अधिकार पर सुविचार | Rights Quotes Shayari Status in Hindi

Rights Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अधिकार पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है।

Rights Quotes in Hindi

संसार के सबसे बड़े अधिकार
सेवा और त्याग से मिलते हैं।
प्रेमचंद


अधिकार का मुख कितना
मादक और सारहीन है।
जयशंकर प्रसाद


अधिकारों की निश्चित सीमा होती है,
सीमा लांघने के बाद अधिकार,
अधिकार न रहकर तानाशाही में
परिवर्तित हो जाता है।
अज्ञात


अधिकार रुपी मदिरा का पान कर
कौन है जो चिरकाल तक उन्मत्त
नहीं बना रहता !!
शुक्राचार्य


नहर या सोचना पसंद करती है
कि नदियाँ केवल उसे जल देने के लिए है।
रवीन्द्रनाथ टैगोर


अधिकार पर सुविचार

सम्मान करना हर व्यक्ति को
अपना कर्तव्य समझना चाहिए,
सम्मान पाना हर व्यक्ति को
अपना अधिकार समझना चाहिए।
दुनियाहैगोल


अधिकार विनाशकारी प्लेग बीमारी
के समान है। यह जिसे छूता है उसे ही
भ्रष्ट कर देता है।
शैली


जो अधिकार सबके लिए
समान रूप से प्राप्त नहीं है,
वे अधिकार नहीं है।
लोकोक्ति


अधिकार भ्रष्ट करता है ,
पूर्ण अधिकार पूर्णरूप से।
लार्ड आक्टन


किसी व्यक्ति को धर्मार्थ
भी अधिकार प्रदान नहीं किये गए ,
जब तक अधिकार के उस पर
उत्तरदायित्व भी न लाद दिए गए हो।
जी. डब्ल्यू. जॉनसन


Rights Shayari in Hindi

कुछ भी हो सकता है लेकिन हत्या धर्म का सार नहीं,
वो भी ईश्वर की संताने है क्या उनका संसार नहीं ,
बेशक मूक हैं लेकिन उनकी आँखे सुनकर तो देखो
धर्म कहाँ कहता पशुओं को जीने का अधिकार नहीं।


सबके अधिकारों की रक्षा हो,
जनता को हर तरह की सुरक्षा हो,
हमारा देश तभी तो प्रगति करेगा
जब नेता भ्रष्टचार नहीं, अच्छा हो।


जो अपना न हुआ
उस पर कभी हक ना जताना,
और जो समझ न सके
उसे कभी अपना दुःख ना बताना।


सभी के लिए दिल में प्यार होना चाहिए,
इंसान का इंसान पर ऐतबार होना चाहिए,
गरीबों के सपने भले ही गरीबी में मर जाएँ
पर सपना पूरा करने का अधिकार होना चाहिए।


ऐ मेरे हम-नशीं चल कहीं और चल
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं
बात होती गुलों की तो सह लेते हम
अब तो कांटों पे भी हक़ हमारा नहीं
क़मर जलालवी


Rights Status in Hindi

गरीबों के अधिकार तक छीन लिए जाते है,
ये तो अपने हक का सम्मान भी नहीं पाते है।


गरीबों का भी अच्छी शिक्षा पर अधिकार है,
जो सरकार अच्छी शिक्षा ना दे पाएं उसपर धिक्कार है।


संबंधों को अधिकार की भावना से नहीं,
सहकार और प्यार की भावना से चलाएं।


जब किसी के दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
तब उसे नादानी करने का पूरा अधिकार होता हैं।


इंसान के अधिकार में कुछ नहीं है,
वक़्त ने मजबूत और कमजोर बनाया है।


Rights Thoughts in Hindi

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है
और मैं इसे लेकर रहूंगा।
बाल गंगाधर तिलक


अधिकार के लिए जब तक
पूरी कीमत ना चुकाई जायें,
तब तक यदि अधिकार मिल
भी जाएँ तो उसे गँवा बैठेंगे।
सरदार पटेल


सपने देखने का अधिकार,
पहला मौलिक अधिकार होना चाहिए।
महाश्वेता देवी


समस्या से घिरे तो ईमानदार रहें,
धन-दौलत मिल जाएँ तो सहज रहें,
अधिकार मिलने पर विनम्रता दिखाएं
और क्रोध आने पर खुद को शांत रखें
यही जीवन का प्रबंधन है।
अज्ञात


सपने देखने का अधिकार सबको है,
अगर सपने पूरे ना हो तो किस्मत को
मत कोसो बल्कि देखो तुम्हारे मेहनत
और प्रयास में कहाँ कमी रह गई।
दुनियाहैगोल


अधिकार शायरी

आदमीयत की वकालत कर रहा है आदमी,
यूँ उजालों की हिफाजत कर रहा है आदमी,
सिर्फ ये पूछा – भला क्या अर्थ है अधिकार का
वो समझ बैठे, बगावत कर रहा है आदमी।


ना हथियार से मिलता है,
ना अधिकार से मिलता है,
किसी के दिल में जगत तो
हमारे व्यवहार से मिलता है।


आपको हक है प्यार कीजिये या गुस्सा
मुझे सब कुछ स्वीकार है ,
पर आज वही अपना कहता है
मुझपर आपका क्या अधिकार है।


तुम्हारे अधकारों की रक्षा
तुम नहीं करोगे, तो कौन करेगा
भ्रष्टाचार के खिलाफ तुम नहीं बोलोगे
फिर कौन बोलेगा।


अधिकार स्टेटस

तुम कमजोर और लाचार नहीं,
अत्याचार किसी का अधिकार नहीं।


अधिकार मांगने से नहीं मिलता है,
जिम्मेदारियों को निभाने से मिलता है।


कल उन से अपना अधिकार क्या मांग लिया,
उनहोंने तो अपनी जिंदगी से ही निकाल दिया।


दुःख को मैंने सुख से कम नहीं समझा,
क्योंकि इसी की वजह से हम खुद से और
खुदा से मिल पाते है।


मेरे सारे गमों में हिस्सा मांग लिया उसने,
ना जाने ऐ कैसा अधिकार जता दिया उसने।


अपने हक के लिए कोट्स

जब भाई ही भाई का हक छीनता है,
तो वहां महाभारत जैसी लड़ाई होती है,
जब भाई अपना हक छोड़ देता है
तो भाई-भाई में राम-भरत जैसा प्रेम होता है।


अपने हक के लिए लड़ना पड़ता है,
अपनों से भी युद्ध करना पड़ता है।


शिक्षित और ईमानदार होना बहुत जरूरी है,
तभी आप अपने हक के लिए लड़ सकते है और
तभी आप दूसरों का भी हक दिलवा सकते है।


अपने हक के लिए लड़ना सीखो,
अगर लड़ नहीं सकते हो तो बोलना सीखो,
अगर बोल नहीं सकते हो
तो उनके साथ खड़े हो जाओ
जो तुम्हारे हक की लड़ाई लड़ रहे है।


हक की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब उमड़ता है जंग जीत जाने के बाद।


हक की लड़ाई पर शायरी

अपने हक की लड़ाई लड़ना
इस वक़्त की जरूरत है,
तुम अपने बाजुओं को आजमा लो
फिर देखना मेरी कितनी हिम्मत है।


गरीबों के हक की लड़ाई जारी है,
भ्रष्टाचार आज भी उस पर भारी है।


गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते
बहुत से नेता अब अमीर हो गए है,
आज तक उनको उनका हक नहीं मिला
अब वे पहले से ज्यादा गरीब हो गए है।


क्यों तुम्हें खुद के हुनर पर शक है,
वो मिलेगा जिसपर तुम्हारा हक है।


जो कुछ पाने के लिए संघर्ष करते है,
उनका ही सफलता पर अधिकार होता है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles