हॉस्पिटल पर सुविचार | Hospital Quotes in Hindi

Hospital Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हॉस्पिटल ( अस्पताल ) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता व्यक्ति को तब पड़ती है जब वह बीमार होता है या किसी शारीरिक कष्ट, चोट से पीड़ित होता है. बहुत से लोग अस्पताल (हॉस्पिटल) जाने के नाम से डर जाते है. कुछ लोगो को सुई से डर लगता है. कुछ लोगो को बेस्वाद दवा खाने का डर सताता है लेकिन सबसे ज्यादा गरीब डरता है कि अगर डॉक्टर ने कोई बड़ी बीमारी बता दी या ज्यादा पैसा खर्च हो गया तो उसके घर का बजट खराब हो जाएगा।

आज हम 21वीं सदी में जी रहे है लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में अच्छे चिकित्सक, दवा और सुविधा का अभाव है और एक गरीब इस महंगाई में बीमार हो जाएँ तो सरकारी अस्पताल के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं होता है. सरकार गरबों के इलाज के लिए कई स्कीम लाई है फिर भी वो काफी नहीं है.

Hospital Quotes in Hindi

एक अस्पताल का बिस्तर
एक खड़ी टैक्सी है जिसमें
मीटर चल रहा है।
ग्रूचो मार्क्स


चर्च पापियों का अस्पताल है,
संतों का संग्रहालय नहीं।
पॉलीन फिलिप्स


स्वास्थ्य बनाने के लिए समुदाय
की शक्ति किसी भी चिकित्सक,
क्लिनिक या अस्पताल से कहीं अधिक है।
मार्क हाइमन


जाति-धर्म-मजहब का नशा
उस वक़्त अपने आप उतर जाता है,
जब किसी को हॉस्पिटल में
खून की जरूरत होती है.


धर्म और राजनीति के चक्कर में
फंसकर आपस में लड़ाई मत करिये,
सत्ता से अच्छे सरकारी स्कूल और
अच्छे सरकारी अस्पताल की मांग करिये।


हॉस्पिटल पर सुविचार

पृथ्वी से स्वर्गलोक या नर्कलोक
के बीच जो टोल प्लाजा पड़ता है,
उसको हॉस्पिटल कहते है.


उन लोगो की नैतिकता में
जंग लग चूका है जो सड़क
पर किसी घायल को अस्पताल
ले जाने के बजाय वीडियो
बनाने लगते है।


स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक
सबको प्राइवेट पसंद है लेकिन
दामाद सबको सरकारी नौकरी
वाला ही चाहिए।


जानवरो के हॉस्पिटल में
अलग ही चक्कर है,
नाम मालिक का लिखा जाता है
बीमारी जानवर को होती है.


मंदिर में भगवान् के नाम पर
तो हर कोई दान कर देता है लेकिन
स्कूल या अस्पताल के लिये कोई
दान देता है तो मेरी नजर में उससे
बड़ा कोई दानी नही हो सकता…!!!


Hospital Thoughts in Hindi

अस्पताल एक ऐसी जगह है,
जहाँ कोई नहीं जाना चाहता है पर
मजबूरी में सबको जाना पड़ता है.


किसी ने आज पूछ लिया
ये चेहरे का रंग और गालों
की लाली कहाँ गए जनाब?
हमने भी मुस्कुरा के कह दिया
अभी अस्पताल में अपनी सेहत
सुधार रहे है.


अस्पताल जाना किसी एलियन
ग्रह पर जाने जैसा है।
क्वेंटिन ब्लेक


जिंदगी को जो लोग ज्यादा
सीरियस लेते है भगवान करे
उनकी नौकरी हॉस्पिटल में
लग जाएँ।


पहले जिंदगी घर से शुरू होती थी
और घर पर ही खत्म हो जाती थी,
अब बीमारी इतनी बढ़ गयी है कि
जिंदगी भी हॉस्पिटल से शुरू हो रही है
और खत्म भी हॉस्पिटल पर हो रही है.


Hospital Sayings in Hindi

कभी-कभी हॉस्पिटल भी
अच्छा लगने लगता है,
कुछ लोगो के चेहरों को देखना नहीं पड़ता
जिनसे आप दूर रहना चाहते हो
ऐसे कंडीशन में यह स्वर्ग सा लगता है.


हॉस्पिटल में भीड़ ज्यादा हो,
तो इन्तजार का समय काटना
बड़ा ही मुश्किल लगता है.


Quotes on Hospital in Hindi

विभिन्न दुविधाओं को दूर करने के लिए
अस्पताल एक अच्छी जगह है।
अमिनाट्टा फ़ोर्न


जब मैं ‘जान-ए-मन’ और ‘उमराव जान’ के
संगीत पर काम कर रहा था, तब मेरे पिता
अस्पताल में भर्ती थे। मुझे अस्पताल और
स्टूडियो के बीच घूमना पड़ा।
अनु मलिक


इंसान मौत से बहुत ज्यादा डरता है,
तभी तो वह थोड़ा-सा बीमार होने पर
तुरंत हॉस्पिटल पहुँच जाता हैं.


मैं यहां लोगों की पीठ पर चोट के
निशान लगाने या उन्हें अस्पताल
भेजने के लिए नहीं हूं। मैं यहां लोगों के
चेहरे पर मुस्कान लाने आया हूं।
बेले


आशा करता हूँ यह लेख Hospital Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles