टाइम मैनेजमेंट पर अनमोल विचार | Time Management Quotes in Hindi

Time Management Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में टाइम मैनेजमेंट ( समय प्रबंधन ) पर अनमोल विचार दिए हुए है.

जीवन में वहीं व्यक्ति सफल होता है जो समय का सही उपयोग करता हैं. अगर हम किसी महापुरूष या सफल व्यक्ति का उदाहरण ले तो उनके जीवन में सबसे अच्छी बात “समय प्रबन्धन ( Time Management )” ही मिलेगा. अगर आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो अपने समय की कीमत को पहचानिए. समय प्रबंधन पर दिए महापुरूषों के बेहतरीन विचारों को जरूर पढ़े.

Time Management Quotes in Hindi

Time Management Quotes in Hindi
Time Management Quotes in Hindi | टाइम मैनेजमेंट कोट्स इन हिंदी

क्या आप जिन्दगी से प्रेम करते हैं?
तो फिर समय बर्बाद न करें,
क्योंकि जिन्दगी इसी से बनी हैं.
बैंजामिन फ्रैंकलिन


अपनी प्राथमिकताओ की समीक्षा करे और
यह सवाल पूछे : हमारे समय का इस वक्त
सबसे अच्छा उपयोग क्या हैं?
– एलन लेकीन


घड़ी को न देखते रहें,
वही करें जो यह करती है.
चलते रहें.
– सेम्युअल लीवेंसन


जो लोग अपने समय का सबसे
बुरा उपयोग करते है, वहीं सबसे
पहले इसकी कमी का रोना रोते हैं.
जीन डे ला ब्रूयर


समय प्रबन्धन पर अनमोल विचार

समय प्रबन्धन पर अनमोल विचार
समय प्रबन्धन पर अनमोल विचार | Samay Prabandhan Par Anmol Vichar

अमीर बनने का मतलब है पैसा होना,
बेहद अमीर बनने का मतलब है समय होना.
– मार्गरेट बोनानो


टाइम मैनेजमेंट दरअसल बहुत से
छोटे बिज़नस मालिकों के लिए
समस्या होती हैं और इसका कारण
यह है कि उन्हें बहुत सारा काम
खुद करना पड़ता है. छोटे कामों से
लेकर बड़े कामों तक सब कुछ.
– नॉर्मन स्कैरबरो


खोई दौलत मेहनत से
दोबारा हासिल की जा सकती है,
खोया ज्ञान अध्ययन से,
खोया स्वास्थ चिकित्सा से या संयम से,
लेकिन खोया समय हमेशा-हमेशा
के लिए चला जाता हैं.
सेम्युअल स्माइल्स


गुमशुदा होने की बात करें,
तो यह समझ पाना मुश्किल है
कि वे आठ घंटे कहाँ चले जाते है,
जो आठ घंटे की नींद और आठ घंटे
की नौकरी के बाद बचते हैं.
डग लार्सन


Quotes on Time Management in Hindi

Quotes on Time Management in Hindi
Quotes on Time Management in Hindi | कोट्स ऑन टाइम मैनेजमेंट इन हिंदी

आप यह कैसे कह सकते है कि
आपके पास पर्याप्त समय नहीं है?
आपके पास एक दिन में उतने ही घंटे हैं,
जितने हेलन कलर, लुई पाश्चर, मदर टेरेसा,
लियोनार्डो द विंची, थॉमस जेफरसन और
अल्बर्ट आइन्स्टाइन के पास थे.
एच. जैकसन ब्राउन


जिन चीजों को मनुष्य खर्च कर सकता हैं,
उनमें समय सबसे मूल्यवान हैं.
थियोफ्रेस्ट्स


मूर्ख व्यक्ति जो काम अंत में करता हैं,
बुद्धिमान व्यक्ति उस काम को तत्काल कर देता हैं.
दोनों एक ही काम करते हैं, फ़र्क सिर्फ़ समय का होता हैं.
बाल्तेसर ग्रेशियन


दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है,
अब बड़े छोटों को नहीं हराएँगे,
अब तो तेज धीमों को हराएँगे.
रूपर्ट मरडॉक


Time Management Thoughts in Hindi

Time Management Thoughts in Hindi
Time Management Thoughts in Hindi | टाइम मैनेजमेंट थॉट्स इन हिंदी

सफलता का सरल सूत्र है :
सही काम करें,
सही तरीके से करें और
सही समय पर करें।
अरनॉल्ड एच. ग्लासगो


जिन लोगो के पास खाली समय होता हैं,
वे हमेशा काम करने वाले लोगों का
समय बर्बाद करेंगे.
थॉमस सोवेल


समय काटने का मतलब दरअसल यह है
कि समय हमें काट रहा हैं.
सर ओस्बर्ट सिटवेळ


समय धन से अधिक मूल्यवान है.
आप अधिक धन तो पा सकते हैं,
लेकिन अधिक समय नहीं पा सकते.
जिम रॉन


महत्वपूर्ण यह नहीं है
कि आप क्या करने जा रहे हैं.
इसके बजाय महत्वपूर्ण तो यह है कि
आप इस वक्त क्या कर रहे हैं.
नेपोलियन हिल


टाइम मैनेजमेंट पर अनमोल विचार

टाइम मैनेजमेंट पर अनमोल विचार
टाइम मैनेजमेंट पर अनमोल विचार | Time Management Par Anmol Vichar

समय आपके जीवन का सिक्का है.
यह आपके पास मौजूद इकलौता सिक्का है
और सिर्फ़ आप ही यह तय कर सकते हैं कि
इसे कैसे खर्च किया जाय. सतर्क रहें,
वरना आपके बजाय दुसरे लोग इसे खर्च कर देंगे.
कार्ल सैंडबर्ग


यदि आप समय का मूल्य नहीं जानते है
तो आपका जन्म शोहरत के लिए नहीं हुआ हैं.
मार्किस डे वॉवेनरग्यूज


हर दिन समय जो छोटे-छोटे अंतराल देता है,
उनमें बहुत कुछ किया जा सकता है,
जिन्हें अधिकाँश लोग बर्बाद कर देते हैं.
चार्ल्स कैलेब कोल्टन


अमीर लोग समय में निवेश करते हैं,
गरीब लोग धन में निवेश करते हैं.
वारेन बफ़ेट


Time Management Suvichar in Hindi

Time Management Suvichar in Hindi
Time Management Suvichar in Hindi | टाइम मैनेजमेंट सुविचार इन हिंदी

हमारे पास समय की
सबसे ज्यादा कमी होती है,
परन्तु इसी का हम सबसे
ज्यादा दुरूपयोग करते हैं.
विलियम पेन


आधुनिक मनुष्य उन चीजों को
खरीदने लायक पैसा कमाने के पीछे पागल हैं,
जिनका आनन्द वह व्यस्तता के
कारण नहीं ले सकता.
फ्रैंक ए. क्लार्क


कैलंडर से धोखा न खाएँ.
साल भर में केवल उतने ही दिन होते है,
जिनका आप उपयोग करते हैं.
एक व्यक्ति साल भर में केवल एक सप्ताह
का मूल्य प्राप्त करता हैं, जबकि दूसरा
व्यक्ति एक सप्ताह में ही पूरे साल का
मूल्य प्राप्त कर लेता हैं.
चार्ल्स रिचडर्स


हर दिन इस तरह जियें,
जैसे यह आपका आखिरी दिन हो.
मार्कस ऑरेलियस


टाइम मैनेजमेंट पर सुविचार

टाइम मैनेजमेंट पर सुविचार
टाइम मैनेजमेंट पर सुविचार | Time Management Par Suvichar

समय भी धन जैसा होता है,
यह हमारे पास जितना कम होता हैं,
हम इसका इस्तेमाल उतनी ही
ज्यादा किफायत से करते हैं.
– जॉश बिलिंग्स


जो सबसे ज्यादा जानता है,
वह बर्बाद समय के लिए सबसे
ज्यादा दुखी होता है.
दांते


समय बचाने के लिए
काम का सही समय चुनें.
– फ्रांसिस बेकन


सुबह का पहला घंटा पूरे
दिन की दिशा तय करता है.
– हेनरी वार्ड बीचर


समय प्रबंधन पर सुविचार

समय प्रबंधन पर सुविचार
समय प्रबंधन पर सुविचार | Samay Prabandhan Par Suvichar

अगर आख़िरी मिनट की डेडलाइन नहीं होती,
तो बहुत सारी चीजें कभी नहीं हो पाती.
माइकल एस. ट्रेलर


सारा समय-प्रबन्धन
योजना से शुरू होता हैं.
टॉम ग्रीनिंग


समय की रेत पर क़दमों के
निशान बैठकर नहीं बनाएं जा सकते.
कहावत


समय ही जीवन है.
अगर आप समय बर्बाद कर रहे है
तो आप अपना जीवन बर्बाद कर रहे है.
अज्ञात


Time Management Status in Hindi

Time Management Status in Hindi
Time Management Status in Hindi | टाइम मैनेजमेंट स्टेटस इन हिंदी

समय प्रबंधन करना जिसने सीख लिया,
उसने जीवन की आधी लड़ाई को जीत लिया।


समय अपना किसी को मनाने में ना गवाएं,
बल्कि समय अपना समय बनाने में लगाएं।


टाइम मैनेजमेंट है जरूरी,
हर ख्वाहिश यही करेगा पूरी।


समय का समयानुसार इस्तेमाल करने से
जिंदगी बड़ी खूबसूरत तरीके से चलती है.


Time Management Shayari in Hindi

Time Management Shayari in Hindi
Time Management Shayari in Hindi | टाइम मैनेजमेंट शायरी इन हिंदी

अपने काम से काम रखो,
यही वक़्त का सही तकाजा है,
अपना काम ही है जो हमे
आगे बढ़ने की राह दिखाता है.


जो कर सकते हो उसे तुरंत करो,
यहाँ सभी बड़े की आस लगाएं बैठे है,
जिंदगी में सही समय के इंतज़ार में
ना जाने कितने समय गवाएं बैठे है.


दुनिया के हर इंसान को
एक दिन में 24 घंटे मिलते है,
कुछ लोग चप्पल सिलते है
तो कुछ लोग इतिहास लिखते है.


काम करने के लिए
घड़ी देखने से अच्छा है,
काम पूरा करने के
बाद घड़ी को देखना।


Time Management Quotes

Being on time is a sign of
your good time management.


Time Management is
the way of success.


For Getting Free Time,
You Need to Have
More Disciplined Time.


Don’t spend major time
on minor problems.


Time Management means
Make your every moment count.


Time Management Quotes for Students in Hindi

वक़्त के कीमत की पहचान
वक्त रहते कीजिये,
क्योंकि वक़्त को बदलने में
वक़्त नहीं लगता।


जिस दिन आपका काम
आपके मूड से ज्यादा जरूरी हो जाएगा,
यकीन मानिये उस दिन आपको
सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।


जो आंतरिक रूप से शांत होकर
टाइम मैनेजमेंट सीख लिया है,
उस व्यक्ति ने जीवन में
खुशियों का रास्ता ढूढ़ लिया है.


टाइम मैनेजमेंट जो नहीं कर पाता है,
वह समय पर अपना काम नहीं कर पाता है,
फिर वही काम भविष्य में बोझ कहलाता है.


खूब पैसा कमा
पर इतना वक़्त ना गवां
कि जीने के लिए वक़्त
कहीं कम ना रह जाये
पैसा धरा रहे और
जिंदगी खत्म हो जाये।


समय प्रबंधन ( Time Management ) ज्यादातर लोगो के लिए एक बड़ी समस्या है. इसे अभ्यास के द्वारा धीरे-धीरे सीखा जा सकता है. जीवन में एक लक्ष्य का होना जरूरी है जिसके प्रति आप समर्पित होकर अपने समय का सदुपयोग करें। खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए समय दें। रिश्तों को खूबसूरत बनाने के लिए समय दें. अपने लक्ष्य को पाने के लिए समय दें. समय का कितना मूलयवान होता है अक्सर बर्बाद करने के बाद ही पता चलता है. इसलिए समय के सदुपयोग को अपनी सफलता का ब्रह्मास्त्र समझे।

मैंने ऐसा अनुभव किया है जब अपनी पसंद का काम नहीं करते है तो काम करने में मन नहीं लगता है. इससे जीवन में अरूचि और निराशा बढ़ने लगती है. निराशा बढ़ने से मानसिक तनाव बढ़ता है जिसकी वजह से आलस्य बहुत आता है. निराशा और आलस्य की वजह से लोग अपने समय का उपयोग नहीं कर पाते है. ऐसा ज्यादातर नौकरी करने वालों के साथ होता है.

आशा करता हूँ यह लेख Time Management Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles