
फडणवीस
मोदी जी
अमित शाह
आये….
घर में शक़्कर नहीं था
श्रीमती सुनीता केजरीवाल
बोली शक़्कर ले आइये।
केजरीवाल ने अपनी पत्नी से बोला
कि तू चाय बगैर शक़्कर की बना,
बाकी मैं संभाल लूँगा।
श्रीमती सुनीता केजरीवाल ने 7 कप
बगैर शक़्कर की चाय बनाई और लेकर आई…
केजरीवाल चाय लेने से पहले बोले,
दोस्तों एक कप में जानबूझकर शक़्कर नहीं डाली है.
जिसके पास वह चाय आएगी, उसके घर अगले
इतवार अपन सभी खाना खाने जाएंगे।
चाय के बाद सबको पूछा गया, कौन है वो?
सबने बोला
“शक़्कर थोड़ी ज्यादा थी”
सब लोग चले गए.
केजरीवाल श्रीमती से हँसते हुए
बोले – इस कहते है “राजनीति“
पर बात अभी पूरी नहीं हुई.
अगले इतवार सब लोग केजरीवाल के घर खाने
पर इकट्ठा हुए… !
केजरीवाल ने पूछा मेरे यहाँ कैसे?
मोदी जी बोले, हम सभी की चाय में शक़्कर ज्यादा थी,
मतलब बगैर शक़्कर वाला कप आपके पास ही होगा।
अब खाना बनवाकर खिलाईये।
“अब राजनीति पहले जैसी आसान नहीं रही… !“
Tea Jokes on Husband
शाम को चाय पीते-पीते शर्मा जी
के हाथ से अचानक चाय का
प्याला गिर गया…
.
.
शर्मा जी ने झुक के देखा प्याला
टूटा नहीं था,
तो श्रीमती जी की ओर देखते
बोले – हें हें हें… बच गया.
.
.
श्रीमती जी बोली –
बच गया नहीं… बच गए.
Green Tea Jokes in Hindi
ग्रीन टी से आपका
वजन तभी कम होगा।
.
.
.
जब आप इसकी पत्तियां
तोड़ने खुद पहाड़ पर जाओगे।
Jokes on Chai Lovers
गर्मी बढ़ने पर
जो चाय पीना छोड़ दे
वो किसी को भी
छोड़ सकता है।
.
.
.
ऐसे लोगो से दूर रहें।
इसे भी पढ़े –