LIC Bima Insurance Funny Jokes in Hindi – इस आर्टिकल में एलआईसी बीमा इन्शुरन्स पर फनी जोक्स दिए हुए है.
LIC Jokes in Hindi
किसी पुराने दोस्त का
कई सालों बाद अचानक
फ़ोन आये और बोले कि
एक छोटी सी मीटिंग है
आ जाना…
.
.
.
.
तो समझ लेना की वो
LIC Agent है या तो किसी
Netwrok Marketing Company
का एजेंट है.
LIC Jokes
कुछ युवा लड़के
सड़कों पर ऐसे मोटरसाइकिल
दौड़ाते है कि
.
.
.
मानों घर से यह दृढ़
प्रतिज्ञा करके निकले हो
कि LIC का पूरा लाभ
लेकर ही मानेंगे।
LIC Agent Jokes in Hindi
पहले मैं मेहमानों से
काफी परेशान रहता था.
.
.
फिर हमारे पर्सनल गुरू जी
ने बताया गेट पर LIC एजेंट
का बोर्ड लगवा दो…
.
.
.
अब काफी राहत है.
LIC Funny Jokes in Hindi
पति – आजकल तुम ना सिगरेट पीने से
रोकती हो, ना मुझे शराब पीने से रोकती हो…
क्या तुम्हें मुझसे प्यार हो गया है या सारी
शिकायतें खत्म हो गई है…
.
.
.
.
पत्नी – बड़े प्यार से मुस्कुराकर कहती है
नहीं नहीं… LIC वाला कल ही पति के
मरने के फायदें बताकर गया है…
Life Insurance Policy Jokes in Hindi
अगर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं कराते है
तो यह चिंता रहती है कि मरने के बाद
परिवार का क्या होगा…
.
.
अगर लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी कराते है
तो इस बात की चिंता रहती है कि ना
मरने पर पैसे बेकार चले जाएंगे।
जीवन में बड़ा कन्फ्यूजन है भाई…
Bima Jokes in Hindi
बीमा कम्पनी के एजेंट से एक आदमी पूछा –
अगर मैं अपनी धर्मपत्नी का इंश्योरेंस कराऊँ और
अगले दिन ही वह टपक जाएँ तो मुझे क्लेम
में क्या मिलेगा…
.
.
.
बीमा एजेंट ने बड़े प्यार से उत्तर दिया –
आपको जेल या फांसी मिलेगी…
एलआईसी जोक्स
किसी LIC एजेंट
के पास 10 मिनट बैठ जाओ.
तो वे यकीन दिलवा
ही देते है कि –
.
.
.
जीने से ज्यादा
मरने में फायदा है.
Mediclaim Policy Health Insurance Jokes in Hindi
एक LIC एजेंट द्वारा भेजी गई
नये साल की हार्दिक शुभकामना।
.
.
.
पिछले साल की तरह नए साल में
आपकी मेडिक्लेम पॉलिसी
के पैसे डूब जाएँ ऐसी शुभकामनाएं।
एलआईसी पर चुटकुले
घायल पतिदेव को अस्पताल में
भर्ती कराने पत्नी ले गई…
भर्ती करते वक़्त डॉक्टर ने पत्नी से पूछा –
मरीज का कोई मेडिक्लेम है? जिससे इलाज
के खर्च की चिंता आपको नहीं रेहगी।
पत्नी ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब
इलाज-विलाज, मेडिक्लेम को छोड़िये,
LIC है…
.
.
उसपर ध्यान दीजिये।
आशा करता हूँ यह लेख LIC Bima Insurance Funny Jokes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –