समाज पर सुविचार | Quotes on Society in Hindi

Society Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में समाज पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Quotes on Society in Hindi

परिवार और समाज दोनों ही
बर्बाद होने लगते हैं, जब
समझदार मौन और
नासमझ बोलने लगते हैं।
अज्ञात


मानव समाज में जो कुछ भी मूल्यवान है,
वह व्यक्ति को दिए गए विकास के अवसर
पर निर्भर करता है।
अल्बर्ट आइंस्टीन


वह जो समाज में रहने में असमर्थ है,
या जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है
क्योंकि वह अपने लिए पर्याप्त है,
उसे या तो पशु या देवता होना चाहिए।
अरस्तू


किसी भी समाज की सबसे खतरनाक
रचना वह आदमी होता है जिसके
पास खोने के लिए कुछ नहीं होता।
जेम्स बाल्डविन


आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए।
मानवता एक सागर है; सागर की कुछ बूंदे गंदी हो जाएं
तो सागर गंदा नहीं होता।
महात्मा गांधी


समाज पर सुविचार

समाज का दुश्मन मध्यम वर्ग है
और जीवन का दुश्मन मध्यम आयु है।
ऑरसन वेलेस


अंधविश्वास और रूढ़िवाद पर
चलने वाला समाज खोखला और
कमजोर हो जाता है इसलिए समाज
को सत्य और तर्क पर चलना चाहिए।


देश और समाज के विकास में
सबसे बड़ा अवरोध जनसंख्या
वृद्धि है। यह समाज में व्याप्त विभिन्न
प्रकार के असंतुलनों का कारक है।


अच्छा समाज तभी बनेगा,
जब अन्याय के खिलाफ
विरोध करने लगोगे।


हर वो व्यक्ति जो जरूरत
से ज्यादा दिखावा करता है,
वो समाज के लिए घातक है.


Society Quotes in Hindi

समाज केवल एक मानसिक
अवधारणा के रूप में मौजूद है;
वास्तविक दुनिया में केवल व्यक्ति होते हैं।
ऑस्कर वाइल्ड


हर गरीब को सहायता देना
हर आदमी की पहुंच और
शक्ति से बहुत दूर है।
गरीबों की देखभाल समग्र रूप से
समाज पर निर्भर है।
बारूक स्पिनोज़ा


जिस समाज में अधिक न्याय होता है
उस समाज को कम दान की आवश्यकता होती है।
राल्फ नादेर


समाज व्यक्ति की तभी तक परवाह करता है,
जब तक वह लाभदायक है।
सिमोन डी ब्यूवोइरो


अतीत का खतरा यह था
कि पुरुष गुलाम बन गए।
भविष्य का खतरा यह है कि
पुरुष रोबोट बन सकते हैं।
एरिच फ्रॉम


Society Thoughts in Hindi

हमारे पास यह आजादी इसीलिए है,
ताकि हम उन चीजों को सुधार सके
जो सामाजिक व्यवस्था, असमानता,
भेदभाव और अन्य चीजों से भरी हैं,
जो हमारे मौलिक अधिकारों की विरोधी है ।
डॉ. भीमराव आंबेडकर


आध्यात्मिक रूप से दक्ष मनुष्य
अपने सामाजिक राष्ट्रीय उत्तरदायित्वो के
प्रति अधिक सजग होता है।अतः आध्यात्मिक
होने का अर्थ भी मानवीय दक्षता का विकास ही है।
शिक्षित सुसंस्कारी कौशल संपन्न युवा
समाज व राष्ट्र की धरोहर हैं।
स्वामी अवधेशानंद


अँधेरे को कोसने के अपेक्षा
उजाला खोजने का प्रयास करें।
सामाजिक कुरीतियां व अंधविश्वास को
त्याग कर जागरूक होकर जीने का प्रयास करें।


प्रेम का सामाजिक विज्ञान समझना हो तो,
दिमाग की राजनीति से ऊपर उठकर,
जिस्म के भूगोल से दूर रह कर के,
किसी के मन के गहरे इतिहास को पढ़ लो।


राजनीति चले न चले,
सरकार बने न बने लेकिन
सामाजिक परिर्वतन की गति
किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए।
कांशीराम


समाज पर अनमोल वचन

मुझे अपने आप को समाजवाद के
अलावा समाज की किसी विशेष व्यवस्था
से नहीं बांधना चाहिए।
नेल्सन मंडेला


समाज को हमेशा इंसानों से
थोड़ा अधिक मांगना पड़ता है,
जितना कि व्यवहार में मिलता है।
जॉर्ज ऑरवेल


अगर समाज आपको आराम से फिट बैठता है,
तो आप इसे स्वतंत्रता कहते हैं।
रॉबर्ट फ्रॉस्टो


मैंने एक ऐसे लोकतांत्रिक और स्वतंत्र समाज के
आदर्श को संजोया है जिसमें सभी व्यक्ति एक साथ
सद्भाव और समान अवसरों के साथ रहते हैं।
यह एक आदर्श है जिसके लिए मैं जीने और
हासिल करने की आशा करता हूं। लेकिन अगर
जरूरत पड़ी तो यह एक आदर्श है जिसके लिए
मैं मरने को तैयार हूं।
नेल्सन मंडेला


समाज इस धारणा पर आधारित है
कि हर कोई एक जैसा है और
कोई भी जीवित नहीं है।
ह्यूग किंग्समिल


इसे भी पढ़े –

Latest Articles