बाल गंगाधर तिलक शायरी | Bal Gangadhar Tilak Shayari Status Quotes Hindi

Bal Gangadhar Tilak Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बाल गंगाधर तिलक पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

Bal Gangadhar Tilak Shayari

देश आजाद कराने की
जिनमें थी खूब ललक
उनका नाम है लोकमान्य
बाल गंगाधर तिलक ।।
वेदप्रकाश वेदांत


जन्मसिद्ध अधिकार का नारा
दुनियाँ में बहुत प्रसिद्ध हुआ
स्वतंत्रता संग्राम के शेर थे आप
इससे तो यही सिद्ध हुआ ।।
वेदप्रकाश वेदांत


लाल बाल पाल की तिकड़ी ने
अंग्रेजों की होश उड़ाई थी
नरम दल वालों से भी इनकी
जज्बातों की चली लड़ाई थी ।
वेदप्रकाश वेदांत


Bal Gangadhar Tilak Status

जिस भारतीय सभ्यता के अंग्रेज बने शोषक थे
उस सभ्यता के हमारे तिलक प्रबल पोषक थे ।।
वेद प्रकाश वेदांत


ओज प्रसाद और माधुर्य तीनों ही गुण मौजूद थे
आजादी के मंथन के तिलक ही अमृत बूँद थे ।।
वेद प्रकाश वेदांत


Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi

अंग्रेजों के घोर विरोधी थे लोकमान्य जी आप
अंग्रेज ही नहीं गाँधी भी इनके तेवर से गये कांप ।
नरम दल के नर्मियों ने शांति का खूँटा गाड़ा था
पर गरम दल के शेरों ने दुश्मन पर खूब दहाड़ा था ।।
वेदप्रकाश वेदांत


राजद्रोह के केश में
छः वर्षों की जेल हुई
सत्य अहिंसा ने चुप्पी साधी
गाँधी जी की बुद्धी फेल हुई ।।
वेदप्रकाश वेदांत


स्वराज की लोकमान्य
ने प्रबल वकालत की
क्रूर आक्रांताओं की
पस्त हालत की
भारतीय अंतःकरण के
ये परिवर्तनवादी थे
पर दुश्मन की नजरों में
ये आलिम उन्मादी थे ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


Bal Gangadhar Tilak Shayari in Hindi

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के
लोकमान्य जी थे जबर नेता
सोचो ग़र यही नरम पड़ते तो
अंग्रेजों की कौन खबर लेता !!
वेदप्रकाश वेदांत


“भारतीय अशांति के पिता”
फिरंगी आपको कहते थे
जो खुद शांति भंग करने
की सदा ताक में रहते थे ।।
वेदप्रकाश वेदांत


बाल गंगाधर तिलक शायरी

स्वतंत्रता संग्राम के नायक हैं आप
अंग्रेजों के लिए दुखदायक हैं आप
यूँ हीं नहीं ये दुनियाँ नमन करती है
दिल से नमन करने लायक हैं आप ।।
वेदप्रकाश वेदांत


महाराष्ट्र के रत्नागिरि के
थे महा प्रतापी आप
प्रकट भये कलियुग में कान्हा
फिरंगी कंस न पाये भांप ।।
वेदप्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles