Taj Mahal Shayari Status Quotes Images in Hindi – ताजमहल जिसे प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं. इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी प्रिय पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. इसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं. और एक हम हैं जो उत्तरप्रदेश में ही रहकर नहीं देख पाते हैं.
ताजमहल शायरी

प्यार तो हमे भी करना था,
पर कुछ ख़ास नहीं हुआ,
ताजमहल तो हमे भी बनाना था,
पर अफ़सोस कि लोन पास नहीं हुआ.
माना मैंने कि ताजमहल
उनके प्यार की निशानी हैं,
पर हकीकत में दोस्तों
ये हजारों मजदूरों की कुर्बानी हैं.
अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,
तुम्हारे चहेरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का
वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।
Taj Mahal Shayari
मोहब्बत हर पल बढ़ रही
तुमसे “चक्रवृद्धि ब्याज” की तरह,
तू संगमरमरी सी मुमताज बैठी है
पहलू में मेरे आगरा के “ताज” की तरह.
तुम से मिलती-जुलती मैं आवाज़ कहाँ से लाऊँगा
ताज-महल बन जाए अगर मुम्ताज़ कहाँ से लाऊँगा
साग़र आज़मी

बेवफाई को वफ़ा बना दे ऐसा बाजीगर चाहिए,
दिलों को ताजमहल बना दे ऐसा कारीगर चाहिए।
Taj Mahal Shayari in Hindi
हर एक हर्फ़ का अंदाज बदल रखा है,
आज में मैंने तेरा नाम गजल रखा है,
मैंने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया
मेरे कमरे में भी एक ताजमहल रखा है.
हजारों झोपड़ियां जलकर राख होती है,
तब जाकर एक महल बनता हैं,
आशिकों के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता
और हसीनाओं के मरने पर ‘ताजमहल‘ बनता हैं.
इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताज-महल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है
शकील बदायुनी
ताज महल फनी शायरी इन हिंदी
मरने के बाद भी डरा सकती है,
औरत चाहे तो कुछ भी करा सकती है,
आगरा का ताजमहल गवाह है कि
मरने के बाद भी एक औरत
आदमी की जेब खाली करा सकती है.
सफर लम्हा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल ना बनाईये महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिये।
Tajmahal Thoughts in Hindi
ना जाने कितना टैक्स वसूला होगा,
एक ताजमहल बनवाने के लिए,
गरीबों का शोषण करना जरूरी था
मूर्ख शहंशाह को प्यार जताने के लिए.
Taj Mahal Status in Hindi
जब प्यार किसी से होता हैं,
हर दर्द दवा बना जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती हैं,
एक शख़्स खुदा बन जाता हैं.
मोहब्बत करने वालों को दीवाना कह दिया,
प्यार में जलने वालों को परवाना कह दिया,
दफ़ना दिया मोहब्बत को पत्थरों के नीचे
लोगों ने उसे मुमताज का आशियाना कह दिया।
ताजमहल की शायरी
ताजमहल को देखकर
बोला शाहजहां का पोता,
आज हमारा भी बैंक बैलेंस होता
अगर बुड्ढा आशिक न होता।
Tajmahal Funny Shayari
बेवफा को वफ़ा सिखा दूँ,
मैं वो बाजीगर हूँ,
दिलों को ही ताजमहल बना दूँ
मैं वो जादूगर हूँ.
Taj Mahal Quotes in Hindi
निगाहें कुछ इस कदर मसरूफ रहीं,
तेरे दीदार में ऐ बेखबर,
जिंदगी काट ली आगरे में पूरी
पर ताजमहल का दीदार अधूरा छोड़ आये.
ताजमहल को दस बार देखा,
और जी ऊब गया,
तुझे हजारो बार देखा फिर भी
हर बार दिल में यही ख्वाहिश रही
काश एक बार फिर नजर भर देख लूँ.
Taj Mahal Shayari 2 Line

इक शहंशाह ने दौलत का सहारा ले कर
हम ग़रीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मज़ाक़
साहिर लुधियानवी
वो मोहब्बत नहीं इबादत रही होगी,
जो शाहजहां ने मुमताज से की होगी।
कितने हाथों ने तराशे ये हसीं ताज-महल
झाँकते हैं दर-ओ-दीवार से क्या क्या चेहरे
जमील मलिक
ताजमहल की बुनियाद में इश्क हैं,
इसलिए इसके चर्चे पूरी दुनिया में हैं.
Taj Mahal Shayari Hindi Me

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत
तो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,
बस इक पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल
अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान न देता।
इश्क ने इंसान को क्या बना दिया,
किसी को कवि तो किसी को कातिल बन दिया,
दो फूलों का बोझ न उठा सकती थी मुमताज
और शाहजहाँ ने उसपर ताजमहल बना दिया।
ताश के पत्तों से ताजमहल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समुन्दर नहीं बनता,
लड़ते रहें जिंदगी से हरपल क्योंकि
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
2 Lines Love Shayari on Taj Mahal Hindi
अगर खूब दौलत हो तो
सभी कुछ न कुछ करते हैं,
फिर ना जाने क्यों लोग
ताजमहल को इश्क़ कहते हैं.
रिश्तें राजमहल की तरह होते हैं,
सबको उनकी ख़ूबसूरती तो दिखती हैं,
पर उन्हें बनाने में लगी “मेहनत” और “वक्त”
किसी को नजर नहीं आता हैं.
सफर लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिये,
ताजमहल न बनाइये महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ़ मुमताज बनाते रहिये।
Taj Mahal Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
ताजमहल हमारे लिए बकवास हैं,
क्योंकि रोज बदलती हमारी मुमताज हैं.
ताजमहल अगर इश्क़ की निशानी है,
तो जनाब आपको क्या परेशानी हैं.
ताजमहल पर शेरो शायरी
इश्क़ की हजारों कहानियां
ताजमहल से बड़ी होती हैं,
पर हर कोई शाहजहाँ जैसा
दौलतमंद नहीं होता हैं.
वफ़ा की कसम हम बेवफ़ा ना होंगे,
मर जाएंगे पर आपसे जुदा ना होंगे,
हम भी बनाएंगे अपनी दोस्ती का महल
शरम से झुक जाएंगे ताजमहल।
ताज महल फनी शायरी इन हिंदी
ताजमहल की इमारत हर आशिक़ को
मोहब्बत की मिशाल नज़र आती हैं,
मैं किस-किस के लिए ताज बनाऊं
हर लड़की मुमताज़ नजर आती हैं.
ताजमहल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे जिन्दा ही दफ़ना देंगे।
ताजमहल स्टेटस इन हिंदी
संगमरमर से तराशा हुआ ये बदन,
ताजमहल तुम्हारे सामने फीका है।

वक्त देना अपने रिश्तों को दोस्तों,
याद रखना ताजमहल जमाने ने देखा हैं
मुमताज ने नहीं।
आप से हम दिल लगा बैठे हैं,
इश्क़ की गलियों में दिल लुटा बैठे हैं,
आपको इश्क़ हमसे है या नहीं जरूर बताना
क्योंकि अपने दिल में तुम्हारे लिए ताजमहल बना बैठे हैं.
Taj Mahal Ki Shayari Hindi Me
ताजमहल तो देख लिए,
मुमताज महल को देखा है?
आओ चलो दिखाता हूँ
मेरे गाँव में अब भी रहती हैं.
किस्से भी अजीब है जिंदगी के
वहां मोहब्बत आज भी जिन्दा है,
अब जिस्म संगमरमर में दफन हैं
और यहां हम तो जिन्दा हैं,
पर मोहब्बत सीने में दफन हैं.
ताज महल फेसबुक स्टेटस इन हिंदी
लोगो ने ताज महल का ताज देखा हैं,
मैंने उसमें इक दफ़न मुमताज़ देखा हैं.
हर दिल में एक मुमताज होती है,
हर दिल एक ताजमहल होता हैं.
इश्क़ में कोई अमीर-गरीब नहीं होता हैं,
ये अलग बात है हर इश्क़
ताजमलह जितना मशहूर नहीं होता हैं.
ताजमहल शायरी स्टेटस
इश्क़ में लिखे मेरे अल्फ़ाज़ अगर इमारत होते,
तो यक़ीन मानिये ये किसी ताजमहल से कम न होते।
किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,
आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.
क्यों वो करती खुद पर इतना नाज़ हैं,
क्या वो इस धरती की दूसरा ताज है.
Quotes on Taj Mahal in Hindi
इश्क के गलियारों में
दर्द की आवाजाही है,
दर्द छुपे ना जाने कितने
पर खूबसूरती की नुमाइश है.
इश्क़ वक्त, जाति-धर्म जैसी चीजों का मोहताज नहीं,
वरना बनता मुमताज की मौत पर ताज नहीं।
अगर ताजमहल एक सच्चे
प्यार की निशानी है,
तो दूसरी तरफउसे बनाने वाले
मजदूरों की भी उसके पीछे छुपी
एक दर्द भरी कहानी है.
ताजमहल पर शायरी

जबसे पांच सौ रूपये में
ताजमहल बिकलने लगा है,
तब से आशिकी का नया-नया
रंग दिखने लगा है.
हर कोई करता है मोहब्बत
हर कोई खता है कसम,
अगर सभी निभाते तो
आज हजारों होते ताज महल.
ताजमहल पर अनमोल विचार
रिश्तों को वक़्त चाहिए,
तोहफा नहीं,
ताजमहल दुनिया दे देखा है,
मुमताज ने नहीं।
मोहब्बत की दोनों निशानियाँ आगरा में है,
अगर इश्क़ पूरा हुआ तो ताजमहल देख लो,
अगर इश्क़ अधूरा हुआ तो पागलखाना देख लो.
मैं ख़ामोशी भरी शाम कोई
वो सुबह की चहल पहल है,
मैं तन्हा यमुना सी
वो लोगो से भरा ताजमहल है.
Tajmahal Jokes in Hindi
अगर सरकार ताजमहल के अंदर
पान और गुटखा खाने की
अनुमति दे दें.
.
.
.
.
तो कसम से ये गुटखा खाने
वाले ताजमहल को
लालकिला बना देंगे।
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – शाहजहां से भी ज्यादा।
पत्नी – मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे।
पति – मैं तो प्लॉट ले भी चूका हो,
पगली देर तो तू ही कर रही है.
Tajmahal Shayari 2 Lines
ताजमहल बनवाने की नहीं, घुमाने की करो बात
इश्क़ उतना ही करो जितनी है तुम्हारी औकात।
जब बात ताजमहल बनवाने की आएगी,
तो सच्चा प्यार भी कच्चा हो जायेगा।
हर आशिक इश्क़ में ताजमहल बना रहा है,
पर शादी के बाद रहने के लिए घर बनाने में हालत खराब है.
ताजमहल पर चुटकुले
आगरा में विदेशी ताजमहल
देखकर खुश होते है,
.
.
.
और इण्डिया वाले उनकी
लुगाई देखकर।
हजारों-लाखों मजदूरों की मेहनत, कलाकारों की चित्रकारी, सफेद संगमरमर, बहुमूल्य रत्नों से सुसज्जित ताजमहल अतिभावन लगता था. परन्तु कीमती रत्न अंग्रेज निकाल ले गए. संगमरमर अब पीले पड़ चुके हैं. कुल मिला जलाकर पहले वाले बात नहीं रहीं। ताजमहल के पास की नदी यमुना भी अब मैली हो चुकी हैं. फिर भी तारीफ़ तो करनी ही पड़ेगी।
इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन ताजमहल शायरी , ताजमहल शायरी स्टेटस , ताज महल फनी शायरी इन हिंदी , ताजमहल स्टेटस , ताजमहल स्टेटस इन हिंदी , ताज महल कोट्स , ताज महल फेसबुक स्टेटस इन हिंदी , ताज महल ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी, आगरा शायरी आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.
आशा करता हूँ यह लेख Taj Mahal Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –