राहुल गाँधी शायरी स्टेटस | Rahul Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi

Rahul Gandhi Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में राहुल गाँधी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

राहुल गांधी एक भारतीय राजनेता है. इनका जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी इनके पिता है. इनकी माता श्रीमती सोनिया गाँधी जी है. राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी है. राहुल गांधी की प्रारम्भिक शिक्षा भारत में हुई. इन्होंने विदेश में रहकर भी पढ़ाई की है.

Rahul Gandhi Shayari in Hindi

Rahul Gandhi Shayari in Hindi
Rahul Gandhi Shayari in Hindi | राहुल गाँधी शायरी इन हिंदी

सत्तर साल से भारत को
गाँधी परिवार ने संभाला है
बुरा भला कहने वालों
तुम्हारा दिल ही काला है
इतना ही स्वार्थ भरा होता
तो राहुल गांधी यहाँ पर न टिकते
करते मौज विदेश में जाकर
फिर किसी मंच पर न दिखते ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


जानते नहीं हो तो जान जाओगे
राहुल ही सही हैं ये मान जाओगे
आँखों के सामने से जब पर्दा हटेगा
सारे बहरूपियों को पहचान जाओगे ।
– वेद प्रकाश वेदांत


विपक्षी सारे हारेंगे
राहुल बाजी मारेंगे
जितने भी विरोधी हैं
ठंडी में पसीना गारेंगे ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


Rahul Gandhi Status in Hindi

Rahul Gandhi Status in Hindi
Rahul Gandhi Status in Hindi | राहुल गाँधी स्टेटस इन हिंदी

राहुल गाँधी का जादू चलेगा इस बार,
जुमलेबाजी की हो जायेगी करारी हार.
वेद प्रकाश वेदांत


अबकी बार चुनाव में चलेगी ऐसी आँधी
विरोधी सारे होंगे पस्त जीतेंगे राहुल गाँधी ।
– वेद प्रकाश वेदांत


कुछ कमियां सबमें होती है,
हर कोई यहाँ संघर्ष करता है.
– कविता कुमारी


Rahul Gandhi Quotes in Hindi

सबके निगाह में राहुल गड़े हैं
फिर भी मैदान में सबसे आगे खड़े हैं
पप्पू कहकर उन्हें नीचा दिखाने वालों
तुम जैसे पैरों में उनके लाखों पड़े हैं ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


तेरी सुबह और अपनी शाम भी देखेंगे
कौन कितना किया यहाँ नाम भी देखेंगे
बस यूँ ही तुम जंग छेड़ते रहो मुझसे
मिला क्या इसका तुम्हें इनाम भी देखेंगे ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


राहुल गाँधी शायरी

राहुल गाँधी के हर बातों का
मजाक बना लेते हो खूब
पर याद रखो इस खूबी में
तुम सब खुद जाओगे डूब
धर्म-जाति के जाल में फंसकर
उलझ उलझ रह जाओगे
मानों मेरी बात कभी
ऐसा नेता न पाओगे ।।
वेद प्रकाश वेदांत


आयरन लेडी इन्दिरा के पोते
और राजीव गाँधी के लाल हैं
हँसी हँसी में कुछ भी कह लो
पर राहुल गाँधी तो कमाल हैं।।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles