Minorities Rights Day Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन

Minorities Rights Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

हर देश में ऐसा होता है किसी धर्म के मानने वालों की संख्या ज्यादा होती है तो किसी धर्म को मानने वालों की संख्या कम होती है. जिस धर्म के मानने वालों की संख्या कम होती है. उन्हें अल्पसंख्यक कहा जाता है. भारत में मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी और जैन आनुयाई को अल्पसंख्यक में गिना जाता है.

प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस ( Minorities Rights Day ) के रूप में मनाया जाता है. भारत में अल्पसंख्यक आयोग और इससे जुड़ी अन्य समाज सेवी संस्थाएं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती है, जिसमें अल्पसंख्यको को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. उनके प्रति किसी प्रकार का भेदभाव न हो यह सुनिश्चित किया जाता है. उनकी शिकायतों और परेशानियों को सुना जाता है.

संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने 1992 में 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में चुना. जिसके अनुसार किसी भी देश में अल्पसंख्यक धर्म, भाषा, राष्ट्रीयता या जाति के आधार पर होंगे. अल्पसंख्यको के संस्कृति, धर्म आदि की रक्षा करना देश की सरकार और वहाँ के उससे सम्बन्धित आयोग की जिम्मेदारी होगी.

Minorities Rights Day Shayari in Hindi

अल्पसंख्यको के धर्म और संस्कृति की रक्षा,
देश की तरक्की के लिए होता है बहुत अच्छा.


देश में कोई ऐसा ना हो, जिसका कोई घर ना हो,
अल्पसंख्यक को बहुसंख्यक का कोई डर ना हो.


जरूरत पड़ने पर अल्पसंख्यक हितों के लिए क़ानून बनाएं,
आपको अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,


Minorities Rights Day Status in Hindi

कुछ स्वार्थी नेता अल्पसंख्यक होने का लाभ उठाते है,
मुझे तुम वोट दो, धर्म खतरे में है ऐसा अफवाह फैलाते है.


अशिक्षा जिनके घर में है,
वो अल्पसंख्यक डर में है.


अगर बहुसंख्यक रूढ़िवादी और कट्टर धर्म के हो,
तो अल्पसंख्यको के साथ अक्सर अन्याय हो जाता है.


Minorities Rights Day Quotes in Hindi

बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक के धर्म का सम्मान करना चाहिए,
और अल्पसंख्यक को बहुसंख्यक के धर्म का सम्मान करना चाहिए.
इससे मानवता को बल मिलता है और देश प्रगति करता है.


कुछ लोग ऐसे होते है जो अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक
को अपने राजनीतिक फायदें के लिए भड़काते रहते है.
ऐसे लोगो से सावधान रहे. क्योंकि ये किसी के सगे नही होते है.


मेरी समझ में हर कोई इंसान है,
वह अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक इसलिए
मानवता में सबको विश्वास रखना चाहिए.


Minorities Rights Day Shayari in English

Alpasankhyako Ke Dharm aur Sanskriti Ki Raksha,
Desh Ki Tarkki Ke Liye Hota Hai Bahut Achchha.


Desh Me Koi Aesa Na Ho, Jiska Koi Ghar Na Ho,
Alpasankhyak Ko Bahusankhyak Ka Koi Dar Na Ho.


Kuchh Swarthi Neta Alpasankhyak Hone Ka Labh Uthate Hai,
Mujhe Tum Vote Do, Dharm Khatare Me Hai, Aesa Afawah Failate Hai.


अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शायरी

किसी के जीवन में कोई अभाव न हो,
अल्पसंख्यक के साथ कोई भेदभाव न हो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles