BK Sister Shivani Quotes Thoughts Suvichar for Inspiration and Motivation in Hindi – ब्रह्मा कुमारी शिवानी को लोग सिस्टर शिवानी ( Sister Shivani ) के नाम से भी जानते हैं. ये 2008 से टेलीविजन पर ‘अवेकिंग विथ ब्रह्मा कुमारी ( Awakening with Brahma Kumari )’ के जरिये करोड़ो लोगों को जीने की कला सिखाई हैं. इनके दिए अनमोल विचारों को जरूर पढ़े और इन्हें अपने जीवन में उतारे और इनका लाभ ले.
BK Shivani Quotes in Hindi
समस्याएँ सामने आएँगी,
चुनौतियां भी हमारे सम्मुख होंगी,
परन्तु हम उन्हें देखकर निराश होंगे
या उनका सामना करेंगे,
यह चुनाव हम पर ही निर्भर करता हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
वर्तमान समय में अधिक्तर लोग
सिर्फ़ इसलिए दुःखी और असफ़ल हैं
क्योंकि वे अपने अकल का उपयोग
करने के बजाय दूसरों की नकल करते हैं.
BK Shivani
हर समस्या के तीन समाधान है
स्वीकार करे, बदल दे या छोड़ दे अगर
स्वीकार नहीं कर सकते तो बदल दे और
अगर बदल नहीं सकते तो बेहतर है
उसे ईश्वर पर छोड़ दे.
BK Sister Shivani
तनाव एक ऐसी पीड़ा है,
जो हमें एहसास दिलाता है
कि कुछ तो है,
जिसे बदलना होगा.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
घमंड या अहंकार में आप अपना सर ऊँचा न उठायें.
याद रखिए स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सिर झुकाता हैं.
Brahmakumari Shivani
सिस्टर शिवानी के प्रेरणादायक सुविचार
कोई भी हमारे मन की पीड़ा, भय,
क्रोध या दुःख के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.
यह उनके व्यवहार के उत्तर में,
हमारी अपनी रचना है और हमारे पास
अन्य विकल्प भी है. हमारे पास
प्रसन्न बने रहने का विकल्प हैं.
BK Shivani Inspirational Quotes
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो,
तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछ
अपने आप ही बदल जाएगा।
सिस्टर शिवानी
केवल एक ही व्यक्ति
हमें बहुत अच्छी तरह
जानता है और वह हम स्वयं हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं,
लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं
जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
यदि आप किसी व्यक्ति की खुशियाँ
लिखने वाले पेन्सिल नहीं बन सकते हैं
तो एक अच्छा सा इरेजर जरूर बनिए
ताकि उनका दुःख मिटा सके.
Brahmakumari Shivani Quotes for Inspiration
BK Shivani Quotes on Karma in Hindi
दूसरों की परेशानी में आनंद ना लें.
कहीं भगवान् आपको वह गिफ्ट ना कर दें,
क्योंकि भगवान आपको वही देता हैं
जिसमें आपको आनन्द मिलता हैं.
Brahma Kumari Shivani
जब ‘i‘ को ‘we‘ से बदल दिया जाता है
तो ‘illness‘ भी ‘wellness‘ में
बदल जाता है.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
जीभ में कोई हड्डी नही होती है,
लेकिन यह एक टूटे हुए दिल के लिए
शक्ति का स्तम्भ हो सकती हैं.
इसका सावधानी से प्रयोग करें.
Sister Shivani Ke Anmol Vichar
लोगो के प्रति हमारी प्रतिक्रिया,
उनके व्यवहार के आधार पर नहीं,
बल्कि हमारे व्यक्तित्व के आधार
पर होनी चाहिए.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
दो चीजें हमारा परिचय देती है,
हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न हो,
और हमारा व्यवहार जब हमारे
पास सब कुछ हो.
BK Shivani
BK Shivani Thoughts on Relationship in Hindi
हजारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं है.
चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखें
जो तब भी आपके साथ खड़ा हो जब हजारों
आप के खिलाफ़ हो.
Sister Shivani
सम्बंधों की कुछ पांच सीढ़ियाँ है.
देखना, अच्छा लगना, चाहना, पाना
या चार बहुत सरल सीढ़ियाँ है,
सबसे कठिन पांचवी सीढ़ी है – “निभाना“.
BK Sister Shivani
सबसे अच्छा रिश्ता वो है
जिसमें कल की लड़ाई
आज के संवाद को ना रोके.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन मत करिए.
एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं.
आपका, उनका और सच.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
सम्बन्धो में कोई भी कभी गलत नहीं होता,
हर व्यक्ति अपने नजरिये से सही होता है.
हमें अपने नजरिये से साक्षी होकर,
दुसरे के नजरिये को समझना हैं, यहीं सहानुभूति है.
सिस्टर शिवानी
हमें यह चुनाव स्वयं करना होगा कि
हम हर सम्बन्ध में क्या सोचना,
महसूस करना या बनना चाहते हैं.
हमने सदैव दूसरों को प्रसन्न करने की
चेष्टा की है क्योंकि हमें लगता है कि
जब वे प्रसन्न होंगे, तो हमें भी प्रसन्नता मिलेगी.
सिस्टर शिवानी
BK Shivani Quotes on Happiness in Hindi
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर
भगवान के हस्ताक्षर है,
इन्हें अपने आंसुओं से धुलने या
क्रोध से मिटने न दें.
BK Shivani
प्रसन्नता हमारी आंतरिक रचना है
और इसे आप बाहरी सुख-सुविधा के
बिना भी पा सकते हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
प्रसन्नता भौतिक वस्तुओं
पर निर्भर नहीं हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
खुशियाँ कोई बनावटी वस्तु नहीं है,
ये आपके कर्मो से आती हैं.
सिस्टर शिवानी
BK Shivani Quotes on Life in Hindi
जिन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करों,
खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश पूरी हो जाए.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
एक बेहतरीन जीवन जीने के
लिए यह स्वीकार करना भी
जरूरी है कि सब कुछ सबको
नहीं मिल सकता।
BK Sister Shivani
अगर कुछ व्यक्ति प्रतिक्रिया दे रहे हैं,
तो उस समय हमें स्थिर रहना होगा,
आंतरिक स्थिरता एक ताकत है.
शन्ति कोई दुर्बलता नहीं एक बल हैं.
BK Shivani Anmol Vichar
जिस व्यक्ति के पास प्रेम,
स्नेह व शुद्धता जैसे भाव होंगे,
उसका आभामंडल भी वैसा ही होगा.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
तनाव हमारे भौतिक व भावात्मक स्वास्थ को
हानि पंहुचाता है इसलिए किसी भी प्रकार का
तनाव हमारे लिए हानिकारक हो सकता हैं.
BK Shivani
Brahma Kumaris Daily Thoughts in Hindi
दो हाथों से हम
दस लोगों को नहीं हरा सकते,
परन्तु दो हाथ जोड़कर हम
करोड़ो लोगों का दिल जीत सकते हैं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
जो लोग सिर्फ़ आपको जरूरत के समय
याद करते है उनके लिए काम जरूर आना चाहिए,
क्योंकि अँधेरे के समय ही रौशनी खोजी जाती हैं
और वह रौशनी आप हो.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
इतने खुश रहे कि
जब दुसरे आपको देखें
तो वो भी खुश हो जाएं.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
बदला लेकर नहीं
खुद को बदल कर देखिये.
Brahmakumari Shivani
लोग कहते हैं कि गुस्सा आने पर
दस मिनट तक गिनती करने से
गुस्सा शांत होता है, ये सब हमारी
प्रतिक्रिया को टालने के बाहरी साधन हैं.
यद्यपि, यदि हम अपने विचारों का
ध्यान रखे तो हमारे भीतर गुस्सा करने
का विचार पैदा ही नहीं होगा.
BK Shivani
सिस्टर शिवानी के अनमोल विचार
मंदिर में आरती की तेज आवाज,
मस्जिदों में नमाज और गिरिजाघरों में
प्रार्थना लोगों द्वारा सुनी जाती हैं,
परमेश्वर द्वारा नहीं. ईश्वर केवल मौन
आवाज सुनता है जो हमारे हृदय के
अन्तर्भाग से निकलती हैं.
Sister Shivani
रात को सोते समय मन को सोचना या जानकारी की
जो आख़िरी परत दी जाती हैं, वह नींद के दौरान
हमारी सोच पर अपना असर डालती है. तो हमें
दिन का अंत करने से पूर्व भी, कुछ समय विशुद्ध व
प्रसन्नतादायक जानकारी व ज्ञान को सुनने या
पढ़ने में लगाना चाहिए.
ब्रह्माकुमारी शिवानी
हमारे हर विचार के बाद एक भावना का जन्म होता है,
अगर हम बेहतर महसूस नहीं कर रहे, तो हमें थमकर
देखना होगा – हम क्या सोच रहे थे.
सिस्टर शिवानी
आत्म-सजगता का अर्थ है कि
हमें अपनी सोच, अपने विचारों को देखने के
योग्य बनना है, ताकि यह देख सकें कि
हम क्या सोच रहे हैं और सजग रह सकें
कि हम ही इन विचारों को रच रहें हैं.
Sister Shivani
सिस्टर शिवानी के सुविचार
यदि हम अपनी उपलब्धियों के लिए
मेहनत करते हुए, शन्ति, प्रेम व प्रसन्नता
जैसे मूल्यों से समझौता न करें,
तो हम हमेशा संतुष्ट रहेंगे.
Sister Shivani Thoughts
हम जितनी बार अतीत के बारें में बात करते है,
हम उसे वर्तमान में बदल रहे हैं क्योंकि
हम उन्हीं भावों को एक बार नये
सिरे से जन्म दे रहे हैं.
BK Shivani
हम सात विशेषताओं के मूर्तिमान रूप हैं –
पवित्रता, शान्ति, प्रेम, आनंद, ज्ञान, शक्ति व सत्य.
सिस्टर शिवानी
हमारे विचार, हमारे पिछले अनुभवों,
हमारे द्वारा ग्रहण की गई जानकारी
तथा सबसे अहम रूप से, हमारे विश्वास
तंत्रों के माध्यम से रचे जाते हैं.
Sister Shivani Quotes
सिस्टर शिवानी के विचार
जब हम भीतर से दुर्बल होते है
तो हर चीज का अपना प्रभाव होगा,
यहाँ तक कि छोटा सा शब्द भी हमें
बेचैन कर जाएगा क्योंकि हम अंदर से कमजोर हैं.
सिस्टर शिवानी
अगर आप अपना विजन ऊँचा रखों,
आपका सिर अपने आप ऊँचा उठा रहेगा.
BK Shivani Anmol Vichar
जो लोग हमारा भविष्य बताते है,
वे केवल हमें संभावना के बारे में
बता रहे है. यह केवल एक संभावना है,
वास्तविकता नहीं।
सिस्टर शिवानी
यदि हम सहज व प्राकृतिक भाव से शुद्ध,
शक्तिशाली व सकारात्मक विचार उत्पन्न करना चाहते हैं,
तो हमें एक नई जीवनशैली अपनानी होगी.
हमें विशुद्ध व सकारात्मक सूचना को पढ़ने व
सुनने के साथ अपने दिन का आरम्भ करना चाहिए.
BK Shivani
BK Shivani Quotes for Student in Hindi
हमें “इन-डिपेंडेंट” बनना होगा।
केवल उस पर ही डिपेंडेंट यानी निर्भर हो ,
जो भीतर है ; क्योंकि बाहरी वस्तुओं में तो
परिवर्तन आता रहता है और उसक पास
बदलने के लिए कारण भी होता है.
सिस्टर शिवानी
जब तक आप स्वयं भावात्मक रूप से
मजबूत नहीं होंगे, तब तक आप अपने
बच्चे को भी भावात्मक रूप से मजबूत
नहीं बना सकते।
सिस्टर शिवानी
लक्ष्य, दबाव, डेडलाइन और परीक्षा आदि
तो स्वाभाविक है तनाव हमारा अपना चुनाव है.
BK Shivani Inspirational Thoughts for Students in Hindi
सुबह के पहले कुछ घंटों के दौरान,
मन के पास ग्रहण करने की क्षमता बहुत
अधिक होती है. हमें उस समय, अपने द्वारा
ग्रहण की जा रही सूचना गुणवत्ता पर ध्यान
देना चाहिए। यदि हम स्वयं को नकारात्मक
विचारों के प्रभाव से बचाना चाहते है, तो हमें
सुबह के समय समाचारों से दूर रहना चाहिए।
क्योंकि सुबह-सुबह हमारे मन को विचलित
करने वाली जानकारी दे सकते है.
सिस्टर शिवानी
Quotes on BK Shivani in Hindi
हम कोई “ह्यूमन डूइंग्स” नहीं है,
जो शांति पाने के लिए काम कर रहे है,
हम “ह्यूमन बीइंग्स” है जो पूरी तरह से
शांत है और काम कर रहे है.
सिस्टर शिवानी
क्रोध कोई बल नहीं।
इस बात का लक्षण है कि
हमने स्वयं पर नियंत्रण खो दिया है.
यहाँ तक कि दिल को ठेस लगना व
द्वेष भी क्रोध के शांत रूप है,
जो सर्जक को हानि पहुँचाते है.
BK Shivani
हमें दूसरों के बदलते व्यवहार के साथ
अपने आपको बदलना नहीं चाहिए।
सिस्टर शिवानी
जो कुछ भी पुराना और साधारण है,
अब उससे बीड़ा लेते हुए, अपने भीतर
की सुंदरता को जगाने का समय आ गया है.
वह समय अभी है. समय आ गया है कि
हम लोग जागें और एक नई सोच, एक नए
नजरियें से जीवन की जिम्मेदारी लें.
सिस्टर शिवानी
BK Shivani Thoughts Images in Hindi
भगवान् ऑक्सीजन की तरह है,
जिन्हें आप देख नहीं सकते लेकिन
उनके बिना आप जीवित भी नहीं
रह सकते। – सिस्टर शिवानी
जहाँ सम्मान न हो
वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो
वह सम्बन्ध व्यर्थ है,
और जहाँ विश्वास न हो
वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है.
बीके सिस्टर शिवानी
BK Shivani Quotes on Positivity
स्वार्थी इंसान का पता उससे
नजदीकियाँ बढ़ने पर चलता है,
और निस्वार्थ इंसान का पता उससे
दूरिया बढ़ने पर चलता है.
सिस्टर शिवानी
बीता हुआ कल जीवन को
समझने का एक अच्छा मौका है,
और आने वाला कल जीवन को
जीने का एक दूसरा मौका है.
BK Sister Shivani
लोगो की निंदा से कभी भी
अपना रास्ता मत बदलना क्योंकि
सफलता शर्म से नहीं साहस से ही मिलेगी।
BK Shivani
मोह खत्म होते ही खोने का डर भी
निकला जाता है, चाहे दौलत हो,
वस्तु हो, रिश्ता हो या फिर जिंदगी।
ब्रह्माकुमारी शिवानी
BK Shivani Vichar
घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ,
क्योंकि दुनिया एक बाजार है,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओं
क्योंकि वहाँ एक परिवार है.
BK Sister Shivani
समस्या जब अपनों से हो तब
समाधान खोजना चाहिए न्याय नहीं,
न्याय में एक खुश होता है और दूसरा नाराज
जबकि समाधान में दोनों खुश होते है.
BK Shivani
प्रेम और आकर्षक में
दिन रात का फर्क है,
प्रेम व्यक्ति को उदार
और दयालु बना देता है
जबकि आकर्षक
व्यक्ति को मजबूर और
स्वार्थी बना देता है.
सिस्टर शिवानी
अच्छा सोचिये, अच्छा बोलिये
और अच्छा कीजिये क्योंकि सब
आपके पास लौटकर आता है.
BK Sister Shivani
ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी के विचार
हम जो पढ़ते, सुनते, देखते है,
वह हमारे चित्त पर बैठ जाता है,
जो चित्त पर बैठता है वह
चिंतन का हिस्सा बन जाता है.
चिंतन हमारे कर्म में आता है और
कर्म से भाग्य बन जाता है.
ध्यान से पढ़े, सुने, देखें
आपका भाग्य बन रहा है.
BK Sister Shivani
जो धन कमाते है, वह
जरूरी नहीं दुआएं कमाते है,
लेकिन जो दुआएं कमाते है,
वह क्षमता से ज्यादा धन कमाएंगे।
धन आराम देता है. दुआएँ ख़ुशी ,
सेहत और प्यारे रिश्ते देती है.
BK Shivani
अभिमान और अपमान अहंकार की निशानी है.
‘अभी’ मान – मेरी हार बात उसी वक़्त मानी जाये।
‘अप’ मान – दूसरे मुझे सम्मान दें।
इन दोनों ‘मान’ को छोड़े क्योंकि
‘स्व’ मान ( Selfrespect ) हमारा ‘स्व’भाव है.
सिस्टर शिवानी
बोल और व्यवहार सबको दिखता है,
सोच और भावना सिर्फ हमें पता है.
श्रेष्ठ भावना श्रेष्ठ भाग्य बनाती है.
बीके सिस्टर शिवानी
असली जीवन वह जीवन है जिसमें हमारे
जीवन की मानवता झलके। हमारे अंदर की
सच्चा झलके क्योंकि मानव रूप में जन्म लेना
बड़े बात नहीं है बल्कि मानव में मानवता का होना बड़ी बात है.
सिस्टर शिवानी
Brahma Kumaris Daily Thoughts in Hindi
अपने बुरे समय में भगवान और समय
दोनों पर विश्वास रखे, क्योंकि समय
कोयले को भी हीरा बना देती है और
भगवान रंक को भी राजा बना देते है.
BK Shivani
जीवन में हम कितने सही
और कितने गलत है,
ये सिर्फ परमात्मा और हमारी
अंतरात्मा जानती है.
सिस्टर शिवानी
जो इंसान दूसरों को हमेशा शक
की निगाह से देखता है वो हकीकत
में अपनी ही बुराईयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है.
BK Sister Shivani
सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ.
लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि मैं ही सत्य हूँ.
BK Sister Shivani
व्यवहार घर का शुभ कलश है
और इंसानियत घर की तिजोरी
मधुर वाणी घर की धन दौलत है
और शन्ति घर की महालक्ष्मी।
सिस्टर शिवानी
Brahma Kumaris Daily Messages in Hindi
बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म
हो जाते है क्योंकि एक सही
बोल नहीं पाता है और दूसरा
सही समझ नहीं पाता है.
सिस्टर शिवानी
बिना मांगे सलाह देना,
लेन-देन का हिसाब न रखना,
बिना कारण झूठ बोलना
और भूतकाल के सुख को याद करना,
ये सभी दुःख का कारण बनते है.
BK Sister Shivani
बिना हक़ का जब लेने का मन हो
वहाँ महाभारत की शुरूआत होती है,
और जब एप हक़ का भी छोड़ देने का
मन हो वहाँ रामायण की शुरूआत होती है.
ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी
अँधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिये,
बल्कि दीये को जलाने में समय लगाइये।
दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं, खुद को ऊँचा
उठाने में समय लगाइये।
BK Shivani
सोच अच्छी रखो,
लोग अपने आप अच्छे लगने लगेंगे,
नियत अच्छी रखो,
काम अपने आप ठीक होने लगेंगे।
सिस्टर शिवानी
Brahma Kumaris Status in Hindi
ऊंचाई पर वे ही पहुँचते है जो प्रतिशोध
की बजाय परिवर्तन की सोच रखते है.
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुने।
एक बार ईश्वर का रंग चढ़ जाएँ,
तो फिर उस पर कोई रंग नहीं चढ़ता।
BK Sister Shivani Status in Hindi
नाराज़गी को कुछ देर चुप रहकर मिटा दिया करो,
गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते है.
कर्मों का गणित बड़ा सीधा है,
कर भला हो भल और कर बुरा हो बुरा।
प्रभु के प्रति समर्पण ही
निश्चिंत जीवन का आधार है.
BK Sister Shivani Shayari in Hindi
यह तन खेत है,
मन-वचन-कर्म किसान
पाप-पुण्य दो बीज है
क्या बोना है ये तू जान.
BK Shivani Thoughts in Hindi
एक छोटे से तिनके की भी कभी निंदा ना करों
जो तुम्हारी पांवों के नीचे दब जाता है,
यदि कभी वह तिनका उड़कर आँख में आ गिरे
तो कितनी गहरी पीड़ा होती है.
BK Sister Shivani
जितना आप खुद को
समझेंगे उतना ही शांत और सहज
रहना आपके लिए सहज होगा।
सिस्टर शिवानी
अगर कोई आपकी बात नहीं समझता है,
तो आप अपनी आवाज ऊँची न करे.
बल्कि अपने समझाने का तरीका बदले।
BK Shivani
“मालिक बनकर राय दो
बालक बनकर स्वीकार करो“
मालिक अर्थात अपनेपन की भावना से राय दें,
अगर राय मानी न जाएँ ,
तो बच्चे की तरह खुश रहें।
राय देना बंद न करें लेकिन
राय हमेशा स्वीकार हो यह अपेक्षा न रखें।
BK Shivani
कोई झूठ बोले, धोखा दे, गलत व्यवहार करे,
क्या हम उनके लिए अच्छा सोच सकते हैं?
उनके व्यवहार का और हमारी सोच का
कोई connection नहीं।
वह अपने संस्कार के वश में है,
हमारी सोच तो हमारी choice है.
वह हमारी साथ गलत कर रहे है,
हम तो अपने साथ सही कर ले.
BK Shivani
BK Shivani Positive Thoughts in Hindi
जब हम अपना काम करते है,
या हम किसी के लिए कुछ करते है,
हमें सही लगता है इसलिए करते है.
हमें अच्छा लगता है इसलिए करते है.
फिर प्रशंसा की अपेक्षा क्यों रखते है?
ना मिलने पर दुखी क्यों होते है?
निंदा मिलने पर नाराज क्यों होते है ?
सिस्टर शिवानी
हम दिन में एक ही बार डाँटें
लेकिन हमारे आस-पास लोग
सारा दिन डर में रहते हैं.
और डाँट के बाद, दर्द में
उनके Negative Vibrations
सारा दिन हमें पहुँचते हैं.
लोग निश्चिन्त होकर काम करें,
यह हमारी और उनकी खुश और
सेहत के लिए जरूरी है.
सिस्टर शिवानी
BK Shivani Quotes in English
Truth does not need to be proved
Truth has the power to reveal itself.
BK Shivani
I am a Happy Soul. My Body is Healthy.
My Relationship are in Harmony.
My Work is Perfect. My Life is Beautiful.
BK Shivani
Hurt by wrong words. Bruised by failure
Overthinking is causing a headache.
For immediate relief, always carry an
Emotional First Aid Kit-
Spiritual reading and listening material.
Use it immediately when the pain begins.
It gives you the solution and the Energy to heal
your thoughts and face the situation.
BK Shivani
You are the master of your mind.
choose your feelings always.
BK Shivani
आशा करता हूँ यह लेख BK Sister Shivani Quotes Thoughts Suvichar for Inspiration and Motivation in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –