Self Respect Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन स्वाभिमान और आत्मसम्मान शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.
स्वाभिमान या आत्मसम्मान को अंग्रेजी में “Self Respect” कहते है. स्वाभिमान को हम ऐसे समझ सकते है कि स्वाभिमानी व्यक्ति किसी के आगे विनम्रता का गुण होने के कारण झुकता है. और जो स्वाभिमानी नहीं होगा, वो अपने स्वार्थ ( Selfishness ) के कारण झुकेगा. बहुत सारे ऐसे गुण होते है जो मिलकर एक व्यक्ति को स्वाभिमानी बनाते है. जब व्यक्ति अपने जीवन में कर्म की महत्ता को समझ जाता है. और ईमानदारी से परिश्रम (Hard Work ) करने लगता है तब स्वाभिमान का बीज अंकुरित होता है. इसे एक वृक्ष का रूप लेने में कई वर्ष लग जाते है. पर स्वाभिमान की छाँव में इंसान हमेशा सुख का ही अनुभव करेगा.
वर्तमान समय में हर व्यक्ति धन-दौलत ( Wealth ) के पीछे ही भाग रहा है और वह अपना एक उद्देश्य ( Aim ) बना लिया है कि किसी तरह से धन अर्जन करना है. कोई ईमानदारी और बेईमानी के बारे में सोचता ही नहीं है. जिसके कारण नैतिक गुणों का ह्रास हो रहा है. हमारे हृदय में ही लालच, ईर्ष्या, घृणा, द्वेष आदि का जन्म हो रहा है. ऐसे में किसी व्यक्ति के लिए स्वाभिमानी होना बड़ा ही कठिन है.
इस पोस्ट में बेहतरीन स्वाभिमान शायरी, स्वाभिमान स्टेटस, स्वाभिमान शायरी हिंदी, आत्मसम्मान शायरी, आत्मसम्मान स्टेटस, आत्मसम्मान शायरी हिंदी, Self Respect Shayari Status Quotes in Hindi and English for Boyfriend Girlfriend Wif Husband, Self Respect Shayari 2 Line, Self Respect Shayari for Girls, Self Respect Shayari, Self Respect Shayari in Hindi, Self Respect Status in Hindi, Self Respect Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Self Respect Shayari in Hindi
जो बेईमानी के रास्ते पर जाता है,
उसका स्वाभिमान मर जाता है.
Jo Beimaani Ke Raaste Par Jata Hai,
Uska Swabhimaan Mar Jata Hai.
जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है,
अपने स्वाभिमान को मारकर, खुद से लड़ना पड़ता है.
Jeevan Me Aage Badhane Ke Liye Bahut Kuchh Karna Padata Hai,
Apne Swabhimaan Ko Maarkar, Khud Se Ladana Padata Hai.
जो बुरी आदतों का दास होता है,
वो अपना स्वाभिमान जल्द ही खोता है.
Jo Buri Aadaton Ka Daas Hota Hai,
Wo Apna Swabhimaan Jald Hee Khota Hai.
Self Respect Shayari
स्वाभिमान जिसके अंदर होता है,
वह भविष्य का सिकंदर होता है.
Swabhimaan Jiske Andar Hota Hai,
Wah Bhavishay ka Sikandar Hota Hai.
स्वाभिमान तब मरता है,
जब इंसान कुछ नहीं करता है.
Swabhimaan Tab Marta Hai,
Jab Insaan Kuchh Nahi Karta Hai.
Self Respect Status in Hindi
वो अपने ही क्या जिसकी वजह से स्वाभिमान ना हो,
और वो स्वाभिमान ही क्या जिसमें अपने ना हो.
किसी के स्वाभिमान को बार-बार ठेस पहुंचाया जाएँ,
तो रिश्ता कितना भी प्यार क्यों ना हो वह टूट ही जाता है.
जो धनवान हो और जो विद्वान् हो,
जरूरी नहीं है वह स्वाभिमानी ही हो.
जीवन में खुश रहना है
तो स्वाभिमानी बने.
Self Respect Quotes in Hindi
जो लोग स्वाभिमानी होते है वो अपने इच्छित वस्तु या लक्ष्य को
अपने परिश्रम (कर्म) के द्वारा प्राप्त करते है… और वे जीवन पर्यन्त
कर्म करते रहते है.
स्वाभिमान तब तक जिन्दा रहता है,
जब तक आप किसी के आगे बेवजह हाथ नहीं फैलाते है.
आत्मसम्मान न तो उच्च कुल में जन्म लेने से प्राप्त होत है.
और न तो विरासत में मिलता है. इसे दिन-रात परिश्रम
करके हर व्यक्ति को कमाना पड़ता है.
आत्मसम्मान स्वतंत्र होता है,
इसे किसी सहारे की लालसा नहीं होती,
यह अगर कहीं ठहरता है तो
केवल प्रेम के इर्द-गिर्द ही अन्यथा वहाँ भी नहीं.
स्वाभिमान शायरी
खुद के स्वाभिमान को बचायें,
और दूसरों के स्वाभिमान को ठेस न पहुंचायें.
महंगाई की मार कब तक सहेगा कोई,
स्वाभिमान बेचकर ही कुछ पैसे कमा लेगा हर कोई.
Self Respect Status in English
Don’t Lower Your Standards for Anyone or
Anything. Self-respect is Everything.
Sometimes Its not Ego,
Its Self Respect.
Respect Yourself Enough
To Let Go of Someone Who
doesn’t See Your Worth.
Respect Yourself and
Others will Respect You.
आत्मसम्मान शायरी
हाँ हम बदलने लगे
गिरने संभलने लगे,
जब से है जाना खुद को
खुद से ही प्यार करने लगे.
दूर रहता हूँ, जिनको मेरी बातें पसंद नहीं है,
वो जान ले आत्मसम्मान है, घमंड नहीं है.
स्वाभिमान शायरी हिंदी
सफलता के बिना कैसे जिन्दगी गुजार लोगे तुम,
मैं तुम्हारा स्वाभिमान हूँ कैसे उतार दोगे तुम.
मेरे स्वाभिमान को किसी पैमाने से आँक नहीं सकते,
अगर वो बेवफ़ा हवा खरीद ले, मैं अपनी साँसे रोक लूँगा.
स्वाभिमान स्टेटस
कभी-कभी अपने स्वाभिमान के लिए अपनों को
और अपनों के लिए स्वाभिमान को भूलना पड़ता है.
किसी भी स्त्री के लिए हर रिश्तें से
बड़ा होता है उसका आत्मसम्मान.
इज्जत से मांगोगे तो जान भी दे देंगे,
अकड़ दिखाओगे तो जुबान खींच लेंगे.
- Love Yourself in Hindi | खुद से प्यार करना क्यों जरूरी है?
- हौसला पर शायरी | Hausla Shayari Status Quotes in Hindi
Self Respect Shayari Hindi
किसी को जरूरत से ज्यादा वक़्त दोगे,
तो तुम अपने आत्मसम्मान भी खो दोगे.
Kisi Ko Jaroorat Se Zayada Waqt Doge,
Toh Tum Apne Self Respect Bhi Kho Doge.
आत्मसम्मान एक छोटी सी चीज है,
जो आपको दूसरों से अलग बनाती है.
Self Respect Ek Chhoti Si Cheez Hai,
Jo Aapko Dusron Se Alag Banaati Hai.
ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समन्दर,
इज्जत से जो मिल जाये वो कतरा ही बहुत है.
Thukra Do Agar De Koi Jillat Se Samandar,
Ijjat Se Jo Mil Jaayen Wo Katra Hee Bahut Hai.
Self-respect Shayari in Hindi For Boyfriend
जब-जब आप दूसरों के आगे हाथ फैलाते है,
तब-तब अपने ही स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते है.
Jab-Jab Aap Doosron Ke Aage Hath Failate Hai,
Tab-Tab Apne Hee Swabhimaan Ko Thes Pahunchate Hai.
अपने स्वाभिमान की रक्षा वो कैसे करेंगी,
अगर देश की लड़कियाँ शिक्षित नहीं रहेंगी .
Apne Swabhiman Ki Raksha Wo Kaise Karengi,
Agar Desh Ki Ladakiyan Shikshit Nahi Rahengi.
Self Respect Shayari 2 Line
कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना हे अच्छा होता है,
Ego के लिए नहीं, Self-respect के लिए.
इज्जत के बिना मोहब्बत का कोई वजूद नहीं है,
मोहब्बत कीमती है लेकिन इज्जत अनमोल है.
गलत बात बर्दाश्त नहीं होती मुझसे,
समझ में नहीं आता है कि यह मेरा स्वाभिमान है या अभिमान.
Self Respect Status for Girlfriend
जीवन में किसी के पीछे ज्यादा नही पड़ना चाहिए,
दिल में तो आपके लिए प्यार बढ़ेगा नहीं लेकिन
आप अपने आत्मसम्मान खो देंगे.
झुकना बहुत अच्छी बात है,
नम्रता की पहचान है,
पर आत्मसम्मान खोकर झुकना
खुद को खोने जैसा है.
गिडगिडाने से ना तो इज्जत मिलती है
ना तो मोहब्बत, सिर्फ आप अपना आत्मसम्मान खो देते है.
Ego is Negative,
But Self-respect is Positive.
इसे भी पढ़े –