Nimbu ( Lemon ) Funny Jokes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में नीम्बू पर जोक्स और नीम्बू पर चुटकुले दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
गरीब और मिडिल क्लास के लिए महँगाई हमेशा एक समस्या रही है. कभी प्याज का दाम इतना बढ़ जाता है कि आँखों में बिना काटे आंसू ला देता है. तो कभी टमाटर इतना महंगा हो जाता है. आजकल नीम्बू महंगा हो गया है. इस लेख नीम्बू पर चुटकुले दिए हुए है.
Nimbu Jokes in Hindi
ग्राहक सब्जी वाले से – नीम्बू कैसे दिये।
.
.
सब्जी वाला – नीम्बू दस रुपये का एक.
.
.
ग्राहक – रूको मैं घर से सलाद की प्लेट
लेकर आता हूँ उसमें 2 रूपये का निचोड़ देना।
नीम्बू पर चुटकुले
अभी पड़ोसन नींबू माँगने आई है
और बीबी नींबू गिन कर गई है.
.
.
.
जीवन में इसी को धर्म संकट कहते है.
नींबू जोक्स
फ्रिज में चार नींबू रखा हूँ…
.
.
.
डर लग रहा है कहीं
ED, CBI और Income Tax
की टीम घर ना आ जाएँ।
Lemon Jokes in Hindi
संता – मान लो नंदी के बीच में कोई पेड़ लगा है.
तो तुम नीम्बू कैसे तोड़ोगे।
बंता -चिड़िया बनकर
संता – तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
बंता – जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा।
अडानी की संपत्ति और
नीम्बू का रेट दोनों ही
बुलेट ट्रैन की गति से
भाग रहे है.
लेमन जोक्स इन हिंदी
एक समय था
नींबू सबको नजर लगने से बचाता था.
.
.
.
आज नींबू को किसी की नजर
लग गई है तभी तो उसकी कीमत
बढ़ती ही जा रही है.
घोर कलयुग है भैया।
Lemon Jokes
नींबू का रेट इतनी ही तेजी से
बढ़ता रहा…
.
.
.
तो वो दिन दूर नहीं
जब लोगो खुद को अमीर
दिखाने के लिए सोने का नहीं
नीम्बू का माला पहनेंगे।
नींबू पर जोक्स
भारतीय विकास
नित नये रिकॉर्ड तोड़ रहा है…
.
.
नींबू निकला
पेट्रोल-डीजल से आगे
400 रूपये किलो
.
.
.
मोदी है तो मुमकिन है…
Nimbu Jokes
नींबू की महंगाई
इसी तरह बढ़ती रही.
.
.
.
तो वो दिन दूर नहीं
जब नींबू खरीदने के
लिए लोन लेना पड़ेगा।
आशा करता हूँ यह लेख Nimbu ( Lemon ) Funny Jokes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –