Jealousy Quotes in Hindi – ईर्ष्या जब हम किसी से करते है तो कभी-कभी हमें पता नहीं चलता हैं. कभी-कभी किसी व्यक्ति से ईर्ष्या या उसकी बुराई हम इसलिए करते है, क्योंकि हमें आनन्द आता हैं. उस व्यक्ति को हम अपने विचारों में बड़ा या खुद से बेहतर नहीं स्वीकार कर पाते हैं. जब तक यह सोच तक सीमित है तब तक तो ठीक हैं लेकिन जब हम उस व्यक्ति को कोई हानि या नुक्सान पहुँचाने की सोचते है तो हमारी ईर्ष्या हमें गलत रास्ते पर ले जाती हैं. इससे बचें.
Jealousy Quotes in Hindi
निंदकों को दंड देने की
जरूरत नहीं खुद ही दंडित हैं,
आप चैन से सोइए और वह
जलन के कारण सो नहीं पाता।
– हरिशंकर परसाई
सब की ईर्ष्या, द्वेष, जलन
का भाजन केवल मात्र हूँ,
फिर भी, हरि को धन्यवाद है,
मैं न दया का पात्र हूँ।
– रामधारी सिंह दिनकर
हमें इतनी फुर्सत कहाँ कि
तकदीर का लिखा देखें,
बस लोगो की जलन देख कर
समझ जाते हैं कि हमारी
तकदीर बुलंद हैं।
जिस व्यक्ति से प्रेम होता है,
उसकी बुरी बात में भी हम
अच्छाई ढूंढ लेते हैं लेकिन जिससे
हमें जलन होता है उसकी
अच्छी बात में भी बुराई ढूंढ़ लेते हैं।
किसी की उन्नति और तरक्की
तुम्हें दुखी करने लगे, मन में
जलन के भाव उत्पन्न होने लगे,
तो आपको शिक्षा की जरूरत हैं,
आपको सीखने की जरूरत हैं,
आपको मेहनत करने की जरूरत हैं,
आपको सकारात्मक सोचने की
जरूरत हैं।
ईर्ष्या पर बेहतरीन विचार
ईर्ष्या असफलता
का दूसरा नाम है,
ईर्ष्या करने से अपना ही
महत्व कम होता है।
– चाणक्य नीति
ईर्ष्या मनुष्य की
हीन भावना से
उत्पन्न होता हैं.
जो लोग आपसे जलते है
उनसे घृणा कभी न करें
क्योंकि यही वो लोग है,
जो यह जानते है कि
आप उनसे बेहतर हैं.
कुछ लोग दूसरों की
बुराई बिना वजह करते हैं
क्योंकि उन्हें ईर्ष्या करने या
दूसरों को छोटा दिखाने में
आनंद आता हैं.
पड़ोसी की तरक्की से ईर्ष्या न करें,
उससे सीख ले और उससे आगे बढ़ने
की कोशिश करें.
कौन क्या कर रहा हैं,
कैसे कर रहा हैं,
क्यों कर रहा हैं.
इन सब से आप
जितना दूर रहेंगे,
आप उतना ही खुश रहेंगे.
Family Jealous Quotes in Hindi
परिवार में कुछ लोग इसलिए
भी ईर्ष्या करते है क्योंकि कभी
कभी किसी की कही सही बात
भी किसी को कड़वी लग जाती है।
गलतफहमी, ताने सुनाना,
छोटा दिखाने की कोशिश,
व्यवहारिक अभद्रता आदि
पारिवारिक ईर्ष्या के कारण है।
एक स्त्री उस व्यक्ति से
घोर ईर्ष्या करती है जो
उसके मायके की बुराई
करता या करती है।
अशिक्षा, असुरक्षा और भेदभाव
के कारण भी परिवार में ईर्ष्या
की स्थिति बन जाती है।
स्त्री के हृदय में थोड़ी-बहुत
मात्रा में ईर्ष्या हमेशा विद्यमान
रहती है। सही अवसर पर ही
उसके दर्शन होते हैं।
Jalan Quotes in Hindi
ईर्ष्या करने से बुद्धि और
बल सब नष्ट हो जाते हैं।
ईर्ष्या करने से जिंदगी
नहीं बदलती। अच्छे कर्म
करने से बदलती है।
जिंदगी में प्रेम से बढ़कर
कोई धन नहीं और ईर्ष्या
से बड़ा कोई दुश्मन नहीं।
वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है,
लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं,
वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि
प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ।
प्रशंसा झूठी हो सकती है,
लेकिन ईर्ष्या कभी झूठी नहीं होती है।
Attitude Jealousy Quotes in Hindi
यदि हमारे विचार ईर्ष्या और
द्वेष से रहित बिल्कुल शुद्ध हो तो
संसार की कोई वस्तु हमें
नुकसान नहीं पहुंचा सकती है।
बुद्धिमान व्यक्ति मन में ईर्ष्या
का भाव आते ही उसे वही अपने
ज्ञान से मसल देता हैं जबकि
मूर्ख व्यक्ति उसे बढ़ावा देता है।
ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम
निंदा है। जो व्यक्ति ईर्ष्यालु
होता है। वह निन्दक भी होता है।
स्वयं के जीवन में अगर हम
दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते है तो वह ईर्ष्या बन
जाती है और अगर स्वीकार कर
लेते हैं तो वह प्रेरणा बन
जाती हैं।
ईर्ष्या का भाव रखने वाले
व्यक्ति सारे भौतिक सुख
पाकर भी कभी मानसिक
शांति नहीं पा सकते।
ईर्ष्या पर दोहे
राज तजना सहज है, सहज त्रिया का नेह।
मान बड़ाई ईर्ष्या, दुर्लभ तजना यह।।
देखहु रामहि नयन भरि तजि इरिषा मदु कोहु।
लखन रोषु पावकु प्रबल जानि सलभ जनि होहु॥
जलन पर सुविचार
अगर आपका मित्र आपकी
सफ़लता से ईर्ष्या करता है
तो समझ ले कि वह कभी
आपका सच्चा मित्र नहीं हो सकता.
जब आप फ़िक्र में होते है
तो आप जलते है, जब आप
बेफिक्र होते है तो दुनिया
जलती हैं.
जब आपको किसी दुसरे
व्यक्ति का सुख बर्दाश्त न हो
तो समझ लीजिये कि आप
उस व्यक्ति से ईर्ष्या करने
लगे हैं.
घमंडी इंसान के लिए
कोई ईश्वर नही हैं,
ईर्ष्यालु का कोई भी
पड़ोसी नहीं और
क्रोध के मद में डूबे
व्यक्ति का कोई मित्र
नहीं होता हैं.
जलन असुरक्षा, कमजोरी और
नकारात्मक सोच की निशानी हैं.
Jealousy Quotes in Hindi
उन लोगों के सामने
ख़ुश रहिये जो आपको
पसंद नहीं करते.
यहीं बात काफ़ी है
उन्हें जलाने के लिए.
एक समझदार व्यक्ति वहीं है,
जो दूसरों को देखकर उनकी
विशेषताओं से सीखता है.
उनसे तुलना और ईर्ष्या नहीं करता.
प्रायः समान विद्या वाले लोग
एक-दुसरे से ईर्ष्या करते हैं.
बुद्धिहीन लोग बुद्धिमानों से,
गलत मार्ग पर चलने वाली स्त्री
पवित्र स्त्री से ईर्ष्या करती हैं.
जमाना भी अजीब है दोस्तों
नाकामयाब लोगों का मज़ाक
उड़ाता है और कामयाब लोगों से
ईर्ष्या करता हैं.
Relative Jealousy Quotes in Hindi
हृदय में शंका, व्यवहार में गुरुर,
बुद्धि में जिद और बातों में ईर्ष्या
आ जाएँ, तो समझ लीजिये
रिश्तें की पराजय निश्चित है।
इसलिए सदा विनम्र बने रहें।
आदमी अपना दुःख
किसी तरह बर्दाश्त कर
लेता है लेकिन रिश्तेदारों
का सुख ईर्ष्या वश बर्दाश्त
नहीं कर पाता है।
बेहिसाब मेहनत करिये
रिश्तेदारों के ताने सुने बिना।
आपको कामयाब भी होना है
तभी तो वे ईर्ष्या कर पाएंगे।
आस-पास कामयाब लोगो
को देखकर ईर्ष्या हो रही है,
तो उनसे दूरी बनाने से कुछ
नहीं होगा बल्कि आप भी
मेहनत करके उनके जैसा
कामयाब बनिए।
ऐसे रिश्तेदारों से दूर रहे
जो झूठे दिखावे करते है।
इनसे ईर्ष्या करने की
कोई आवश्यकता नहीं है।
Love Jealousy Quotes in Hindi
हमारे प्यार की उम्र
लम्बी होनी चाहिए,
ना इसमें ईर्ष्या और
ना ही जलन होनी चाहिए।
प्यार करने वाले
को ही जलन होती है,
जब मोहब्बत तुमसे हैं
तो जलन किस से करें।
यकीन हमेशा चाहत, प्यार,
भरोसे के लिए दिलाना पड़ता है,
नफरत, गुस्सा, जलन जैसे चीजें
लोग खुद ही भांप लेते हैं।
प्यार की गहराई मापने
की इकाई ईर्ष्या से बेहतर
और क्या हो सकती हैं।
ईर्ष्या भरी जिंदगी में
थोड़ा प्यार ले लो,
आजीविका चलाने के लिए
पहले रोजगार ले लो।
Funny Jealousy Quotes in Hindi
मुझे अच्छे लगते है वो लोग
जो मुझे नफरत या जलन से देखते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा
तो नजर लग जायेगी ना मुझे।
जिनको अक्सर जलन होती है,
वे जलते रहे क्योंकि ठंड बहुत
हैं। ठंड नहीं लगेगी।
खुद की शादी हो जाने के बाद
दूसरों की शादी करवाने में
जो सुख प्राप्त होता है
उसे ही शास्त्रों में ईर्ष्या कहा गया है।
Only For Fun
Quotes on Jealousy in Hindi
हमें जो कुछ मिलता हैं,
वह हमारे कर्म का फल होता है,
कभी भी दूसरों से उसकी तुलना
करके उनसे ईर्ष्या ना करें।
क्योंकि ईर्ष्या करने से जीवन में
कभी शांति नहीं मिलती हैं।
लोभ, अहंकार, वासना और ईर्ष्या
से बचकर मनुष्य को अपने कर्म
करने चाहिए ताकि जीवन की शांति
और हृदय का सुकून नष्ट ना हो।
जो दूसरों के अवगुण देखता है,
और दूसरों को सुखी देखकर ईर्ष्या
करता है, वह भी भी सुख-शन्ति का
अनुभव नहीं कर सकता है।
किसी व्यक्ति की उपलब्धि से
ईर्ष्या करना मन की सबसे बड़ी
दुर्बलता होती है।
जब ज्ञान और अनुभव के द्वारा
मनुष्य में परिपक्वता आती है,
तो उसके हृदय में ईर्ष्या का कोई
स्थान नहीं रह जाता हैं।
Jealous Thoughts in Hindi
किसी से ईर्ष्या इतनी मत
करिये कि आप स्वयं का
ही नुकसान कर ले।
ईर्ष्या एक ऐसा अवगुण है,
जो बहुत सारे अवगुणों को
जन्म देता है। किसी से ईर्ष्या
ना करें। मन में ईर्ष्यालु भाव
आने पर ईश्वर की भक्ति में
मन को लगाएं।
अगर जीवन में कुछ छोड़ना
चाहते है तो नफरत, ईर्ष्या,
अहंकार, लोभ को छोड़ दें।
अगर जीवन में कुछ रखना
चाहते है तो प्रेम, विनम्रता,
आत्मसम्मान और रिश्तों
को रख लीजिये।
आप जितना ज्ञान की
गहराई में जाएंगे,
अहंकार, क्रोध, ईर्ष्या,
लोभ से दूर हो जाएंगे।
चील की ऊँची उड़ान से
चिड़िया ईर्ष्या नहीं करती है,
अपने उड़ान से खुश रहती है,
मनुष्य को भी तुलना करके
दुखी नहीं होना चाहिए और
ईर्ष्या भी नहीं करनी चाहिए।
Jalan Suvichar
ईर्ष्या तू ना गई
मेरे मन से,
मुझको जला रही है
मेरे जलन से।
ईश्वर की भक्ति और योग
के द्वारा ईर्ष्यालु प्रवृति से
बचा जा सकता है।
अहंकारी का कोई भगवान,
ईर्ष्यालु का कोई पड़ोसी एवं
क्रोधी का कोई मित्र इस
दुनिया में नहीं होता है।
जीवन में खुद को इतना
काम जरूर दें ताकि किसी
से ईर्ष्या करने का समय ना बचें।
मनुष्य अपने ईर्ष्यालु
प्रवृति को ज्ञान के द्वारा
नियंत्रित कर सकता है।
Irsha Quotes
जीतना है तो
किसी का हृदय जीतो,
पीना है तो
क्रोध को पी जाओ,
लेना है तो
किसी से ज्ञान लो,
कहना है तो
सत्य कहो,
फेकना है तो
ईर्ष्या को फेकों
छोड़ना है तो
मोह को छोड़ दो,
चिंता को छोड़ दो,
दिखाना है तो
दया को दिखाओ।
ईर्ष्यालु स्वभाव आपके
कद को छोटा कर देता है,
बराबरी करने का और
आगे बढ़ने का हौसला रखिये।
इसे भी पढ़े –
- Gyan Ki Baatein | ज्ञान की बातें
- Harivansh Rai Bachchan Quotes in Hindi | हरिवंश राय बच्चन के अनमोल विचार
- अच्छे विचार | Achhe Vichar
- Proud Quotes in Hindi | गर्व पर अनमोल विचार
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचार | Thoughts in Hindi for Students
- Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन के सच पर अनमोल विचार