Karma Quotes Status Shayari Thoughts Vichar Suvichar in Hindi – इस आर्टिकल में कर्म पर अनमोल विचार दिए हुए है. कर्म के बिना जीवन अर्थहीन होती हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कर्म करते हुए, फल प्राप्ति की इच्छा रखनी चाहिए. कर्म ही मनुष्य को सफलता, सम्मान, यश और कीर्ति प्रदान करता हैं.
कर्म क्या है? मानव जीवन में कर्म का क्या महत्व है ? कर्म से क्या पाया जा सकता है? कर्म कैसे हो? अकर्मी की क्या गति होती है और कर्मशील की क्या गति होती है ? कर्म को लेकर महान विचारको का क्या मत है? उनके अनमोल विचारों के माध्यम से जानने का प्रयास करते है.
Karma Quotes in Hindi
कर्म करना बहुत अच्छा है,
पर वह विचारों से आता है,
इसलिए अपने मस्तिष्क को
उच्च विचारों एवं उच्चतम
आदर्शों से भर लो, उन्हें रात-दिन
अपन सामने रखो, उन्हीं में से
महान कर्मों का जन्म होगा।
महर्षि अरविन्द
विधाता के अदालत में
वकालत बड़ी न्यारी है,
खामोश रहिये कर्म कीजिये
सब का मुकदमा जारी है.
भविष्य चाहे कितना ही सुंदर हो विश्वास न करो,
भूतकाल की भी चिंता ना करो, जो कुछ करना है
उसे अपने पर और ईश्वर पर विश्वास रखकर
वर्तमान में करो.
लांगफेलो
पाप, जिस्म नहीं करता
सोच करती है और
गंगा जिस्म साफ़ करती है
सोच नहीं…!
“फलासक्ति छोड़ो और कर्म करो”,
“आशा रहित होकर कर्म करो”,
“निष्काम होकर कर्म करो”
यह गीता की वह ध्वनि है जो
भुलाई नहीं जा सकती।
जो कर्म छोड़ता है वह गिरता है.
कर्म करते हुए भी जो उसका फल
छोड़ता है वह चढ़ता है.
महात्मा गांधी
कर्म पर दोहे
काम करो नित ध्यान से, नहीं करो आराम,
कर्मशील गर तुम बनों, जग में होगा नाम.
झूठ नहीं टिकता कभी, इसका ले संज्ञान,
तेरे सच्चे कर्म से, खुश होंगे भगवान।
जीवन बीतेगा यह, कर्मों के अनुकूल,
तज मत अच्छे कर्म तू, होगी भारी भूल.
कर्म करो आसक्ति बिन, बन जाओ इंसान,
मानव का ये धर्म है, गीता का यह ज्ञान।
Karma Shayari in Hindi
किसी को गिराकर
तुम अपनी हस्ती बना रहे हो,
अपनी पहचान को देखो
कितनी सस्ती बना रहे हो.
दुनिया उसी को सलाम करती है,
अच्छे कर्म हो जिस इंसान में,
महँगे कपड़े तो पुतले भी
पहनते है शहरों की दुकान में.
कर्म पर अनमोल विचार
काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी,
काम करते हुए सोचना सतर्कता और
काम करने के बाद सोचना मूर्खता है.
दयानन्द सरस्वती
कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है,
फल में नहीं. तुम कर्मफल का कारण
मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म
करने में रखो.
श्रीमद्भागवत गीता
जिसको सुनना आ जाये,
उसको बोलने की कोई जरूरत नहीं,
क्योंकि फिर उसका कर्म
बोलता है.
कोई भी व्यक्ति किसी कार्य को
सर्वोत्तम ढंग से करना चाहता है
तो उसे अपनी सम्पूर्ण योग्यता पूरी
सामर्थ्य उसमें लगा देनी चाहिए.
स्वेट मार्डेन
कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है
जहाँ आर्डर देने की
जरूरत नहीं है,
हमें वही मिलता है
जो हमने पकाया है.
कर्म पर अनमोल वचन
जो कार्य जितनी
श्रद्धा से किया जायेगा,
उतना ही श्रेष्ठ होगा.
महात्मा बुद्ध
जो कर्म यज्ञ के लिए किये जाते हैं,
उनके अलावा हुए कर्मों से बंधन
उत्पन्न हो जाते हैं.
श्रीकृष्ण
काम करके कुछ उपार्जन करना
शर्म की बात नहीं. दूसरों का मुंह
ताकना शर्म की बात है.
प्रेमचन्द
Karma Thoughts in Hindi
किया हुआ पुरूषार्थ भाग्य का निर्माण करता है.
साक्षात ईश्वर भी पुरूषार्थहीन व्यक्ति को
कुछ देने के अधिकारी नही होते.
वेदव्यास
कर्मफल का त्याग ही
सच्चा त्याग है. यही मुक्ति है.
भगवान कृष्णा
कठोर श्रम की इच्छा एवं शक्ति
का दूसरा नाम प्रतिभा है.
मैक ऑर्थर
कर्म पर सुविचार
इस सृष्टि में हर व्यक्ति धन, प्रसिद्धि और शांति के लिए कर्म करता है. ये तीन चीजें जिसके पास हो उसे आप सफल व्यक्ति कह सकते है. इन तीनों की प्राप्ति केवल अच्छे कर्म के द्वारा ही सम्भव है. जीवन में लक्ष्य का होना आवश्यक है तभी व्यक्ति कर्म करने की प्रेरणा पाता है. कर्म ही हमे अच्छा और बुरा बनाते है.
कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है जो कठिन परिश्रम करने के बावजूद भी सफलता नहीं पाते है. ऐसे लोग अक्सर भाग्य और नसीब को दोष देते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने कर्म पर पूर्ण विश्वास रखकर इतिहास रच देते है. ऐसे महान लोगो से विश्व का इतिहास भरा पड़ा है.
मनुष्य जब असाधारण कार्य कर दिखाता है,
वह यश का कारण बन जाता हैं.
कालिदास
अपने कार्य को पूरा करो और
खरे बनकर पेट भरो.
बलवान, क्रियाशील, कर्त्यव्यपरायण,
ईमानदार और मेहनती व्यक्तियों को
ही जीवन का सर्वोच्च आनंद प्राप्त होता है.
ऋग्वेद
अपने से हो सके,
वह काम दुसरे से
नहीं करवाना चाहिए.
महात्मा गांधी
कर्म की चोट से भाग्य
को बदला जा सकता है.
Quotes on Karma in Hindi
अधूरा काम और अपराजित शत्रु
दोनों ही बुझी चिंगारी के समान है.
चाणक्य
अच्छे कामों की सिद्धि में बड़ी देर लगती हैं,
पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं होती.
प्रेमचंद
इस संसार में वही जीवित है
जिसने यश एवं कीर्ति के कर्म किये.
अज्ञात
लोगो को परिणाम से मतलब होता है,
प्रयास से नहीं और बिडंबना यह है कि
हमारे हाथ में प्रयास होता है, परिणाम नहीं।
Karmo Ka Fal Status
कर्म जीवन में आनंद देता है
और दुःखो को भूलने का साधन बनता है.
स्वामी रामतीर्थ
कर्म के दर्पण में व्यक्तित्व का
प्रतिबिंब झलकता है.
विनोबा भावे
जो सिर्फ काम की बात करते हैं
वे अवश्य सफल होते हैं.
डेल कार्नेगी
कर्म दुखो का कारण होते हैं,
लेकिन इनके बिना सुख भी नहीं मिलता.
डिजरायली
योग्यताएँ कर्म से पैदा होती है,
जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है.
सत्कर्म पर सुविचार
कर्मयोगी भाग्य का निर्माण स्वयं करते है.
कर्महीन ही भाग्य को कोसते हैं.
अज्ञात
कर्म ही धर्म का दर्शन है.
समय-समय पर पुरातन दर्शन की नये संदर्भ में
समय के अनुसार बुद्धिमत्तापूर्ण व्याख्या की
आवश्यकता होती है. बुद्धिमान व्यक्ति, पैगम्बर
और ऋषि, जनसाधारण को पुरातन दर्शन को
वर्तमान सन्दर्भ में ही अपनाने का परामर्श देते हैं.
स्वामी विवेकानंद
किया हुआ कर्म और बोया हुआ
बीज उचित समय लेता ही है.
मनुस्मृति
कर्म से आदमी ऊँचा नीचा होता है.
प्रभु सबको उसके कर्मफल से ऊँचा पद व
मान मर्यादा देते हैं.
वेद व्यास
सोच और कर्म हमेशा ऐसी रखो,
जो मुझे आता है, उसे मैं कर लूँगा
जो मुझे नहीं आता, उसे मैं सीख लूँगा।
Karma Status in Hindi
कर्म करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि
उससे पछतावा होगा या प्रसन्नता प्राप्त होगी.
भगवान बुद्ध
कर्म के द्वारा मौन रहते हुए चींटी से
अच्छा उपदेश कोई दूसरा नहीं देता.
डॉ. राधाकृष्णन
बुरा करने का विचार आये तो कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आये तो आज ही कर डालो।
काम करने वाला मरने से
कुछ घंटे पूर्व ही बूढ़ा होता है.
वृन्दावनलाल वर्मा
कर्म की मुक्ति आनन्द में
एवं आनन्द की मुक्ति कर्म में है.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर
कर्म स्टेटस
उत्तम पुरूषों की यह रीति है कि
वे किसी भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ते.
गुरू नानकदेव
आत्मा जिस कार्य को करने में सहमत न हो,
उस कार्य को करने में शीघ्रता न करो.
मुनि गणेश
गुनाह करके कहाँ छुपायेंगे हम,
ये जमीन और आसमान सब उसी का है.
इस पृथ्वी पर साधन करने से
सभी काम सफल होते हैं.
अज्ञात
Karma Quotes
इस संसार में कोई मनुष्य स्वभावतः
किसी के लिए उदार, प्रिय या दुष्ट नहीं होता।
अपने कर्म ही मनुष्य को संसार में गौरव
अथवा पतन की ओर ले जाते है.
नारायण पंडित
कार्य आरम्भ न करने से उद्देश्य सिद्ध नहीं होता,
परन्तु पुरूषार्थ करने से भी जिनके कार्य सिद्ध न हो,
वे भाग्य के मारे होते हैं.
वेदव्यास
तुम जो भी कर्म प्रेम और सेवा
की भावना से करता हो, वह तुम्हें
परमात्मा की ओर ले जाता है.
जिस कर्म में घृणा छिपी होती है,
वह परमात्मा से दूर ले जाता है.
सत्य साईं बाबा
कर्म पर शायरी
अपने अच्छे-बुरे कर्मों को
साथ ले कर जाते है लोग,
दुनिया गलत कहती है कि
खाली हाथ चले जाते है लोग.
कर्म करो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मितला है,
जितना गहरा कुआँ खोदो
उतना मीठा जल मिलता है.
Karma Dohe
जो मिला तुमको अब तक वो तेरे कर्म फल,
गर फल अच्छा चाहिए सत्कर्म कर हर पल.
सुख-शांति ही है जीवन का मर्म,
इसके लिए तुम नित करते रहो कर्म।
बिना किसी कारण यहाँ न होत कुछ भी काज,
एक भोगे वन कर्म से तो एक भोगे राज.
कर्मा कोट्स इन हिंदी
फल मनुष्य के कर्म के अधीन है,
बुद्धि कर्म के अनुसार आगे बढ़ने वाली है,
तथापि विद्वान और महात्मा लोग अच्छी
तरह विचारकर ही कोई कर्म करते है.
चाणक्य
मनुष्य के कर्म ही उसके विचारों
की सबसे अच्छी व्याख्या है.
लॉक
कर्म सदैव सुख न ला सके
परन्तु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता।
डिजरायली
कर्म ही पूजा है और
कर्तव्य-पालन भक्ति है.
सत्य साईं बाबा
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
लेकिन मंजिल तक तो कर्म ही पहुँचाता है.
Karma Suvichar
अभाग्य से हमारा धन,
नीचता से हमारा यश,
मुसीबत से हमारा जोश,
रोग से हमारा स्वास्थ्य,
मृत्यु से हमारे मित्र हमसे
छीने जा सकते है, किन्तु
हमारे कर्म मृत्यु के बाद भी
हमारा पीछा करेंगे।
कोल्टन
जहाँ देह है वह कर्म तो है ही,
उससे कोई मुक्त नहीं है.
तथापि शरीर को प्रभुमंदिर बनाकर
उसके द्वारा मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए।
महात्मा गांधी
कर्म की परिसमाप्ति ज्ञान में और
कर्म का मूल भक्ति अथवा सम्पूर्ण
आत्मसमर्पण में है.
अरविन्द घोष
जीवन में किये हुए कर्म को परिवर्तित
करने की पूर्ण असम्भाव्यता से अधिक
दुःखमय और कुछ नहीं है.
गाल्सवर्दी
ईश्वर के हाथ देने के लिए खुले है,
पाने के लिए आपको कर्म और
कोशिश करना पड़ेगा।
Karma Quotes Hindi Me
जैसे फूल और फल किसी की प्रेरणा
के बिना ही अपने समय पर वृक्षों में
लग जाते है, उसी प्रकार पहले के किये
हुए कर्म भी अपने फल-भोग के समय
का उल्लंघन नहीं करते।
वेदव्यास
कर्म ही मनुष्य के जीवन को
पवित्र और अहिंसक बनाता है.
विनोबा भावे
जो निष्काम कर्म की राह पर चलता है,
उसे उसकी परवाह कब रहती है कि
किसने उसका अहित साधन किया है.
बंकिमचंद्र
कर्मठ इहलोक-परलोक का
ध्यान कर कर्म नहीं करता,
वह तो बस क्रियारत रहता है.
भरतमुनि
कर्म पर संस्कृत में श्लोक
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥
कर्मों पर विश्वास रखो,
और महादेव पर आस्था,
मुश्किल चाहे जैसी भी हो
निकलेगा जरूर कोई रास्ता।
Karma Thoughts
कर्म का मूल्य उसके बाहरी रूप और
बाहरी फल में इतना नहीं है, जितना कि
उसके द्वारा हमारे भीतर दिव्यता की
वृद्धि होने में है.
अरविन्द
अविद्या से संसार की उत्पत्ति होती है.
संसार से घिरा जीवन विषयों में आसक्त रहता है.
विषयासक्ति के कारण कामना और कर्म का
निरंतर दबाव बना रहता है. कर्म शुभ और अशुभ
दोनों प्रकार के कर्मों का फल मिलता है.
मणिरत्नमाला
कर्मयोगी अपने लिए कुछ करता ही नहीं।
अपने लिए कुछ भी नहीं चाहता और अपना
कुछ मानता भी नहीं। इसलिए उसमें
कामनाओं का नाश सुगमता पूर्वक हो जाता है.
स्वामी विश्वासजी
कर्म करने और उसका फल पाने के बीच
लम्बा समय लगता है, जिसकी प्रतीक्षा
धैर्य पूर्वक करनी पड़ती है. बीज को वृक्ष
बनने में कुछ समय लगता है. अखाड़े में
दाखिला होते ही कोई पहलवान नहीं हो जाता।
विद्यालय में प्रवेश पाते ही कोई ज्ञानी नहीं
हो जाता। कामयाबी धैर्य से मिलती है,
कर्मक्षेत्र चाहे कोई भी हो.
स्वर्ण सूत्र
Karma Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
जो व्यक्ति छोटे-छोटे कर्मो को ईमानदारी से करता है,
वही बड़े कर्मों को भी ईमानदारी से कर सकता है.
सैमुअल
जिसके भाग्य में कुछ नहीं होता है,
उसके हाथ में सब कुछ होता है…!
कर्म वह आइना है, जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है.
अतः हमें कर्म का अहसानमंद होना चाहिए।
विनोबा भावे
कर्मशील लोग शायद ही कभी उदास रहते हो.
कर्मशीलता और उदासी दोनों साथ-साथ नहीं रहती।
बोवी
बुरे कर्म करें पड़ते, हो जाते है
अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते है.
कर्म शायरी इन हिंदी
जो व्यक्ति अपने गलत कर्मों
को समझ नहीं पाता है,
जोश में सब कुछ कर जाता है,
उसे वक़्त थप्पड़ मारकर समझाता है.
कर्म तेरे अच्छे है
तो किस्मत तेरी दासी है,
माँ-बाप की जहाँ सेवा हो
वो घर मथुरा-काशी है.
वक्त और कर्म शायरी
“दरिया” बनकर किसी को
डुबाना बड़ा ही आसान है,
“जरिया” बनकर जो दुःख से उबारे
वही ईश्वर वही भगवान है.
बेईमानी करके कमा ले
तू खूब अपने हिसाब से,
लेकिन ऊपर वाला लेगा
हिसाब अपने हिसाब से.
Quotes About Karma
कर्म का फल व्यक्ति को
उसी तरह ढूंढ लेता है,
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ो
गायों के बीच अपनी माँ
को ढूंढ लेता है.
एक कहावत है गावों में
अगर किसी के लिए कुआँ खोदोगे,
तो तुम्हें खाई मिलेगा, अर्थात
अगर आप किसी के कार्य में
अपने कर्म के द्वारा बाधा डालेंगे
तो ईश्वर आपके कार्यों को भी
पूर्ण नहीं होने देंगे।
कर्म करते हुए फल की इच्छा
करना एक सुखद अनुभव है,
जबकि बिना कर्म किये हुए फल
की इच्छा एक दुखद अनुभव है.
अच्छे कर्म पर शायरी
अच्छे कर्म कर लो
यही तुम्हारे साथ जाएगा,
पाप करने वालों को
ईश्वर से कौन बचाएगा।
अच्छे कर्मों का अच्छा फल,
बुरे कर्मों का बुरा फल मिलता है,
अपने आस-पास गौर से देखो
ईश्वर का चमत्कार दिखता है.
कर्म ही पूजा है शायरी
उसने जीवन के गूढ़ रहस्य
को आसानी से जान लिया,
जिसने अपने अच्छे कर्म को ही
ईश्वर का आदेश मान लिया।
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता,
और मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता।
अच्छे कर्म करते रहो
कर्म का कोई Menu नहीं होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे।
जब भी कोई कार्य करो तो,
उस कार्य को ऐसे करो कि
कार्य को गर्व हो कि तुमने किया है.
Motivational Karma Quotes in Hindi
केवल वही व्यक्ति सब की उपेक्षा
उत्तम रूप से करता है जो पूर्णतया
निःस्वार्थी है, जिसे न धन की लालसा है,
न कीर्ति की और न अन्य किसी वस्तु की.
स्वामी विवेका नन्द
इस धरती पर कर्म करते हुए सौ साल
तक जीने की इच्छा रखो, क्योंकि कर्म
करनेवाला ही जीने का अधिकारी है.
जो कर्मनिष्ठा छोड़कर भोगवृति रखता है,
वह मृत्यु का अधिकारी बनता है.
वेद
काम को आरम्भ करो और
अगर काम शुरू कर दिया है,
तो उसे पूरा करके ही छोड़ो।
विनोबा भावे
कर्मशील व्यक्ति के लिए
हवाएं मधु बहाती हैं, नदियों में
मधु बहता है और औषधियाँ
मधुमय हो जाती है.
ऋग्वेद
Inspirational Karma Quotes in Hindi
निष्काम कर्म ईश्वर को ऋणी
बना देता है और ईश्वर उसे सूद सहित
वापस करने के लिए बाध्य हो जाता है.
स्वामी रामतीर्थ
जैसे तेल समाप्त हो जाने से
दीपक बुझ जाता है, उसी प्रकार
कर्म के क्षीण हो जाने से दैव
नष्ट हो जाता है.
वेद व्यास
खेल में हम सदा ईमानदारी का
पल्ला पकड़कर चलते है,
पर अफ़सोस है कि कर्म में हम
इस ओर ध्यान तक नहीं देते।
रस्किन
वही कार्य सबसे अच्छे है
जिससे बहुसंख्यक लोगो को
अधिक से अधिक आनंद मिल सके.
फ्रांसिस हचिसन
Karma Shayari Status Video
20वीं सदी में लोग धन और सम्पत्ति को ज्यादा महत्व देने लगे जिसके कारण भ्रष्टाचार और बेईमानी करके धन अर्जन करने लगे. इसके परिणाम स्वरूप लोगो के जीवन में धन का अभाव नहीं रहा लेकिन मन की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का नाश हो जाता है. उन्हें समझ में नहीं आता है लेकिन वे धीरे-धीरे पतन की ओर बढ़ने लगते है. इसलिए मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए।
आशा करता हूँ यह लेख Karma Quotes Shayari Status Thoughts Vichar Suvichar in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –