Rabindranath Tagore Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रबीन्द्रनाथ टैगोर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
रबीन्द्रनाथ टैगोर को रबीन्द्रनाथ ठाकुर और गुरूदेव के नाम से भी जाना जाता है. आप एक महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, संगीतकार, चित्रकार और एशिया के प्रथम साहित्य नोबल पुरस्कार विजेता है. पूरे विश्व में आप एक मात्र कवि है जिनकी रचनाएं दो देशों की राष्ट्रगान है.
रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 07 मई, 1861 में हुआ. इनके पिता का नाम देवेंद्र नाथ टैगोर और माता जी का नाम शारदा देवी था. गुरूदेव ने देश और विदेश दोनों जगह शिक्षा प्राप्त की. इनका विवाह मृणालिनी देवी के साथ हुआ.
Rabindranath Tagore Shayari in Hindi

जिनकी पावन रचनाओं को सुन
हृदय में नाचता मोर है
साहित्य का माली बनकर जो सींचे
उनका नाम रबीन्द्रनाथ टैगोर है ।।
वेदप्रकाश वेदांत
आध्यात्म आपमें रचता बसता
सभ्यता की आप आवाज थे
नई चेतना और संस्कृति के
गुरुवर आप आगाज़ थे ।।
वेद प्रकाश वेदान्त
जलिया वाले बाग में
अंग्रेजों ने नर संहार किया
दुधमुंहे बच्चों पर भी
न दया आयी न विचार किया
इस बात से खफा होकर के
टैगोर ने नाईट हुड त्यागा था
मत पूछो उस दिन भारत
कितना लाचार अभागा था ।।
वेदप्रकाश वेदांत
Rabindranath Tagore Status in Hindi

खुश रहना बहुत सरल है,
लेकिन सरल होना बहुत मुश्किल है।
Rabindranath Tagore
उपदेश देना सरल है,
पर उपाय बताना कठिन।
Rabindranath Tagore
जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में कह नहीं सकता,
उसी को क्रोध अधिक आता है।
Rabindranath Tagore
Quotes on Rabindranath Tagore in Hindi

साहित्य कला और संगीत के
रबीन्द्रनाथ टैगोर जी एक
महान प्रकाश स्तम्भ हैं
ये बहुमुखी प्रतिभा का सूर्य
अपने प्रकाश के आलोक में
हर युग को अनवरत नहलाएगा ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Rabindranath Tagore Quotes in Hindi

जिस तरह घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है
उसी तरह मौन तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण के कारख़ाने हैं
और अध्यापक उन्हें बनाने वाले कारीगर हैं।
Rabindranath Tagore
जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में कह नहीं सकता,
उसी को क्रोध अधिक आता है।
Rabindranath Tagore
रबिन्द्रनाथ टैगोर शायरी

एशिया का प्रथम नोबेल
पुरस्कार आपको मिला था
देश आप पर गर्वित था
हर चेहरा खिला खिला था
कवि ही नहीं चित्रकारी और
संगीत आपमें बसता है
दर्शन और शरीर विज्ञान
आज आपकी बदौलत हँसता है ।।
वेदप्रकाश वेदांत
दुनियाँ के कोने कोने में
गुरुदेव आपका नाम है
जिह्वा पर हैं माँ सरस्वती
हृदय में पुरुषोत्तम राम हैं ।।
वेदप्रकाश वेदांत
Rabindranath Tagore Shayari

बंगाली साहित्य को अपनी
बुद्धिमत्ता से आपने सींचा है
जिज्ञासाओं को धनुष बनाकर
शब्दों का बाण आपने खींचा है
नोबेल लाकर आपने साहित्य की
फुलवारी की महक को बढ़ाया है,
आपके गीत को राष्ट्रगान बनाकर
दो देशों ने दिल में बसाया है ।।
वेदप्रकाश वेदांत
जाने कब किसको ईश्वर
दे दें अनुपम वरदान
तेरहवीं सन्तान के रूप
में आकर टैगोर बने महान ।।
वेदप्रकाश वेदांत
रबीन्द्रनाथ टैगोर शायरी इन हिंदी
हजार कवितायें और
ये गीत लिखे दुगुना
आठ-आठ कहानी कथा
और लेख लिखे तिगुना ।
जितने ही बड़े कवि थे
उतने ही बड़े चित्रकार
इनकी प्रतिभा के आगे
चित्रगुप्त भी गये हार ।।
वेदप्रकाश वेदांत
Shayari on Rabindranath Tagore in Hindi

क्रोध-अहंकार-लालच आपने दिखाई नहीं,
विद्यालय की कक्षा आपके मन को भाई नहीं,
पावन प्रकृति के आप ठहरे उपासक
बंदिशों में जीने की कला आपको आई नहीं ।।
वेदप्रकाश वेदांत
कवियों में सबसे ऊँचा मुकाम आपने पाया है
एक नहीं दो देशों ने जन गण मन को गाया है
कवि कल्पना के उड़ान का नोबेल लेकर आना
भारत के साहित्य जगत में नया सवेरा लाया है ।।
वेदप्रकाश वेदांत
रबीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार

चंद्रमा अपना प्रकाश संपूर्ण आकाश में फैलाता है
परंतु अपना कलंक अपने ही पास रखता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
यदि आप सभी त्रुटियों के लिए
दरवाजा बंद कर दोगे
तो सच अपने आप बाहर बंद हो जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता,
बल्कि स्वतंत्रता प्रदान करता है
रबीन्द्रनाथ ठाकुर
रबीन्द्रनाथ टैगोर के सुविचार

फूल एकत्रित करने के लिए ठहर मत जाओ.
आगे बढे चलो, तुम्हारे पथ में फूल
निरंतर खिलते रहेंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
आइए हम खतरों से बचने की प्रार्थना न करें
बल्कि उनका सामना करते समय निडर रहने की प्रार्थना करें।
रवीन्द्रनाथ टैगोर
ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब जाता है,
लेकिन छोटे-छोटे पुष्पों से कभी रूष्ठ नहीं होता।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
जब मैं खुद पर हँसता हूँ,
तो मेरे ऊपर से मेरा बोझ
कम हो जाता है.
रबीन्द्रनाथ ठाकुर
Rabindranath Tagore Quotes

You can’t cross the sea merely by
standing and staring at the water.
Rabindranath Tagore
Death is not extinguishing the light;
it is only putting out the lamp because
the dawn has come.
Rabindranath Tagore
Let us not pray to be sheltered from dangers but
to be fearless when facing them.
Rabindranath Tagore
Love is an endless mystery,
for it has nothing else to explain it.
Rabindranath Tagore
Don’t limit a child to your own learning,
for he was born in another time.
Rabindranath Tagore
रवीन्द्रनाथ टैगोर के शैक्षिक विचार

प्रत्येक शिशु यह संदेश लेकर आता है
कि ईश्वर अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर
जो कुछ हमारा है वो हम तक तभी पहुचता है
जब हम उसे ग्रहण करने की क्षमता विकसित करते हैं।
रबीन्द्रनाथ ठाकुर
मैंने स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है.
मैं जागा और पाया कि जीवन सेवा है.
मैंने सेवा की और पाया कि सेवा में ही आनंद है.
रबीन्द्रनाथ टैगोर
आशा करता हूँ यह लेख Rabindranath Tagore Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Rabindranath Tagore Biography in Hindi | रवीन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी
- बाल गंगाधर तिलक शायरी | Bal Gangadhar Tilak Shayari Status Quotes Hindi
- मोदी शायरी | Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi
- 15 अगस्त शायरी स्टेटस | 15 August Shayari Status Quotes in Hindi
- राहुल गाँधी शायरी स्टेटस | Rahul Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi