बागवानी पर सुविचार | Gardening Quotes in Hindi

Gardening Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बागवानी पर अनमोल विचार दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

बाग़बानी (Gardening) पौधों को उगाने व उनकी देखभाल करने की सम्पूर्ण क्रिया को कहते हैं। यह उद्यान विज्ञान ( Horticulture ) का भाग है और इसमें फूलों और अन्य पौधों को सजावट के लिये; जड़ वाले, पत्तेदार व फलदार पौधें और जड़ी-बूटीयाँ खाने के लिये, और अन्य पौधे रंगों, औषधियों और श्रृंगार-सामग्रियों के लिये उगाये जाते हैं.

Gardening Quotes in Hindi

बागबानी की शोभा : मिट्टी में हाथ,
धूप में सिर, प्रकृति के साथ हृदय।
बगीचे का पालन-पोषण करना न केवल शरीर,
बल्कि आत्मा को खिलाना है।
अल्फ्रेड ऑस्टिन


क्या तुम बगीचे में नहीं आओगे?
मैं चाहूंगा कि मेरे गुलाब आपको देखें।
रिचर्ड ब्रिंसले शेरिडन


यदि आपके पास एक बगीचा
और एक पुस्तकालय है,
तो आपके पास वह सब कुछ है
जो आपको चाहिए।
मार्कस टुलियस सिसरो


कभी गुलाब की बारिश नहीं होगी:
जब हम अधिक गुलाब चाहते हैं
तो हमें अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
जॉर्ज एलियट


घर के आस-पास की जमीनों पर
बच्चों को बागवानी करने देना चाहिए।
उन्हें इससे बड़ी ख़ुशी मिलती है.
पौधों को बढ़ते देखकर उनका
उत्साह भी बढ़ता है.
दुनियाहैगोल


उसकी पंखुडि़यों को तोड़कर
आप फूल की सुंदरता को इकट्ठा नहीं करते हैं।
रविंद्रनाथ टैगोर


बागवानी पर सुविचार

जब फूल खिलता है
तो मधुमक्खियां बिन बुलाए आती हैं।
रामकृष्ण


ईश्वर को खुश करने के लिए,
सुबह-सुबह बड़ी ख़ुशी से
फूलों का कत्ल करते है लोग.


प्रेम का इजहार करने के लिए
बाजार से गुलाब का फूल खरीदना
बड़ा आसान है, मैं तो आशिक उसे
मानूँगा जो गुलाब का पेड़ लगाएं
और फिर गुलाब देकर प्यार का
इजहार करें।


प्रेम जीवन का फूल है,
और अप्रत्याशित रूप से और
बिना कानून के खिलता है,
और जहां यह पाया जाता है,
वहां इसे तोड़ना चाहिए,
और इसकी अवधि के संक्षिप्त
घंटे के लिए आनंद लिया जाना चाहिए।
डी. एच. लॉरेंस


बाग़ ‘ओह, कितना ख़ूबसूरत’ गाकर और
छांव में बैठने से नहीं बनते।
रूडयार्ड किपलिंग


Gardening Thoughts in Hindi

गर्मी की चिलचिलाती धूप में
जब किसी पेड़ की छाया में शरण
लेता हूँ तो उस पेड़ को और उसे
लगाने वाले का आभार जरूर
व्यक्त करता हूँ.


आज मेरे बागों के फूल
बड़े सुगंध दे रहे है,
कहीं वो मेरे बगीचे से
होकर तो नहीं गुजरी है.


अगर फूलों की बागवानी
करोगे तो वहां से गुजरने
वाले भी उसकी ख़ुश्बू का
आनंद लेंगे।


चुस्त-तंदुरुस्त रहने के लिए,
स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है,
शहरों में घरों के आस-पास सब्जी
और फलों की बागवानी करना।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles