समाजवादी पार्टी शायरी स्टेटस | Samajwadi Party Shayari Status Quotes in Hindi

Samajwadi Party Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Samajwadi Party Shayari in Hindi

राम मनोहर लोहिया का
ये समाजवादी पार्टी एक बगीचा है
जिसे मुलायम यादव ने
खून पसीने से अपने सींचा है
प्रदेश की जिम्मेदारी इसने
सिर पर अपने ढोई है
घर घर हर घर इसने महज़
खुशियाँ ही खुशियाँ बोई है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


अब सपा से खफा हो रह न सकेंगे
पाँच साल जुदाई हम सह न सकेंगे
मंहगाई सीने पर तांडव कर रही है
हम ग़रीब ऐसे जुल्म सह न सकेंगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत


सपा की सरकार में जाम पड़े
विकास का पहिया डोला था
प्रदेश के नव निर्माण के लिए
अनगिनत ख़ज़ाने खोला था
कुछ कमियां रह गयीं मग़र
पिछली बार चुनाव में
पर इस बार जीत पक्की है
बैठेगी सपा सच्चाई की नाव में ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Samajwadi Party Status in Hindi

सत्ताधारी पार्टी से आम जनता खफा है,
इनके हर उम्मीदों का नया सवेरा सपा है.
वेदप्रकाश वेदांत


जिससे कुछ अपने ही रहने लगे हैं खफा
वही है उत्तर प्रदेश के अखिलेश की सपा ।।
वेदप्रकाश वेदांत


हल्के में सपा को कभी लेना मत यारों
ये रह रहकर राजनीति में आसमान छूती है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Samajwadi Party Quotes in Hindi

इस बार सपा ही आएगी
जीत का झंडा फहराएगी
अराजक तत्वों कुछ भी कर लो
सबको अखिलेश की बातें भायेगी।।
वेदप्रकाश वेदांत


सपा समर्थक रहेंगे मस्त
विरोधी सारे होंगे पस्त
दुश्मन की यहाँ ख़ैर न होगी
जगह जगह पर लगेंगे गस्त ।।
वेदप्रकाश वेदांत


समाजवादी पार्टी को पढ़े-लिखे
युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहिए,
युवाओं को राजनीति में अवसर
देना चाहिए। इससे सपा का भविष्य
बड़ा ही उज्ज्वल होगा।
Duniyahaigol


समाजवादी पार्टी शायरी

इस बार सपा अपने बलबूते
सरकार बनाएगी जरूर
सबकी हालत खस्ती होगी
सत्ताधारी होंगे मजबूर
सपा के ही संरक्षण में
समुचित होगा विकास
असल के अच्छे दिन आयेंगे
पूरी होगी सबकी आस ।।
वेद प्रकाश वेदांत


जनता में खुशहाली थी
सपा की सरकार में
मंहगाई इतनी भी बढ़ी न थी
सबकुछ सस्ता था बाज़ार में।
अब तो जेब के सारे पैसे
डायन खाये जा रही
सत्ताधारी के दामन में
ये दाग़ लगाये जा रही ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


सपा शायरी

इस बार रोकना मुश्किल है
सपा की आंधी आएगी
गुण गोबर कर रही सत्ता को
खूँटे से छुड़ा ले जाएगी ।।
वेदप्रकश वेदांत


साफ साफ दिख रहा है
यू.पी. का आगामी इलेक्शन
इस बार महज़ जनता करेगी
सपा का ही सेलेक्शन ।।
वेदप्रकाश वेदांत


समाजवादी पार्टी पर अनमोल विचार

बीजेपी अपने आगे किसी को नहीं साटती
झूठी कसमें खाकर सबको झूठे वादे बांटती
न ही झाड़ू न पंजा न ही हाथी फिरसे आएगी
होके साइकिल पर सवार सपा लहर लाएगी ।।
वेदप्रकाश वेदांत


राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर पलना होगा
अपनी मर्यादा में रहकर राम नाम में ढ़लना होगा
पढ़ी लिखी जनता है अब निर्णय सबके हित मे लो
बनी बनाई लीक छोड़कर नई लीक पर चलना होगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles