Daily Routine Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दिनदर्या पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.
दिनचर्या का महत्व सबके जीवन में होता है लेकिन एक छात्र को सफल होने के लिए उसे एक निश्चित दिनचर्या के हिसाब से चलना पड़ता है. प्रतियोगिता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अगर कोई सही दिनचर्या के साथ निरंतर लक्ष्य को पाने का प्रयास करता रहेगा तो उसकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
छात्र की दिनचर्या कुछ भी लेकिन उसे पूरे दिन में पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकालना चाहिए। एक व्यवसायी की दिनचर्या कुछ भी हो लेकिन उसे अपने व्यवसाय के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकालना चाहिए। एक संयमित दिनचर्या बनाने में वर्षों लग जाते है.
Daily Routine Quotes in Hindi

दिनचर्या में एक बार स्वयं से
अवश्य वार्ता करें, अन्यथा
आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण
व्यक्ति से बात करने का
अवसर गवां देंगे।
सकारात्मक मानसिकता
और अच्छी आदतें हमारे
दिनचर्या का पथ प्रदर्शन
करती है.
अच्छी दिनचर्या बनाने के लिए
हमेशा प्रयास करते रहें क्योंकि
इसे बनाने में वर्षों लग जाते है.
पॉजिटिव रहने के लिए
अपनी दिनचर्या में व्यायाम के
साथ निरंतर ध्यान मेडिटेशन
को भी शामिल करें। क्योंकि
शारीरिक और मानसिक रूप
से स्वास्थ्य होना आवश्यक है.
कामयाबी और उम्र बढ़ने के साथ-साथ
इंसान पर काम का बोझ भी बढ़ जाता है,
अगर सही दिनचर्या ना हो तो यह काम
तनाव का रूप धारण कर लेता है.
दिनचर्या पर सुविचार

समय के साथ हमारी शर्तें बदलनी चाहिए।
आपको दैनिक दिनचर्या में शामिल करना
चाहिए कि आप हर दिन कुछ नया जरूर
सीखेंगे या पढ़ेंगे।
बदलती दिनचर्या, खानपान और
जीवन जीने के तरीकों आ रहे बदलाव
की कारण बहुत से लोग बीमार पड़ते है
और तनाव में रहते है.
जब कोई अपनी दिनचर्या में
एकाएक बदलाव करता है तो
वह कुछ दिन बाद उसे छोड़ देता है,
लेकिन जब वह अपनी दिनचर्या में
धीरे-धीरे बदलाव करता है तो
वह आदत बन जाती है.
उनके जीवन में कष्ट है,
जिनकी दिनचर्या भ्रष्ट है.
स्मार्टफोन रुपी यंत्र आपकी
दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है,
तो उससे जल्द ही दूरी बना ले.
क्योंकि समय से ज्यादा मूल्यवान
कुछ नहीं होता है.
Quotes on Daily Routine in Hindi

दिनचर्या को एक कागज पर
उतारना जितना आसान होता है,
उसे अपनी जीवन में उतारना
उतना ही मुश्किल काम होता है.
गंदगी चाहे तन में हो या मन में…
वह बीमारियों की जड़ है. इसलिए
तन और मन दोनों की गंदगी को साफ़
करना है. ज्ञान और ध्यान से मन की
गंदगी साफ़ करें और सात्विक दिनचर्या,
शुद्ध खान-पान से तन की गंदगी मिटायें।
तभी सम्पूर्ण सुख मिल पायेगा।
सकारात्मक विचारों के लिए
स्वास्थ्य दिनचर्या का होना आवश्यक है.
छात्र जब अपनी दिनचर्या में
सोने से ज्यादा समय पढ़ाई पर
देता है तो उसे सफलता जरूर
मिलती है।
मेहनती आदमी अपनी दिनचर्या
को सुसज्जित बनाता है,
Shayari on Daily Routine in Hindi

महफूज़ होकर सब करते रहते
अपनी दिनचर्या का हिसाब-किताब,
हाथों में लेकर चंद रूपयों का पैमाना
कुतरते रहते अपने ख्वाब।
अगर दिनचर्या में परिवर्तन नहीं लाओगे,
तो जीवन भर आँसू बहाओगे,
अगर परेशानियों से डरोगे और घबराओगे
तो ऐ दोस्त, जिंदगी भर पछताओगे।
दिनचर्या ना हो रही दुरूस्त
मन भी रहता है सुस्त,
कोई दिमाग से गुहार लगाए
मन को वह पटरी पर लाए
ताकि सारे काम हो पूरे
छोडूं ना मैं अपने सपने अधूरे।
Daily Routine Status in Hindi

सुबह उठते ही अपने जीवन के लक्ष्य
के साथ चलना ही एक अच्छी दिनचर्या है.
तक जाते है जब हम तेरी यादों से,
कर लेते है समझौता हम दिनचर्या से.
नींद जैसे ईद का चाँद हो,
बेचैनी जैसे कि दिनचर्या।
कहानी में तो था, मगर अब किस्सा न रहा,
अफ़सोस मैं उनकी दिनचर्या का हिस्सा न रहा.
दिनचर्या पर अनमोल वचन
प्रभाकर संग उठता हूँ,
दिवाकर संग काम पर जाता हूँ,
संध्या संग घर लौट आता हूँ,
फिर रजनी संग सो जाता हूँ
ऐसी है दिनचर्या मेरी
मैं ऐसे ही जीवन बिताता हूँ.
अव्यवस्थित दिनचर्या से ही
व्यस्तता बढ़ती है.
जब कोई व्यक्ति सो कर उठता है तो उसका दिमाग उस समय सबसे ज्यादा कार्यशील होता है इसलिए उठने के तुरंत बाद एक छात्र को पढ़ाई करनी चाहिए। छात्रों को सो कर उठने के बाद पढ़ाई करना, अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। दिनचर्या में सुबह और शाम व्यायाम या टहलना शामिल करना चाहिए।
व्यक्ति को अपनी दिनचर्या धीरे-धीरे बेहतर बनानी चाहिए। मात्र कुछ दिन के प्रयास में आप खुद में कोई बड़ा बदलाव नहीं पायेंगे इसलिए निरंतर दिनचर्या के हिसाब से चलने का प्रयास करें।
आशा करता हूँ यह लेख Daily Routine Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Power Quotes in Hindi | शक्ति पर अनमोल विचार
- Karma Quotes in Hindi | कर्म पर अनमोल विचार
- आचार्य प्रशांत के प्रेरणादायक विचार | Acharya Prashant Quotes in Hindi
- सिस्टर शिवानी के प्रेरणादायक सुविचार | BK Shivani Quotes in Hindi
- Experience Quotes in Hindi | अनुभव पर सुविचार
- भिखारी पर सुविचार | Beggars Quotes in Hindi